
२००२ में बिपाशा ने "राज़" में काम किया और फिर दस साल बाद यानि २०१२ में राज़- ३ में काम किया बस फिर क्या हुआ एक के बाद एक करके उन्होंने आत्मा और क्रीचर - थ्री डी जैसी कई हॉरर फिल्मों में काम किया और इस तरह बिपाशा हॉरर फिल्मों की ब्रांड अभिनेत्री बन गयी।अब बिपाशा बसु एक नयी हॉरर फिल्म "अलोन" में आ रही है जिसमें वो अपनी पुरानी हॉरर फिल्मों की तरह डरेगी नही बल्कि दूसरों को डरायेंगी। वैसे तो बिपाशा ने हमेशा ही बोल्ड किरदारों को अपनी फिल्मों में अभिनीत किया है लेकिन इस फिल्म "अलोन " में वो कुछ ज्यादा ही बोल्ड बनी हैं।
बिपाशा से पूछने पर कि वो हमेशा ही हॉरर फिल्मों में क्यों काम करती हैं ? उन्होंने कहा कि जब अक्षय , सलमान और शाहरुख आदि अभिनेता एक सी फ़िल्में कर सकते हैं तो मैं क्यों नही हॉरर फिल्मों में काम नही कर सकती। बिपाशा के साथ इस फिल्म में करन सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।
No comments:
Post a Comment