.jpg)
यह इत्तेफ़ाक़ है कि सरन्या सन २००९ में तमिल भाषा में कबड्डी पर आधारित फिल्म " वेन्निला कबडी कुज़हु " और २०१० में बनी तेलुगु भाषा में बनी फिल्म " भीमिली कबड्डी जट्टू " में भी मुख्य नायिका थी और अब २०१४ में हिंदी में कबड्डी पर बनी फिल्म "बदलापुर बॉयज " में भी नायिका हैं।
"कबड्डी" के खेल पर आधारित इस फिल्म के निर्माता हैं सतीश पिल्लंगवाड़
और निर्देशक हैं शैलेश वर्मा। सरन्या के साथ इस फिल्म में नायक
हैं अभिनेता निशान। अन्य कलाकारों
में पूजा गुप्ता, अन्नू कपूर, किशोरी शहाणे, बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर खान, अंकित शर्मा और विनीत आदि हैं।१२ दिसम्बर रिलीज़ हो रही है
फिल्म ""बदलापुर बॉयज ".
शरण्या मोहन ने १९९७ में अपना अभिनय कैरियर शुरू किया मलयालम फिल्म "अनियाथि परवु " में बाल कलाकार से। शरण्या ने मलयालम के साथ - साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें तमिल फिल्म "यारदी नी मोहिनी " में अपने अभिनय के लिये फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था।
No comments:
Post a Comment