Friday, February 26, 2016

सुरेश वाडकर और प्रेम वसंत ने उत्तम वाज्ञेयकार अवार्ड के बारे में बताया जो २७ फरवरी को आजिवासन हॉल जुहू में होगा




उत्तम वाज्ञेयकार - इस शब्द से हमारा परिचय करवाया हमारे पूज्य गुरूजी, आचार्य जियालाल वसन्त ने - यूं ही, बातों-बातों में, बिना किसी शब्द अथवा वाक्य पर ज़ोर दिए । भले ही विद्यार्थी गायन, वादन अथवा नृत्य का रह हो । मानों हमें संगीत के क्षेत्र में पदारपण करने की तैयारी करवा रहे हों । प्रत्येक क्षेत्र में, जो अनिवार्य हों, वे नियम, हिदायतें व अडिग मापदंडों को दर्शाते । कभी  स्वयं गा-बजा कर, कंभी रिकार्ड की हुई टेप के माध्यम से, तो कभी किसी संगीत सभा में ले जाकर संगीत   मार्तण्डों के गायन, वादन तथा नृत्य दिखा कर । इस प्रकार हम 'वाज्ञेयकार' से परिचित होते रहे ।

यह सब कहने या लिखने वाले का नाम 'शारंगदेव' है, यह बात हमें बहुत बाद में बताई गई । उनके ग्रंथ 'संगीत रत्नाकर' के 'दर्शन' करवाए गए तथा सभी ८ श्लोकों का सविस्तार वर्णन गुरूजी द्वारा सोदहरण दिया गया । हर बार एक बात सदा दोहराते कि तुम तब तक पूर्ण संगीतज्ञ नहीं बन सकते, जब तक तम तीनों कलाओं में अपनी परांगतता श्रोतागण पर सिद्ध न कर सकें । इसका अर्थ कदापि नहीं कि गाने वाले अथवा वादकों को उठ कर नाचना पड़ेगा!!!!! अथवा नर्तक को कोईँ वाद्य बजाकर दिखाना होगा ! यह सब तो  आप की प्रस्तुति से दर्शक को ज्ञात हो ही जाएगा ।

धीरे-धीरे हम अब पूर्णतया समझने लगे थे कि शारंगदेव द्वारा रचित ग्रंथ 'संगीत रत्नाकर' के उत्तम वाज्ञेयकार हमारे अपने गुरुजी,  आचार्य जियालाल वसंत ही हैं ।

हमारे न्यास , आचार्य जियालाल वसन्त संगीत निकेतन, की अपनी चयन समिति ने निश्चय किया कि 'उत्तम वाज्ञेयकार' जियालाल वसन्त पुरस्कार' की स्थापना की जाए । इसके अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष वसंत ऋतु में किन्हीं लोकप्रिय गायक, वादको अथवा नर्तक को   सम्मानित किया जाए ।

सन् २००१ में आदरणीय संगीत मार्तण्ड पद्मविभूषण प. जसराज जी को 'उत्तम वाज्ञेयकार जियालाल वसंत पुरस्कार' से सम्मानित किया गया ।

अब हमारा पुरस्कार अपने १६वें वर्ष में पदारपण कर रहा है । हम स्वयं को अत्यन्त भाग्यशाली मानते हैं कि इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए सभी गुणीजनों ने हमें व हमारे निर्णय को आशीर्वाद दिया है, साथ ही इस पुरस्कार को भी सम्मानित किया है

2001 - संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज। 
2002 - पंडित शिवकुमार शर्मा। 
2003 - पंडित बालमूर्ति कृष्णन।

2004 - पंडित भीमसेन जोशी। 
2005 - पंडित रामनारायण। 
2006 - पंडित हरिप्रसाद चौरसिया। 
2007 - लता मंगेशकर। 
2008 - सांसद  एक्ट्रेस हेमा मालिनी। 
2009 - उस्ताद ज़ाकिर हुसैन। 
2010 - पंडित विश्वमोहन भट्ट। 
2011 - डॉक्टर एल सुब्रमनियम।  
2012 - पंडित अजोय चक्रबोर्ती। 
2013 - उस्ताद अमजद अली खान।  
2014 - उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान।  
2015 - पद्मभूषण आशा भोसले। 

कृष्णा अभिषेक अपनी नई कॉमेडी फिल्म झुनझुना के गीत रिकॉर्डिंग के लिए कुबेर स्टूडियो आय


नीलकंठ रेगमी, वंशमणि शर्मा और कमल किशोर मिश्रा ने मिलकर अपनी रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस बैनर में हिंदी फिल्म झुनझुना शुरू की है। इस फिल्म का महूरत गीत की रिकॉर्डिंग के साथ शुरू हुआ। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं मनोज शर्मा। कृष्णा अभिषेक जो आजकल कॉमेडी के दो शो काफी व्यस्थ चल रहे हैं ,इस फिल्म के हीरो हैं। अमन त्रिखा और सुप्रिया जोशी ने फिल्म का पहला गाना गाया जिसे लिखा और संगीत दिया है प्रवीन भरद्वाज ने। फिल्म की शूटिंग मार्च के दूसरे हफ़्ते शुरू होगा। 

Thursday, February 25, 2016

मुन्ना मर्दानी बने हैं मुरली शर्मा

एक्टर मुरली शर्मा हमेशा से अपनी हर फिल्मों में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। इस साल अभी तक मुरली की कई फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं जिसमें वज़ीर, सनम तेरी कसम शामिल है और सभी फिल्मों में उनके किरदार को सराहा गया है। आने वाले दिनों में मुरली की फिल्म ‘जय गंगाजल’ रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में मुरली का किरदार किन्नर का है। मुरली के किरदार का नाम मुन्ना मर्दानी है। जब मुरली से उनके इस किरदार के बारे में पूछा गया तो मुरली ने बताया,” फिल्म में मेरा किरदार काफी चैलेंजिंग है और हमेशा की तरह मैंने इस बार भी प्रकाश झा के इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया है। बता दें कि फिल्म ‘जय गंगाजल’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Sunny Leone, Deepak Dobriyal at the launch of a quirky Anti-Smoking Ad



Tuesday, February 23, 2016

सनी लीओन ,डेनियल ,योगेश लखानी ,एकता जैन ,स्वाति शर्मा ,डी जे चेतस ,राजीव रुइया ,बादशाह ,अरमान मलिक एग्ज़ोटिक इवेंट के लव लैंड इवेंट में वर्ली आये


एग्ज़ोटिक इवेंट ने अपना पहला इवेंट वर्ली के एन एस सी आई डोम में रखा जिसका नाम लव लैंड डी जे कॉन्सर्ट था। इस इवेंट में आठ डी जे ने परफॉर्म किया। मेहमानो में सनी लीओन, डेनियल, ब्राईट के योगेश लखानी, एकता जैन, सिंगर स्वाति शर्मा, बादशाह, अरमान मलिक, राजीव रुईया और कई मेहमान आये.

Sunday, February 21, 2016

पदम विभूषण गान सरस्वती किशोरीताई अमोनकर को सोलहवां उत्तम वाग-जयकर जियालाल वसंत अवार्ड से २७ फरवरी को अजिवासन जुहू पे सम्मानित किया जायेगा


उत्तम वाग -जयकर जियालाल वसत अवार्ड पिछले १५ सालों से होता आ रहा है। इस साल ये अवार्ड पदम


 विभूषण गान सरस्वती किशोरीताई अमोनकर को २७ फरवरी को जुहू के अजिवासन हॉल में दिया जायेगा। 

उन्हें ये अवार्ड थिएटर की जानीमानी डॉक्टर विजया मेहता के हांथों दिया जायेगा। इस इवेंट पे तबला वादक 

ज़ाकिर हुसैन और पंडित रघुनन्दन पणशीकर परफॉर्म करेंगे। ये अवार्ड २००१ में शुरू हुआ था और संगीत 

मार्तण्ड पंडित जसराज जी को दिया गया था। 


2002 - पंडित शिवकुमार शर्मा 
2003 - पंडित बालमूर्ति कृष्णन 
2004 - पंडित भीमसेन जोशी 
2005 - पंडित रामनारायण 
2006 - पंडित हरिप्रसाद चौरसिया 
2007 - लता मंगेशकर 
2008 - सांसद  एक्ट्रेस हेमा मालिनी 
2009 - उस्ताद ज़ाकिर हुसैन 
2010 - पंडित विश्वमोहन भट्ट 
2011 - डॉक्टर एल सुब्रमनियम 
2012 - पंडित अजोय चक्रबोर्ती 
2013 - उस्ताद अमजद अली खान 
2014 - उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान 
2015 - पद्मभूषण आशा भोसले 

Thursday, February 18, 2016

बॉलीवुड के कई जाने माने लोग दादा साहेब फाल्के के बहत्तरवीं पुण्यतिथि पर फिल्मसिटी आये

निर्माता टी पी अग्रवाल, वीनस इंडस्ट्रीज के गणेश जैन,फिल्मिस्तान की नीना जालान, वेस्टर्न एसोसिएशन के संग्राम शिर्के, अभय सिन्हा,पूनम पाण्डे,पूनम झावर, बाबूभाई थिबा, दादा साहेब फालके के पोते चंद्रशेखर पुसलकर,मृदुला पुसलकर  दादा साहेब फाल्के के बहत्तरवें पुण्यतिथि पर हार चढाने फिल्मसिटी आये। 

Wednesday, February 17, 2016

गीतकार समीर ने बनाया सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर गीतकार समीर अनजान का नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. समीर को यह खिताब सबसे ज्यादा बॉलीवुड गाने लिखने के लिए दिया गया है. इस खिताब के साथ समीर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले दुनिया के पहले गीतकार बन गए हैं.

मुंबई में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान समीर का नाम गिनीज बुक में जोड़ा गया. समीर पिछले 30 सालों से फिल्मों के लिए गाने लिख रहे हैं और उनकी लिस्ट में तमाम सुपर हिट सॉन्ग्स भी हैं. अपने इस फिल्मी करियर के सफर में वो करीब 650 फिल्मों में कुल मिलाकर 4000 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं.

आजतक किसी और गीतकार ने यह आंकड़ा नहीं छुआ है. हांलांकि गिनीज बुक में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं है, लेकिन टीम जब मुंबई में रिसर्च कर रही थी तो यह बात सामने आई कि समीर ने सबसे ज्यादा गाने लिखे हैं. तब एक नई कैटेगरी बनाई गई और समीर को सम्मानित किया गया.

Tuesday, February 16, 2016

सनी लियोन और आलोकनाथ साथ करेंगे काम

लोकप्रिय आलोक नाथ सनी लियोन के साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगे. इस विज्ञापन में इनके साथ कॉमेडियन दीपक डोबरियाल भी होंगे. यह डिजिटल पब्लिक सर्विस ऐड है. तीनों को हाल ही में शूटिंग के दौरान एक साथ देखा गया. यह एंटी स्मोकिंग ऐड है.
हालांकि इस शूट के बारे में डिटेल्स को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सनी लियोन पहली बार हरियाणवी किरदार निभाती नजर आएंगी.  
दीपक डोबरियाल इसमें मृत्युशैया पर पड़े शख्स का किरदार निभा रहे हैं जबकि आलोक नाथ कहानी में ट्विस्ट लेकर आएंगे. इस विज्ञापन में हल्के-पुल्के अंदाज में गंभीर संदेश देने की कोशिश की गई है. यह विज्ञापन जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आयेगा। 

Monday, February 15, 2016

बाबा रामदेव ने की 'घायल वंस अगेन' देखने की अपील


बाबा रामदेव ने पहली बार किसी फिल्म को देखने की अपील की है। सनी देओल की घायल वंस अगेन से वे बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने अपने फॉलोअर्स को फिल्म देखने की अपील की है। सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने अपनी बात कही है। 5 फरवरी को 'घायल वंस अगेन' रिलीज हुई। इसे सनी देओल ने निर्देशित किया है। 

Saturday, February 13, 2016

एक्ट्रेस चांदी का वैलेंटाइन डे फोटो शूट


ग्रैंड मस्ती फिल्म और ट्विस्ट वाला लव सीरियल में काम कर चुकी श्रीलंका की चांदी ने वैलेंटाइन डे के लिए लाल ड्रेस में फोटो शूट कराया। जल्द ही चांदी एक नहीं बल्कि दो नाटक लेकर आ रही हैं जिसका शो मार्च में शुरू होगा। 

Wednesday, February 10, 2016

ब्राईट के योगेश लखानी दबंग सलमान ख़ान, डेज़ी शाह, संगीता बिजलानी, कीर्ति सनोन,सोहेल खान ,वरुण शर्मा से सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच पे मिले




प्रिंयका चोपड़ा मेरी फेवरेट है --- रूही सिंह



जयपुर की रूही सिंह सन २०१४ में फेमिना मिस इंडिया बनी और इसके बाद तुरंत ही उनकी झोली में निर्देशक मधुर भण्डारकर फिल्म "कॅलण्डर गर्ल' गिरी हालांकि यह फिल्म सफल नही हुई लेकिन रूही सिंह के अभिनय को  दर्शकों ने पसंद किया।  एक बार फिर रूही की चर्चा हो रही है क्योंकि १९फरवरी को उनकी दूसरी फिल्म "इश्क़ फॉरएवर " रिलीज़ हो रही है इस फिल्म में रूही बिंदास और बोल्ड लड़की का किरदार अभिनीत कर रही हैं।  जबरूही से मिलने और बातचीत करने के लिये हम गये तो पहली  ही नज़र में वो बहुत एटीट्यूड वाली नखरीली सी लड़की लगी।  सीधे जिम से वो मीडियासे मिलने आयी और वो भी देर सेतो लगा कि अभी तो रूही की शुरुआत है इतना एटीट्यूड , लेकिन जब उनसे बातचीत शुरू हुई तो बहुत ही प्यारी सीलड़की लगी जिसके सपने हैं जिंदगी में और वो उन्हें पूरा करना चाहती हैं। 

रूही हिंदी फिल्म ही नही कर रही बल्कि वो तमिल फिल्म "बोंगु " भी कर रही हैं इस फिल्म में रूही एक्शन कर रही हैंजिंदगी के अपने इस पड़ाव सेबेहद  खुश  रूही की यह फिल्म "इश्क़ फॉरएवर"  रोमांसमधुर गीत - संगीत ,कॉमेडी और खूबसूरत लोकेशन से भरपूर है जबकि रूही अपनी रियललाइफ में बिलकुल भी रोमांटिक नही है वो कभी भी ऐसी कल्पना नही करती की कभी कोई प्रिंस चार्मिंग बस  उनके लिये ही आयेगा। इस बारें में वोकहती है "मैं ऐसे सपने देखती ही नही की मेरे सपनों का राजकुमार आयेगा जैसा कि कहा जाता है कि लड़कियाँ हमेशा ऐसा ही सोचती हैं। मुझे घूमनाबहुत पसंद हैमुझे एडवेंचर स्पोर्ट्स अच्छा लगता है। "

रूही की इस फिल्म में उनके साथ एक नया अभिनेता कृष्णा चतुर्वेदी हैउसके बारें में उनका कहना है, "बहुत ही अच्छा दोस्त बन गया है कृष्णा इसफिल्म के बादउसकी यह पहली और मेरी दूसरी फिल्म है।  बहुत ही सीदा सादा सा है कृष्णा , मेहनत बहुत की है उसने भी। "  जावेद जाफरी और लिज़ारे भी "इश्क़ फॉरएवर " में काम कर रहे हैं।  जावेद के बारें में रूही कहती हैं ,"मेरे ज्यादा सीन नही हैं उनके साथलेकिन अच्छा रहा उनके साथ , क्योंकिहम तो बचपन से उनकी आवाज़ "तकेशी कैसलजैसे कार्यक्रमों में सुनते आये हैं। " 

अभी तो रूही फिल्मों में अभिनय कर रही हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है कि वो बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी हाँ उन्हें इतना जरूर पता था कीमनोरंजन के क्षेत्र में कुछ   कुछ करेंगीक्योंकि हमेशा से ही उन्हें स्टेज पर काम करना पसंद था। मिस इंडिया कैसे बनी पूछने पर वो बताती हैं ? सन२०१२ में भी मैंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और टॉप १० में वो चुनी गयी इसके बाद मियामी में हुए मिस यूनाइटेड नेशन्स में भारत कीप्रतिनिधि बनी और फिर २०१४ में फेमिना मिस इंडिया चुनी गयी।  इस तरह से जो सपना उन्होंने २०१२ में देखा था २०१४ में पूरा हुआ। 

रूही को कंगना और प्रिंयका दोनों का है फैशन सेंस अच्छा लगता है लेकिन उनकी फेवरेट हीरोइन हैं प्रियंका चोपड़ा। प्रिंयका के बारें में रूही कहती  है,"वो जिस कॉन्फिडेंस से बात करती हैं मज़ा ही  जाता है उन्हें सुनकर।  जिस कमरे में वो आती हैं पूरा का पूरा कमरा बस उनके सम्मोहन में बंधजाता है ,क्या गज़ब का औरा है उनका। हैट्स ऑफ टू प्रियंका। 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...