Saturday, September 28, 2013

भारत के लगभग सभी प्रदेशों में २७ सितम्बर को एक साथ प्रदर्शित फिल्म "इलिजिय्म"


''डिस्ट्रिक्ट ९' फेम निर्देशक नील ब्लोमकम्प की एक्शन, थ्रिलर व साइंस फिक्शन अमेरिकी फिल्म "इलिजिय्म" २७ सितम्बर को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओ में पूरे भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है. सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म में ऑस्कर विजेता मैट डैमन और जोडी फ़ॉस्टर के अलावा ब्राजील के लोकप्रिय अभिनेता वागनेर मूरा ऐलिस ब्रागा और नील के बचपन के दोस्त शर्लटो कोपले ने शानदार अभिनय किया है. 

इलिज़िय्म फिल्म की कहानी दर्शकों को रोमांचित तो करेगी ही इसके साथ - साथ फिल्म के विजुअल इफ्फेक्ट्स भी दर्शकों को पसंद आयेगें. प्रोडक्शन डिजायनर फिलिप इवे और विजुअल इफ्फेक्ट्स सुपरवाइजर पीटर मुय्ज़र्स ने अपनी जी जान लगा दी इस फिल्म की कहानी के अनुरूप विजुअल इफ्फेक्ट्स और डिजाइन बनाने में.

इस फिल्म से जुडी कुछ ख़ास बातें इस तरह हैं जैसे १०८ वर्ष की महिला जेसिका देलाकोर्ट का किरदार निभा रही अभिनेत्री जोडी फ़ॉस्टर के कपड़ों को डिजायन किया लोकप्रिय ब्रांड अरमानी ने इसके अलावा अभिनेता मैट ने भी इस फिल्म में इसलिए अभिनय किया क्योंकि वो निर्देशक नील से बहुत प्रभावित थे उनकी पिछली फिल्म 'डिस्ट्रिक्ट ९' को देख कर. साथ ही उन्होंने ४२ वर्ष की उम्र में इस फिल्म के बाद ही अपने शरीर पर पहला टैटू बनवाया. 

इलिजिय्म फिल्म की शुरुआत होती है वर्ष २१५९ ई से जहाँ लोग दो वर्गों में बंटे हुए हैं एक ओर तो वो हैं जो की पृथ्वी में रहते हैं गरीब हैं युद्ध की वजह से अपराध में लिप्त हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो कि "इलिजिय्म"यानि एक अन्तरिक्ष स्टेशन में रहते हैं अत्यंत समृद्ध हैं और विलासिता का जीवन बिता रहे हैं. सचिव जेसिका देलाकोर्ट (जोडी फोस्टर इलिजिय्म के उन्नत चिकित्सा उपकरणों का उपयोग करने का प्रयास कर अवैध आप्रवासियों को खत्म करने के लिए कार्यरत हैं. लेकिन राष्ट्रपति पटेल (फरहान ताहिर उसके तरीकों से सहमत नहीं हैं. लेकिन मैक्स (मैट डेमों ) सचिव जेसिका देलाकोर्ट (जोडी फ़ॉस्टर की बात पर असहमत होते हुए विश्व को समानता के स्तर पर लाना चाहता है. 

क्या सचिव जेसिका देलाकोर्ट और मैक्स डी कोस्टा अपने अपने मिशन में कामयाब हो पाते हैं ? इस मिशन में उन पर क्या - क्या मुसीबते आती हैं.

ये जानने के लिए अब दर्शकों को ज्यादा इंतज़ार नही करना होगा क्योंकि यह फिल्म २७ सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है. 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...