Friday, November 22, 2013

अमिताभ बच्चन ने ऊर्जा फाउंडेशन के साथ मिलकर गरीब लोगों के घरों में बिजली पहुँचाने के लिए मीट किया

अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय फाउंडेशन और ऊर्जा फाउंडेशन के साथ भारत के करीब ३००० घरों में सोलर पैनल के ज़रिये बिजली पहुँचाने का वादा किया अपने जन्मदिन पर। इसी सिलसिले में  जुहू के नोवोटेल होटल में एक कार्यक्रम   रखा गया था जिसमें महात्मा  गांधी के पोते तुषार गांधी भी इवेंट में आये। एल आई सी के नीरज अगरवाल ,यु एन से किरन  मेहरा और ऊर्जा फाउंडेशन के पराग शुक्ल ने भारत में बिजली कि तकलीफ के बारे में बताया। अमिताभ बच्चन ने अपने विचार रखते हुए ३ कहानी भी सुनाई। उन्होंने ये भी बताया कि वो हिंदुस्तान के ३००० घरों में बिजली फ़रवरी तक पहुंचनी की  कोशिश करेंगे।  पहले चरण में पालघर में १०० घरों में सोलर पैनल लगाये गए।  

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...