.jpg)
नागपुर की रहनेवाली शीतल उपारे आज काठमांडू जा रही हैं जहाँ मिस हेरिटेज इंटरनेशनल का वर्ल्ड फाइनल होगा। इस फाइनल में ६० देशों ने हिस्सा लिया है। शीतल भारत को रिप्रेजेंट करेंगीं। शीतल की पहली फिल्म इंडियन प्रेमाचा लफड़ा २६ दिसंबर को रिलीज़ होगा जिसका निर्माण किया है मोहन पुरोहित ने। फिल्म और मिस हेरिटेज के बारे में सोचकर शीतल काफी खुश और नर्वस हैं। हम शीतल को बहुत बहुत शुभकामनायें देतें हैं ताकि हो नेपाल में मिस हेरिटेज का खिताब जीतें।
No comments:
Post a Comment