

धीरे-धीरे हम अब पूर्णतया समझने लगे थे कि शारंगदेव द्वारा रचित ग्रंथ 'संगीत रत्नाकर' के उत्तम वाज्ञेयकार हमारे अपने गुरुजी, आचार्य जियालाल वसंत ही हैं ।
सन् २००१ में आदरणीय संगीत मार्तण्ड पद्मविभूषण प. जसराज जी को 'उत्तम वाज्ञेयकार जियालाल वसंत पुरस्कार' से सम्मानित किया गया ।
अब हमारा पुरस्कार अपने १६वें वर्ष में पदारपण कर रहा है । हम स्वयं को अत्यन्त भाग्यशाली मानते हैं कि इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए सभी गुणीजनों ने हमें व हमारे निर्णय को आशीर्वाद दिया है, साथ ही इस पुरस्कार को भी सम्मानित किया है
2001 - संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज।
2002 - पंडित शिवकुमार शर्मा।
2003 - पंडित बालमूर्ति कृष्णन।
2004 - पंडित भीमसेन जोशी।
2005 - पंडित रामनारायण।
2006 - पंडित हरिप्रसाद चौरसिया।
2007 - लता मंगेशकर।
2008 - सांसद एक्ट्रेस हेमा मालिनी।
2009 - उस्ताद ज़ाकिर हुसैन।
2010 - पंडित विश्वमोहन भट्ट।
2011 - डॉक्टर एल सुब्रमनियम।
2012 - पंडित अजोय चक्रबोर्ती।
2013 - उस्ताद अमजद अली खान।
2014 - उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान।
2015 - पद्मभूषण आशा भोसले।

No comments:
Post a Comment