Thursday, November 28, 2013

योगेश लखानी हाल ही में सलमान खान से मिले एक इवेंट में

ब्राइट के मालिक योगेश लखानी हाल ही में एक इवेंट में  सलमान खान से मिले जहाँ दोनों ने खूब बात की।  योगेश लखानी बॉलीवुड की सबसे ज़यादा फिल्मो का प्रचार होर्डिंग से करते हैं। इनकी कंपनी सबसे ज्यादा  अवार्ड ,इवेंट ,फ़िल्म ,सीरियल ,चैनल का प्रचार करती है।  सलमान खान ने मज़ाक में योगेश लखानी को कहा कि  तुमने  अपनी पार्टी में मुझे नहीं बुलाया।  योगेश लखानी ने कहा कि आप बहुत व्यस्त रहते हैं और आप शूटिंग के लिए मुम्बई के बाहर थे। इस बार ब्राइट अवार्ड जो दिसंबर में होनेवाला है  उसमे आप ज़रूर आकर हमें सेवा करने का मौका दीजिये।


Tuesday, November 26, 2013

"फ़िल्म 'ओये लकी लकी ओये' ने मुझे लकी बना दिया" -- मनजोत सिंह

युवा अभिनेता मनजोत सिंह सभी उम्र के दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं मनजोत अरे नहीं पहचाने हम  बात कर रहे हैं फ़िल्म "ओये लकी लकी ओये" में युवा लकी का किरदार अभिनीत करने वाले अभिनेता मनजोत सिंह की। मनजोत ने अभी तक 'ओये लकी लकी ओये', उड़ान , प्योर पंजाबी , स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर और फुकरे आदि फिल्मों में ही अभिनय किया है।   सभी फिल्मों की तरह दर्शकों ने मनजोत की  फ़िल्म "फुकरे "  को भी  बहुत पसंद किया है । जल्दी ही उनकी फ़िल्म "इक्का टॉप" रिलीज़ होने वाली है जिसमें मनजोत मुख्य भूमिका में हैं इस फ़िल्म में उनके साथ नायिका भी है और उन्होंने फ़िल्म में गाने भी गाये हैं. पिछले दिनों मनजोत से बात हुई उनके फ़िल्मी सफ़र को लेकर पेश हैं बातचीत के कुछ मुख्य अंश ----
  • मनजोत कैसा लगता है जब आपको दर्शक लकी कह कर आवाज़े देते हैं ?
बहुत ही अच्छा मुझे , सभी को अच्छा लगता है जब लोग पहचाहनते है उसके साथ फ़ोटो खिंचवाते है।  
  • फिल्मों में कैसे आना हुआ ?
मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ. फ़िल्मी दुनिया में मैं किसी को भी नही जानता था फ़िल्म "ओये लकी लकी ओये " के लिए मैंने ऑडिशन दिया और चुन लिया गया बस तब से चल रहा है यहाँ का सफ़र.
  • पहली ही बार कोई सिख फिल्मों में अभिनय कर रहा है. कैसा लगता है ?
अच्छा वैसे तो हम सभी क्षेत्रों में है काम कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी सिख  अभिनेता ने फिल्मों में अभिनय नही किया था जबकि लगभग हर हीरो ने पगड़ी बाँध कर सिख  की  भूमिका  अभिनीत की  है.
  • अभी तक जितनी भी फ़िल्में की हैं आपने, सभी में आपका काम दर्शकों को पसंद आया है.
हाँ दर्शकों का ही प्यार है बस मेरे पास. वो बस मुझे ऐसे ही पंसद करते रहे मैं यही चाहता हूँ. 
  • अब कौन सी फ़िल्म आपकी आने वाली है जिसमें आपके चाहने वाले आपको देख सकेंगें ?
निर्देशक फैज़ान करीम की फ़िल्म है "इक्का टॉप". मैं मुख्य भूमिका में हूँ और भी बहुत कुछ ऐसा है इस फ़िल्म में जो कि पिछली फिल्मों में मैंने नही किया। इसके अलावा "व्हाट द फिश " नाम  जल्दी  रिलीज़  होने वाली है।
 इस हास्य  में डिम्पल कपाड़िया भी हैं मुझे बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम  करके। 
  • ऐसा क्या करने वाले हैं इसमें ?
सब मैं नही बताने वाला।  सबको फ़िल्म देखनी पड़ेगी।

Monday, November 25, 2013

गुडगाँव में बॉलीवुड हस्तियों को अवार्ड देकर नयी कंपनी की शुरआत की



गुडगांव में बीती रात बालीवुड, सिनेमा, फैशन, ग्लैमर संगीत जगत की नामी हस्तियों को सम्मानित किया गया। मौका था सैम टेलीफिल्मस कंपनी के लांच और आज की दिल्ली सोशल, फैशन, फिल्म व म्यूजिक अवार्ड्स का। जिन नामी हस्तियों को आज की दिल्ली अचीवर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया उनमें दिसंबर महीने में रिलीज हो रही फिल्म लकी कबूतर की अभिनेत्री श्रद्धा दास, फैशन डिजाइनर संजना जोन, पंजाबी पोप सिंगर शंकर साहनी व इन्दीप बक्शी, इमरान हाशमी के साथ आइना फिल्म में आ रहीं अभिनेत्री अलीशा खान, साउथ फिल्मों की अभिनेत्री तनीषा सिंह, बिगबोस 7 के प्रतियोगी रहे विवेक मिश्रा, बालीवुड अभिनेता राहुल प्रधान व शिवा कुमार, राहुल का स्वंयवर फेम निकुंज मलिक, पोप सिंगर कैली सिंह, हरियाणा न्यूज के सीईओ दीपक अरोडा, सारंगी वादक कमाल साबरी आदि प्रमुख थे।

 कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा व सैम गोस्वामी ने बताया कि गुडगाव के ब्रिस्टल होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में गीत संगीत की महफिल जमी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद विभिन्न क्षेत्रो में काम कर रहे प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करते हुए आभार जताना था।




Friday, November 22, 2013

बनारस में मिले कैलाश खेर और मनोज तिवारी

भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेता मनोज तिवारी और अपने आवाज़ से श्रोताओं का दिल चुरा लेने वाले  लोकप्रिय गायक और संगीतकार कैलाश खेर पिछले दिनों बनारस एअरपोर्ट पर मिले कैलाश खेर मनोज़ तिवारी के शहर बनारस में गंगा महोत्सव में परफॉर्म करने आये थे. 
 कहते हैं कि  जब दो दिग्गज़ एक   साथ मिलते हैं तो बात कुछ दूसरी ही होती है ऐसा ही कुछ हुआ नज़ारा देखने को मिला इन दोनों के मिलने पर अपने शहर में आने के लिए मनोज तिवारी ने कैलाश खेर का धन्यवाद किया 

कैलाश खेर और बैंड कैलासा बकार्डी एन एच ७ वीकेंडर गीत - संगीत उत्सव में


कानों को छूती वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि और जिधर भी देखो हर कोई  गीत - संगीत लुत्फ़ का उठाता नज़र आये तो यह समझने में देर  नही  करनी चाहिए कि हो हो यह बकार्डी एन एच  वीकेंडर  गीत संगीत का उत्सव है.जो कि आजकल हर संगीत प्रेमी के  बीच लोकप्रिय है. जिसमें हर श्रोता तो शामिल होना ही चाहता है साथ में  हर गायक - संगीतकार  भी इसमें शामिल होने में  फख्र महसूस करता है
संगीत का यह रंग बिरंगा उत्सव पिछले दिनों पूना में हुआ और अब यह भारत के विभिन्न शहरों में भी हो रहा है. कल यानि २३  नवम्बर को बँगलौर में होने वाले बकार्डी एन एच वीकेंडर संगीत उत्सव में श्रोताओं के चहेते लोकप्रिय गायक कैलाश खेर और उनका बैंड कैलासा परफॉर्म करेगें इसके बाद दिसंबर को दिल्ली में और १५ दिसम्बर को कोलकाता में फिर कैलाश खेर, कैलासा के साथ इस संगीत उत्सव का हिस्सा होंगे 

अब तक जितने भी गायक व् संगीतकारों ने हिस्सा लिया है सभी ने अद्भुत अनुभव किये इस मंच पर  कैलाश खेर भी इस संगीत उत्सव के बारें में कहते हैं ," यह संगीत उत्सव अपने तरीके का अलग ही है इसमें परफॉर्म करना मेरे और मेरे बैंड कैलासा के लिए बहुत ही मायने रखता है  यह पूरी तरह से कला और संगीत का उत्सव है  भारत में इस तरह का संगीत उत्सव  का होना बहुत ही अच्छी बात है।" 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...