वैसे तो आम तौर पर राम लीला हो या नौटंकी हो पुरुष महिला चरित्रों को अभिनीत करते ही हैं. वैसे तो कलाकार किसी भी सीमा में बंधा नही होता वो कोई भी किरदार अभिनीत कर सकता है महिला या पुरुष का कोई भी चरित्र अभिनीत कर सकता है. लेकिन जब भी पुरुष महिला किरदार अभिनीत करते हैं तो वो या तो हास्य अभिनय होता है या नकारत्मक अभिनय होता है. हिंदी फिल्मों में लगभग सभी नायकों में एक न एक बार तो महिला चरित्र अभिनीत किया ही है चाहे वो एक मिनट का सीन हो या एक गाना हो।
जल्दी ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'बुलेट राजा' में अभिनेता रवि किशन महिला बने हैं. इसी तरह बिग बी (लावारिस ) से लेकर आमिर खान (बाजी और कई एड फिल्मों में ) सभी ने महिला किरदार अभिनीत किये हैं. पुराने अभिनेताओ से शुरू करें तो महमूद ,
किशोर कुमार ( हाफ टिकट ) बिस्वजीत ( किस्मत ) ऋषि कपूर (रफूचक्कर) शाहरुख खान ( डुब्लिकेट ) रितेश देशमुख (अपना सपना मनी मनी ) , सलमान खान, अरशद वारसी , शरमन जोशी , शेखर सुमन , कमल हासन (चाची ४२० ) गोविंदा ( आंटी नंबर १ ) और कई अभिनेता हैं जिन्होंने महिला चरित्रों को परदे पर जिया है.
छोटे परदे की बात करें तो यहाँ पर भी सतीश शाह ( साराभाई वर्सेज़ साराभाई ) गौरव गेरा (मिसेज़ पम्मी प्यारेलाल) अभी जिसकी टी आर पी सबसे ज्यादा है हास्य कार्यक्रम "कॉमेडी नाइट्स विध कपिल' में अली असगर , सुनील ग्रोवर और किकु शारदा जैसे कई अभिनेता महिला किरदारों को अभिनत कर रहे हैं. कॉमेडी सर्कस में अभिनेता महिला चरित्र कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment