Friday, December 27, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- गुड न्यूज़

कहानी -- हिंदी फिल्म -- गुड  न्यूज़ 
रिलीज़ -- २७ दिसंबर 
बैनर -- धर्मा प्रोडक्शंस , केप ऑफ गुड फिल्म्स , ज़ी स्टूडियोज़ 
निर्माता -- हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया , करन जौहर , अपूर्व मेहता , शशांक खेतान  
निर्देशक -- राज मेहता 
लेखक -- ज्योति कपूर , राज मेहता ,रिषभ शर्मा 
कलाकार -- अक्षय कुमार , करीना कपूर खान , दिलजीत दोसांझ , कियारा अडवाणी 
संगीत -- तनिष्क बागची , रोचक कोहली ,लौव , लीजो जॉर्ज - डी जे चीतास, बादशाह , मांज मुसिक , हेरबी  सहारा , सुखबीर , कश्मर 
गीत -- कुमार , रश्मि विराग , तनिष्क बागची , सुखबीर , गुरप्रीत सैनी , वायु , आरी लेफ , माइकल पोलॉक, हेरबी  सहारा 
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- जॉन स्टीवर्ट एडरी 
आवाज़ -- बादशाह , हार्डी संधू , असीस कौर , लिज़ा मिश्रा , दिलजीत दोसांझ , मांज मुसिक , हेरबी  सहारा , सुखबीर, नेहा कक्कड़ ,बी प्राक , ध्वनि भानुशाली

निर्देशक राज मेहता की स्वतंत्र रूप से पहली ही फिल्म है "गुड न्यूज़ " . इससे पहले उन्होंने कपूर & संस ( २०१६ ) इरोनिक ओडिसी 
( २००९ ) में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। यह फिल्म "गुड न्यूज़ "
अक्षय कुमार की २०१९ में आने वाली चौथी फिल्म है। इससे पहले केसरी ,मिशन मंगल और हॉउस फुल तीन फ़िल्में आ चुकी हैं। करीना की मुख्य फ़िल्में हैं --  मुझे कुछ कहना है , यादें , अजनबी , अशोका ,कभी ख़ुशी कभी ग़म , चमेली, देव, फ़िदा,मैं प्रेम की दिवानी हूँ ,युवा , ऐतराज़ ,ओमकारा ,जब वी मेट ,गोलमाल रिटर्न्स ,वी आर फैमिली , थ्री इडियट्स ,बॉडीगॉर्ड, बजरंगी भाईजान ,सिंघम रिटर्न्स , की एंड का आदि।  माँ बनने के बाद करीना कपूर की जो पहली आयी थी वो थी  "वीरे दी वैडिंग" । गुड न्यूज़ उनकी दूसरी फिल्म है। कियारा अडवाणी जिनका असली नाम आलिया है।  कियारा  ने अपनी पहली फिल्म "फग्ली " ( २०१४ ) के लिए अपना नाम बदला था। २०१७ में मशीन २०१८ में  वेब सीरीज़"लस्ट स्टोरीज़ " और इसके बाद कलंक और कबीर सिंह दो फ़िल्में उनकी आयी हैं।  पंजाबी गायक और अभिनेता के रूप में लोकप्रिय होने के बाद अब दिलजीत दोसांझ हिंदी फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं और गीतों को भी गा रहे हैं। २०१६ में  दिलजीत की पहली हिंदी फिल्म आयी थी "उड़ता पंजाब " । इसके बाद  आयी 'फिल्लौरी ,वेलकम टू न्यूयार्क ,सूरमा , अर्जुन पटियाला आदि फ़िल्में आयी हैं। अक्षय कुमार और करीना कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है उनकी मुख्य फ़िल्में हैं -- बेवफा , एतराज़ , टशन , कमबख्त इश्क़  आदि। 


फिल्म की कहानी इस प्रकार है -- वरुण बत्रा ( अक्षय कुमार ) और दीप्ति बत्रा ( करीना कपूर खान ) दोनों पति पत्नी हैं और आई वी एफ यानि  इनवर्टो फर्टिलाइज़ेशन के जरिये  बच्चा पैदा करने की चाह में अस्पताल पहुँचते हैं। हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ )  मोनिका बत्रा (कियारा   अडवाणी ) भी दोनों पति पत्नी हैं।  वो भी अस्पताल में  आई वी एफ  बच्चा पैदा करने की चाह में अस्पताल में  हैं। क्योंकिे एक ही सरनेम बत्रा के दो जोड़े आई वी एफ के जरिये बच्चे के लिए अस्पताल में आते हैं।  इसलिए डॉक्टरों से गलती हो जाती है  वरुण बत्रा का स्पर्म मोनिका के एग से  मिक्सअप हो जाता है वहीं हनी बत्रा का स्पर्म दीप्ति बत्रा के एग से मिक्सअप  हो  जाता है ।

डॉ की गलती का खामियाज़ा वरुण , दीप्ति , हनी और मोनिका को भुगतना पड़ता है। इन चारों के साथ क्या - क्या होता है ? यही फिल्म में दिखाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...