
एक अच्छी कहानी है फिल्म "बदलापुर बॉयज की, जो कि दर्शकों को शुरू से लेकर आखिरी तक बांधे रखती है। बड़े सितारे नहीं हैं फिल्म में, फिर भी कहीं कोई बोरियत नही. एक छोटा सा गाँव है उसके लोग भी बहुत ही साधारण हैं , लेकिन फिर भी वो अपने सपनों को पूरा करने का दम रखते हैं. सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। उम्दा अभिनय , उम्दा कहानी, सीधे सादे संवाद लेकिन फिर भी दिल को छू लेगी यह फिल्म , कबड्डी के खेल पर आधारित है यह फिल्म ,लेकिन सिर्फ स्पोर्ट्स ही देखने को नही मिलेगा , भरपूर मनोरंजन के साथ भरपूर इमोशन्स भी हैं फिल्म। फिल्म का क्लाईमैक्स तो दर्शकों के दिलों दिमाग पर काफी असर करेगा।
अभिनेता निशान फिल्म के नायक हैं निशान ने मलयालम,तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। इस फिल्म में दर्शकों को निशान का अभिनय निस्सन्देह रूप से पसंद आयेगा
सरन्या मोहन की यह पहली ही हिंदी फिल्म है इससे पहले वो मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं यह इत्तेफ़ाक़ की बात है कि सरन्या सन २००९ में तमिल भाषा में कबड्डी पर आधारित फिल्म "वेन्निला कबडी कुज़हु " और २०१० में बनी तेलुगु भाषा में बनी फिल्म "भीमिली कबड्डी जट्टू " में भी मुख्य नायिका थी।
अभिनेता अन्नू कपूर ने भी हमेशा की तरह प्रभावशाली अभिनय किया है।
No comments:
Post a Comment