Friday, December 13, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- मर्दानी २

कहानी -- हिंदी फिल्म  -- मर्दानी २ 
रिलीज़ -- १३ दिसंबर 
बैनर -- यश राज फिल्म्स 
निर्माता -- आदित्य चोपड़ा 
लेखक और निर्देशक -- गोपी पूथरन
कलाकार -- रानी मुखर्जी ,विशाल जेठवा ,विक्रम सिंह चौहान ,श्रुति बापना , राजेश शर्मा 
संगीत -- जॉन स्टीवर्ट एडरी 

 २०१४ में आयी लोकप्रिय फिल्म "मर्दानी " की सीक्वेल फिल्म है "मर्दानी २ "। फिल्म "मर्दानी" के निर्देशक थे प्रदीप सरकार जबकि इस फिल्म "मर्दानी २ "के निर्देशक हैं गोपी पूथरन।   गोपी  फिल्म 
"मर्दानी "  के लेखक थे।  इससे पहले २०१० में आयी  "लफंगे परिंदे " फिल्म में कहानी , पटकथा और संवाद भी गोपी ने ही लिखे थे। रानी मुखर्जी ने  एक से बढ़ कर एक फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी पिछली फिल्म "हिचकी " २०१८ में आयी थी और उससे पहले २०१४ में मर्दानी और २०१२ में तलाश " द आंसर लाइज विधिन। अभिनेता विशाल जेठवा ने भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में अकबर की भूमिका अभिनीत की थी। इसके अलावा इन्होने संकटमोचन महाबली हनुमान,  क्राइम पेट्रोल , एक दूजे के वास्ते, पेशवा बाजीराव ,दिया और बाती हम , थपकी प्यार की , चक्रधारी अजय कृष्णा आदि धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। 

कहानी है कोटा शहर की।  जहाँ सारे देश के बच्चे अपना कॅरियर बनाने के लिए कोचिंग लेने आते हैं।  इस  शहर की शांति  भंग कर रखी है एक बलात्कारी  ने। जो एक के बाद एक करके शहर में पढ़ने आयी लड़कियों का बलात्कार कर उनकी हत्या कर रहा है। पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय ( रानी मुखर्जी ) को इस बलात्कारी को पकड़ने की जिम्मेदारी मिलती है। 

क्या बलात्कारी को  पकड़ना आसान है ? शिवानी बलात्कारी को कैसे पकड़ती है यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...