मुंबई में यह समय उन दर्शकों के लिए बहुत ही अच्छा है जो कि क्लासिक फिल्में देखने के शौक़ीन हैं क्योंकि मुंबई के मरीन लाइन्स स्थित लिबर्टी सिनेमा में १६ से १९ नवम्बर तक रुसी फिल्मों को दिखाया जा रहा है। "रशियन फिल्म डेज मुंबई" नाम के ४ दिन के इस रुसी फिल्म उत्सव की शुरुआत हुई मुंबई के मरीन लाइन्स स्थित लिबर्टी सिनेमा में. जहाँ कई हिंदी फिल्म की हस्तियाँ पंहुची और वहीँ रूस से विशेष रूप से आये कई फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता ,अभिनेत्री भी आये। लिबर्टी सिनेमा में हुए रेड कार्पेट में सबसे पहले पँहुचे अभिनेता और निर्देशक रणधीर कपूर और ओसीनामा के नेविल तुली। इसके बाद पंहुचे रशियन कलाकार और फिल्म निर्माता निर्देशक। अभिनेता डीनो मोरिया , नीलिमा अज़ीम , बप्पी लाहिरी , निर्देशक इशराक़ शाह , गायिका शिबानी कश्यप के अलावा करीब ५०० अनेकों विशेष अतिथियों ने इसमें शामिल होकर इस कार्यक्रम को और भी रंगीन और यादगार बना दिया। "रशियन फिल्म डेज मुंबई" फिल्म उत्सव का आयोजन रशिया नेशनल फण्ड ऑफ़ कॉपी राइट होल्डर्स सपोर्ट , रशियन फिल्ममेकर्स युनियन और ओसीनामा ने मिलकर किया था।

No comments:
Post a Comment