हिंदी फिल्म --- रईस
रिलीज़ --- २५ जनवरी
बैनर --- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एक्सेल एंटरटेनमेंट
निर्माता --- रितेश सिदवानी , फ़रहान अख़्तर और गौरी खान
निर्देशक -- राहुल ढोलकिया
लेखक ---- राहुल ढोलकिया , हरित मेहता, आशीष वाशी और नीरज शुक्ला
कलाकार -- शाहरुख खान , माहिरा खान , नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी, अतुल कुलकर्णी।
संगीतकार - राम सम्पत

रोमांस के बादशाह शाहरुख़ खान फिल्म डॉन - २ ( २०११ ) के बाद इस फिल्म रईस मे ग्रे शेड में दिखाई देंगें। हालाँकि बतौर नायक उनकी पिछली फिल्म "दिलवाले "सफल नही रही थी लेकिन आलिया भट्ट की फिल्म "डियर जिंदगी " में उनकी अच्छी भूमिका थी और दर्शकों ने उन्हें पसन्द भी किया था।
पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री माहिरा खान ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड कदम रखा है। सनी लियोनी ने इस फिल्म में " लैला ओ लैला " गाने में आइटम नम्बर किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया आमिर खान की फिल्म "सरफ़रोश " ( १९९९ ) से। फिल्मों में एक - एक दृश्य करके और आज वो शाहरुख औए सलमान खान जैसे कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका कर रहे हैं. शाहरुख़ के साथ नवाजुद्दीन की "रईस " पहली फिल्म है.
फिल्म "रईस" के बारें में यह भी चर्चा है कि यह फिल्म गुज़रात के अंडर वर्ल्ड डॉन अब्दुल लतीफ़ के जीवन पर बनी फिल्म है। लेकिन फिल्म के निर्माता फ़रहान अख़्तर और निर्देशक राहुल ढोलकिया का कहना है इस फिल्म का किसी भी जीवित और मृत व्यक्ति से कोई भी सम्बंध नही है।
फिल्म "रईस" की पृष्टभूमि १९८० के दशक की है। यह फिल्म गुजरात के एक ऐसे शराब तस्कर की कहानी है जिसके धंधे को एक सख़्त पुलिस अधिकारी ने चौपट कर दिया।
क्या एसीपी मजूमदार सफलतापूर्वक सरगना रईस को गिरफ्तार करने में सक्षम हो जाता है?
या फिर रईस दूसरे पुलिस अधिकारियों की तरह उसका भी तबादला करा देता है ?
No comments:
Post a Comment