Wednesday, February 17, 2016

गीतकार समीर ने बनाया सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर गीतकार समीर अनजान का नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. समीर को यह खिताब सबसे ज्यादा बॉलीवुड गाने लिखने के लिए दिया गया है. इस खिताब के साथ समीर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले दुनिया के पहले गीतकार बन गए हैं.

मुंबई में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान समीर का नाम गिनीज बुक में जोड़ा गया. समीर पिछले 30 सालों से फिल्मों के लिए गाने लिख रहे हैं और उनकी लिस्ट में तमाम सुपर हिट सॉन्ग्स भी हैं. अपने इस फिल्मी करियर के सफर में वो करीब 650 फिल्मों में कुल मिलाकर 4000 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं.

आजतक किसी और गीतकार ने यह आंकड़ा नहीं छुआ है. हांलांकि गिनीज बुक में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं है, लेकिन टीम जब मुंबई में रिसर्च कर रही थी तो यह बात सामने आई कि समीर ने सबसे ज्यादा गाने लिखे हैं. तब एक नई कैटेगरी बनाई गई और समीर को सम्मानित किया गया.

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...