Wednesday, November 18, 2015

लोकप्रिय रुसी फिल्मों की स्क्रीनिंग और रूस में हिंदी फिल्मों की शूटिंग का प्रस्ताव



मुंबई में  यह समय उन दर्शकों के लिए  बहुत ही अच्छा  है जो कि  क्लासिक फिल्में देखने के शौक़ीन हैं क्योंकि मुंबई के मरीन लाइन्स स्थित लिबर्टी सिनेमा में १६ से १९  नवम्बर तक रुसी फिल्मों को दिखाया जा रहा है। "रशियन फिल्म डेज मुंबई" नाम के   दिन के इस रुसी फिल्म उत्सव की शुरुआत हुई मुंबई के मरीन लाइन्स स्थित लिबर्टी सिनेमा में. जहाँ कई हिंदी फिल्म की हस्तियाँ पंहुची और वहीँ रूस से विशेष रूप से आये कई फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता ,अभिनेत्री भी आये। लिबर्टी सिनेमा में हुए रेड कार्पेट में सबसे पहले पँहुचे अभिनेता और निर्देशक रणधीर कपूर और ओसीनामा के नेविल तुली।  इसके बाद पंहुचे रशियन  कलाकार और फिल्म निर्माता निर्देशक। अभिनेता डीनो मोरिया , नीलिमा अज़ीम , बप्पी लाहिरी , निर्देशक इशराक़ शाह , गायिका शिबानी कश्यप के अलावा  करीब ५०० अनेकों विशेष अतिथियों  ने इसमें शामिल होकर इस कार्यक्रम को और भी रंगीन और यादगार बना दिया।  "रशियन फिल्म डेज मुंबई" फिल्म उत्सव का आयोजन रशिया नेशनल फण्ड ऑफ़ कॉपी राइट होल्डर्स सपोर्ट , रशियन फिल्ममेकर्स युनियन और ओसीनामा ने मिलकर किया था। 


 इसी कार्यक्रम की दूसरा रोमांचक हिस्सा होटल जे डब्ल्यू मैरियट में सम्पन्न हुआ जिसमें रूस के फिल्म निर्माता निर्देशकों ने रूस में हिंदी फिल्मों की शूटिंग का प्रस्ताव दिया।  इस कार्यक्रम में शामिल हुए फिल्म निर्देशकों  में  अश्विनी चौधरी, शैलेश वर्मा, इशराक़ शाह, निर्माता शील कुमार, समीर जैन, संतोष मस्की ने रूस के इस प्रस्ताव को काफी सराहा। इस समारोह में जो रुसी कलाकार शामिल हुए उनमें अभिनेत्री एरिना बोरिसोवा , निर्देशक यूजर स्टेपचेंको , सबसे खूबसूरत रुसी अभिनेत्री सयोरा सफारी ( जिन्हें इस समारोह में ही एक हिंदी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिल चुका है ) अभिनेत्री ओल्गा जयत्सेवो , एलिसा  ग्रेबेन्शिकोव , निदेशक ओलेग इवानोव, अभिनेत्री मारिया लेमेशेवा , अन्ना चुरिना , अभिनेता एगोर कोरेश्कोव आदि प्रमुख हैं। 


No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...