१९६६
में आयी थी फिल्म लव इन टोकियो , आशा पारेख और जॉय मुखर्जी की यह फिल्म काफी हिट थी.
इस फिल्म के सायोनारा और मुझे तुम मिल गये हमदम आज भी लोकप्रिय हैं। अब इसी नाम से एक फिल्म बना रहे हैं इम्तियाज़ अली
,जापान और भारत के सहयोग से बनने वाली इस फिल्म की सारी शूटिंग जापान में ही होगी लेकिन यह नयी फिल्म लव इन टोकियो पुरानी फिल्म
का रिमेक नही होगी। इम्तियाज़ अली की फिल्म तमाशा के कुछ सीन भी जापान में शूट हुए थे
तभी उन्हें जापान इतना अच्छा लगा कि उस देश की राजधानी के नाम से अब पूरी फिल्म बना
रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
No comments:
Post a Comment