
जतिन का पहला शूट मुम्बई के भिन्डी बाज़ार की गलियों में किया गया जहाँ पर लोगों ने समझा की हुसैन साहब की आत्मा आ गयी यहाँ ऐसा बरखा रॉय ने हमें बताया। फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई,पंढरपुर ,लंदन ,अहमदाबाद ,दिल्ली में हुई है। फ़िल्म अगले महीने तक रिलीज़ होने की सम्भावना है। फ़िल्म में एक गाना गाया है शबाब साबरी ने। राजू सिंह ने फ़िल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक दिया है। बरखा रॉय की मुलाकात हुसैन साहब से बांद्रा के समता बैंक में हुई थी और बाद में अच्छे दोस्त बन गए थे।
No comments:
Post a Comment