निर्माता गौरांग दोशी, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ आँखे (2002) और दीवारः लेट्'स ब्रिंग अवर हीरोज़ होम (2004) जैसी फिल्मे दी है, वो अब दो और फिल्मे लेकर आ रहे हैं। उन्होंने अनीस बज़मी और अब्बास-मस्तान को अपने आगामी प्रॉजेक्ट्स के लिये साइन किया हैं। अनीस बज़मी एक शरारत भरी, बिग-बजट, चोरों के विषयवाली फिल्म निर्देशित करेंगे। दूसरी ओर अब्बास-मस्तान का प्रॉजेक्ट्स आज तक नहीं देखी गयी ऐसी साहसभरी एक्शन रोमान्टिक फिल्म का है, जिसमें रहस्य के तत्त्व भी होंगे।


No comments:
Post a Comment