शिवराम भंडारी ने अपनी माँ गुलाबी भंडारी के हाथों अपने नौवें सलून की ओपनिंग कराई
बॉलीवुड के जाने बॉलीवुड के जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम भंडारी ने अपना नौवां सलून साउथ मुंबई में खोला जिसकी ओपनिंग किसी स्टार से नहीं कराया बल्कि अपनी माँ गुलाबी भंडारी के हाथों कराया। अनुश्री और शिवराम ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। बीएमसी के पराग मुसरकर और एक्ट्रेस टीना घई इतनी बारिश के बावजूद शिवा को बधाई देने आये।
No comments:
Post a Comment