जबकि फिल्म के प्रोमो को देख कर यह कहीं से भी नही लग रहा है कि नायिका कोई गाँव कस्बे की बेचारी गरीब सी लड़की हो अगर ऐसा होता तो शायद फिर भी हम हज़म कर लेते हैं।
गाने का संगीत भी पुराना सा है और शब्दों से तो आप वाकिफ हैं ही. हिमेश रेशमिया के संगीत में कुछ ख़ास असर नही है कई पुराने गीतों की झलक सी सुनाई देती है। गीतों को सुनकर ऐसा लगा रहा है जैसे कोई रुकी हुई फिल्म अब जाकर रिलीज़ हो रही हो. जबकि राजश्री प्रोडक्शन्स का संगीत तो हमेशा अच्छा होता है।
क्या कभी सलमान खान अपनी किसी गर्ल फ्रेंड के लिए थोड़ी गुझिया वुझिया, थोड़ी बर्फी वर्फी, थोड़ी मठरी वठरी, थोड़ी चकली चिवड़ा लेकर गये हैं ?
इससे अच्छा तो सन १९७१ में आयी फिल्म #पराया धन का यह गीत है "आज उनसे पहली मुलाकात होगी " जिसमें राकेश रोशन हेमा मालिनी से मिलने जाते हैं।
No comments:
Post a Comment