रजनीश दुग्गल ने बिक्की शुक्ला का किरदार किया है डायरेक्ट इश्क़ फिल्म में जो १९ फरवरी को रिलीज़ होगी
रजनीश दुग्गल ने आनेवाली फिल्म डायरेक्ट इश्क में बिक्की शुक्ला का किरदार किया है। यह किरदार बनारस का युथ लीडर है। यह किरदार ऐंग्री यंग मैन का है जो सब के लिए कुछ करता रहता है। बिक्की शुक्ला को डॉली पाण्डे से प्यार हो जाता है। इन दोनों के बीच नागिन सीरियल का एक्टर अर्जुन बिजलानी आ जाता है। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो १९ फरवरी को रिलीज़ होगी। निर्माता प्रदीप शर्मा ने अपने बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर में इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म का निर्देशन किया है राजीव रुईया ने। स्वाति शर्मा ने फिल्म में छ गीत गाये हैं।
No comments:
Post a Comment