साउथ की एक्ट्रेस तनीषा ने हिंदी फ़िल्म के लिए फ़ोटो शूट कराया
तनीषा सिंह अपनी एल्बम १८ करोड़ के ठुमके के लिए मीडिया और सबकी नज़र में छा गई क्यूंकि एलबम हिट हुआ। साथ ही साउथ में तमिल और तेलगु फ़िल्म में काम करके भी काफी नाम मिला। तनीषा ने अभी तक १० से भी ज्यादा म्यूजिक विडियो में काम किया है। तनीषा ने अपनी नयी हिंदी फ़िल्म जो अतुल पटेल अपने बैनर मॉडर्न मूवीज के नीचे बना रहे हैं। फ़िल्म के गीत और कहानी लिखी है सजन अगरवाल ने। फ़िल्म में तनीषा एक मेहमान का किरदार करेंगी और एक गाने में भी नज़र आएँगी।
No comments:
Post a Comment