अभिनेत्री लवलीन थडानी और एम एस सथ्यू अपने प्ले अमृता -अ सबलाइम लव स्टोरी के पहले शो के पहले मीडिया से मिले
लवलीन थडानी वैसे तो एक लेखक ,एक्ट्रेस ,पोएट ,निर्माता और निर्देशक हैं पर स्टेज पर काम करना अच्छा लगता है। लवलीन अमृता प्रीतम का किरदार स्टेज पर बहुत सहजता के साथ निभा रहीं हैं क्योंकि अमृता प्रीतम उनके घर के सामने रहती थी और उन्हें बहुत मानती थीं। प्ले को जाने - माने निर्देशक एम एस सथ्यू डायरेक्ट कर रहे हैं। भारत के कई राज्यों में इस प्ले के कई शोज हो चुके हैं। मुंबई में पहली बार इनका शो होगा। में टॉम आल्टर भी हैं। ये शो १०० मिनट का है। प्ले के तीन शो होंगे मुंबई के पृथ्वी थिएटर में -१७ नवंबर नौ बजे और १८ नवंबर को शाम ६ बजे और रात नौ बजे। लवलीन थडानी ने एम एस सथ्यू की फिल्म सुखा में हीरोइन का रोल किया था। लवलीन मुंबई में पहला शो करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
No comments:
Post a Comment