मेरी लास्ट पिक्चर चली नहीं थी, तो मेरे लिए ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फिल्म है.
फिल्म की रिलीज डेट कई बार टली ?
हमारी फिल्म काफी छोटे बजट की है, श्रद्धा ने बहुत ही उम्दा काम किया है, हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने हमें सलाह दी की इस फिल्म को भीड़ में रिलीज मत करो, इसीलिए हमने इसके लिए सही रिलीज डेट चुनी.
आपके लिए मुश्किल फिल्म थी ?
देखिये मुश्किल सिर्फ इस हिसाब से थी की एक तो सबसे कम बजट की मेरी ये फिल्म थी, दूसरा ये की पहली बार मेरी फिल्म में हीरोईनएक लीड रोल में है. उससे भी मुश्किल काम था श्रद्धा को बॉस के रूप में दिखाना.
अमिताभ बच्चन को फिल्म में मिस करेंगे?
इस फिल्म में हमने जान बूझकर ये फैसला किया था श्रद्धा के अलावा और किसी भी फेमस इंसान को
नहीं लेंगे. यही कारण है कि कास्टिंग डायरेक्टर को काफी वक्त लगा.
पहले सोनाक्षी होने वाली थी ?
सोनाक्षी के साथ हमने पहले फिल्म प्लान की थी, लेकिन स्टार्ट करने से पहले हमें लम्बी डेट्स चाहिए थी,
लेकिन वो वर्कआउट नहीं हो पाया. वो मेरी दोस्त हैं, और हम आगे भी काम करेंगे.
और किस तरह की फिल्में बनाना चाहते हैं ?
रिलीज के बाद मैं बैठूंगा, कहानियां सुनूंगा. देखता हूँ, क्या बनाऊंगा.
फ्री टाइम में क्या करते हैं ?
मैं एक प्रोफेशनल स्काई डाइवर बन चुका हूँ. साथ ही मेरे पास कुकिंग के शेफ की डिग्री है.
शादी कब करेंगे ?
अभी तो लाइन अप नहीं है .
अंडरवर्ल्ड से कॉल आयी ?
नहीं, मुझे ऐसी कोई भी कॉल नहीं आयी. शूटआउट और एक अजनबी के बाद शायद उन्हें लगता हो कि हम
बढ़िया फिल्म ही बनाएंगे.
हसीना जी से मिलना हुआ ?
बहुत ही बेहतरीन पर्सनालिटी थी, घूरती रहती थी, खुलकर बातें भी करती रहती थी. उनकी कई चीजें फिल्म में श्रद्धा ने पहनी है.
सिद्धांत को दाऊद के किरदार में फिट किया ?
हाँ उनके लिए भी हमने काफी रिसर्च किया और एक चॉल में रहने वाला इंसान इतना बड़ा नाम कैसे बन जाता है, वो पूरी कहानी भी दर्शाने की कोशिश की गयी है, दाऊद की वजह से उसके परिवार को क्या क्या भुगतना
पड़ता है, ये भी हमने दिखाया है.
No comments:
Post a Comment