Thursday, October 18, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म -- नमस्ते इंग्लैण्ड

कहानी - हिंदी फिल्म -- नमस्ते इंग्लैण्ड 
रिलीज़ -- १९ अक्टूबर 
बैनर -- पेन इंडिया लिमिटेड, रिलायंस एंटरटेनमेंट, नमस्ते प्रोडक्शन लिमिटेड, ब्लॉक बस्टर मूवी एंटरटेनमेंट।    
निर्देशक -- विपुल अमृतलाल शाह 
निर्माता -- विपुल अमृतलाल शाह,धवल जयंतीलाल गाडा, अक्षय जयंतीलाल गाडा, आशिन ए शाह, रेशमा कडाकिया, कुशल कांतिलाल गाडा , फिरोज़ी खान, समीर चोपड़ा।
लेखक -- सुरेश नायर,रितेश शाह 
कलाकार -- अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा 
संगीत --   मन्नान शाह, बादशाह, ऋषि रिच 
बैक ग्रॉउंड स्कोर --   प्रसाद साश्ते 
गीत -- जावेद अख़्तर, बादशाह, मास्टर राकेश 
आवाज़ -- आतिफ़ असलम, विशाल डडलानी , शाहिद माल्या, अन्तरा मित्रा,आकांशा भण्डारी , बादशाह, पायल देव, बी पराक, आस्था गिल, राहत फ़तेह अली खान,अल्तमश फ़रीदी , शदाब फ़रीदी , साशा तिरुपति, मन्नान शाह.        

२००७ में आयी फिल्म "नमस्ते लंदन "  की सीक्वेल फिल्म है "नमस्ते इंग्लैण्ड".  निर्माता - निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी शुरुआत की गुज़राती थियेटर से। विपुल ने छोटे परदे पर काम किया धारावाहिक "एक महल हो सपनों का " से।इन्होने कई फिल्मों का निर्माण किया और कई फिल्मों को निर्देशित भी किया।  इनकी निर्देशित फ़िल्में हैं --२००२ में आँखें , २००५ में वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम ,२००७ में नमस्ते लंदन २००९ में लंदन ड्रीम्स, २०१०  एक्शन रीप्ले और अब यह फिल्म "नमस्ते इंग्लैण्ड ". इनकी निर्मित फ़िल्में हैं सिंह इज़ किंग , कुछ लव जैसा,फ़ोर्स  , कमाण्डो : ए वन मैन आर्मी , हॉलीडे : ए सोल्ज़र इज़ नेवर ऑफ़ ड्यूटी ,फ़ोर्स  - २ और कमाण्डो - २ आदि। अभिनेता अर्जुन कपूर ने २०१२ फिल्म "इश्क़ज़ादे " से अपना अभिनय सफर शुरू किया। इनके साथ फिल्म "इश्क़ज़ादे " में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी काम किया था इस फिल्म के बाद अब दोनों की जोड़ी इस फिल्म में  दिखाई देगी। अर्जुन ने औरंगज़ेब , गुंडे , तेवर , की एंड का,२ स्टेट्स , फाइंडिंग फेनी,मुबारकां आदि  फिल्मों में काम किया।  परिणीति ने २०११ में लेडीज़ वर्सेज़ विकी बहल से फिल्मों में शुरुआत की।  इसके बाद इश्क़ज़ादे , शुद्ध देसी रोमांस,हँसी तो फँसी , दावते इश्क, किल दिल,मेरी प्यारी बिंदु और गोलमाल अगेन आदि फिल्मों में काम किया है। 

फिल्म "नमस्ते इंग्लैण्ड " की कहानी है परम ( अर्जुन कपूर ) और जसमीत ( परिणीति चोपड़ा ) की।  लुधियाना में रहने वाले परम और जसमीत में प्यार हो जाता है और फिर दोनों की शादी भी हो जाती है।  दोनों प्रेम पूर्वक अपनी जिंदगी बसर कर रहे होते हैं।  लेकिन तभी दोनों की जिंदगी में एक भूचाल सा आ जाता है क्योंकि जसमीत ने अपनी जिंदगी में कुछ सपने देखे थे और वो उन्हें पूरा करने के लिए परम को छोड़ कर इंग्लैण्ड चली जाती है।  परम जो कि जसमीत को बहुत प्यार करता है वो भी इंग्लैण्ड जाता है अपने प्यार यानि जसमीत के पास. जिससे फिर से दोनों एक साथ रह सकें। इंग्लैण्ड में परम को देखकर जसमीत आश्चर्य में पड़ जाती है.

 क्या वो परम के मन की बात समझ जाती है ? क्या वो वापस भारत आ जाती है ? क्या परम जसमीत को मनाने में कामयाब हो जाता है ? क्या लिखा है इन दो प्यार करने वालों की तकदीर में ? यही सब इस फिल्म में दिखाया है। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...