इंटरनेशनल डायरेक्टर परम गिल ने अपनी हिंदी और इंग्लिश फिल्म के लिए ढेर सारे अवार्ड जीत लिए
परम गिल आजकल बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी हिंदी फिल्म 'डेथ ऑफ़ अमर' और इंग्लिश फिल्म 'द लास्ट सपर' को ढेर सारे अवार्ड मिले। लॉस एंजेल्स अंडरग्राउंड फिल्म फेस्टिवल में पाँच अवार्ड मिले। फिल्म को प्लैटिनम अवार्ड भी मिला ओरेगॉन फिल्म फेस्टिवल में.परम गिल को बेस्ट अवार्ड सैनफ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में मिला था। इंग्लिश फिल्म 'द लास्ट सपर' का पूरा राइट्स क्रिस्टल स्काई ने अमेरिकन फिल्म मार्किट में खरीद लिया है। राजीव खण्डेलवाल और ज़रीन खान की फिल्म डेथ ऑफ़ अमर जिसे रेमो डिसूज़ा ने निर्माण किया है जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। परम गिल अपनी फिल्म की शूटिंग जनवरी से करेंगे और साथ ही इन्होने सिद्धि विनायक फिल्म के नरेंद्र बजाज की फिल्म भी निर्देशक के रूप में साईन की है।
No comments:
Post a Comment