जयपुर की रूही सिंह सन २०१४ में फेमिना मिस इंडिया बनी और इसके बाद तुरंत ही उनकी झोली में निर्देशक मधुर भण्डारकर फिल्म "कॅलण्डर गर्ल'आ गिरी हालांकि यह फिल्म सफल नही हुई लेकिन रूही सिंह के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया। एक बार फिर रूही की चर्चा हो रही है क्योंकि १९फरवरी को उनकी दूसरी फिल्म "इश्क़ फॉरएवर " रिलीज़ हो रही है इस फिल्म में रूही बिंदास और बोल्ड लड़की का किरदार अभिनीत कर रही हैं। जबरूही से मिलने और बातचीत करने के लिये हम गये तो पहली ही नज़र में वो बहुत एटीट्यूड वाली नखरीली सी लड़की लगी। सीधे जिम से वो मीडियासे मिलने आयी और वो भी देर से, तो लगा कि अभी तो रूही की शुरुआत है इतना एटीट्यूड , लेकिन जब उनसे बातचीत शुरू हुई तो बहुत ही प्यारी सीलड़की लगी जिसके सपने हैं जिंदगी में और वो उन्हें पूरा करना चाहती हैं।
रूही हिंदी फिल्म ही नही कर रही बल्कि वो तमिल फिल्म "बोंगु " भी कर रही हैं इस फिल्म में रूही एक्शन कर रही हैं. जिंदगी के अपने इस पड़ाव सेबेहद खुश रूही की यह फिल्म "इश्क़ फॉरएवर" रोमांस, मधुर गीत - संगीत ,कॉमेडी और खूबसूरत लोकेशन से भरपूर है जबकि रूही अपनी रियललाइफ में बिलकुल भी रोमांटिक नही है वो कभी भी ऐसी कल्पना नही करती की कभी कोई प्रिंस चार्मिंग बस उनके लिये ही आयेगा। इस बारें में वोकहती है "मैं ऐसे सपने देखती ही नही की मेरे सपनों का राजकुमार आयेगा जैसा कि कहा जाता है कि लड़कियाँ हमेशा ऐसा ही सोचती हैं। मुझे घूमनाबहुत पसंद है, मुझे एडवेंचर स्पोर्ट्स अच्छा लगता है। "
रूही की इस फिल्म में उनके साथ एक नया अभिनेता कृष्णा चतुर्वेदी है. उसके बारें में उनका कहना है, "बहुत ही अच्छा दोस्त बन गया है कृष्णा इसफिल्म के बाद, उसकी यह पहली और मेरी दूसरी फिल्म है। बहुत ही सीदा सादा सा है कृष्णा , मेहनत बहुत की है उसने भी। " जावेद जाफरी और लिज़ारे भी "इश्क़ फॉरएवर " में काम कर रहे हैं। जावेद के बारें में रूही कहती हैं ,"मेरे ज्यादा सीन नही हैं उनके साथ, लेकिन अच्छा रहा उनके साथ , क्योंकिहम तो बचपन से उनकी आवाज़ "तकेशी कैसल" जैसे कार्यक्रमों में सुनते आये हैं। "
अभी तो रूही फिल्मों में अभिनय कर रही हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है कि वो बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी हाँ उन्हें इतना जरूर पता था कीमनोरंजन के क्षेत्र में कुछ न कुछ करेंगी, क्योंकि हमेशा से ही उन्हें स्टेज पर काम करना पसंद था। मिस इंडिया कैसे बनी पूछने पर वो बताती हैं ? सन२०१२ में भी मैंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और टॉप १० में वो चुनी गयी इसके बाद मियामी में हुए मिस यूनाइटेड नेशन्स में भारत कीप्रतिनिधि बनी और फिर २०१४ में फेमिना मिस इंडिया चुनी गयी। इस तरह से जो सपना उन्होंने २०१२ में देखा था २०१४ में पूरा हुआ।
रूही को कंगना और प्रिंयका दोनों का है फैशन सेंस अच्छा लगता है लेकिन उनकी फेवरेट हीरोइन हैं प्रियंका चोपड़ा। प्रिंयका के बारें में रूही कहती है,"वो जिस कॉन्फिडेंस से बात करती हैं मज़ा ही आ जाता है उन्हें सुनकर। जिस कमरे में वो आती हैं पूरा का पूरा कमरा बस उनके सम्मोहन में बंधजाता है ,क्या गज़ब का औरा है उनका। हैट्स ऑफ टू प्रियंका।
No comments:
Post a Comment