कहानी --हिंदी फिल्म -- दबँग ३
रिलीज़ -- २० दिसंबर
बैनर -- सलमान खान फिल्म्स , अरबाज़ खान प्रोडक्शंस , सैफरन ब्रॉडकॉस्ट एंड मीडिया लिमिटेड
निर्माता -- सलमान खान, अरबाज़ खान, निखिल द्विवेदी
निर्देशक -- प्रभुदेवा
लेखक -- दिलीप शुक्ला, अलोक उपाध्याय
कहानी --सलमान खान
कलाकार -- सलमान खान , सोनाक्षी सिन्हा , सुदीप , साई मांजरेकर
संगीत -- साजिद - वाज़िद
गीत --जलीस शेरवानी , दानिश साबरी , समीर अंजान , साजिद खान, इरफ़ान कमल
आवाज़ -- साजिद खान , शाबाब साबरी ,दिव्या कुमार, सलमान खान , पायल देव , जावेद अली , ममता शर्मा , बादशाह
,कमाल खान , सलमान अली ,मुस्कान , जुबीन नौटियाल
, श्रेया घोषाल।
"दबँग ३ " फिल्म दबँग सीरीज़ की तीसरी फिल्म है। इस सीरीज़
की पहली फिल्म २०१० में आयी थी और दूसरी फिल्म २०१२ में
आयी थी। पहली फिल्म के निर्देशक थे अभिनव कश्यप जबकि
दूसरी के निर्देशक थे अभिनेता अरबाज़ खान और इस तीसरी
फिल्म के निर्देशक हैं प्रसिद्ध कोरियोग्राफर , निर्देशक और
अभिनेता प्रभुदेवा। तमिल, तेलुगु, मलयालम , कन्नड़ और हिंदी
फिल्मों में काम कर चुके प्रभुदेवा ने फिल्म "वॉन्टेड " से हिंदी
फिल्मों में बतौर निर्देशक कदम रखा। इस फिल्म के बाद
प्रभुदेवा ने रॉउडी राठौर , रमैया वस्तावैया,आर राजकुमार
, एक्शन जैक्सन और सिंह इज ब्लिंग आदि फिल्मों को निर्देशित
किया है। फिल्म "दबंग" से ही अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद सोनाक्षी ने राउडी राठौर, दबंग -२ , सन ऑफ़ सरदार,लुटेरा , बॉस, हॉलीडे, तेवर , आर राजकुमार ,लिंगा,एक्शन जैक्सन,अकीरा , फ़ोर्स - २ ,नूर , इत्तेफ़ाक़ ,वेलकम टू न्यूयॉर्क,
हैप्पी फिर भाग जायेगी ,मिशन मंगल , कंलक , खानदान शफ़ाखाना आदि फिल्मों में अभिनय किया है। कन्नड़ फिल्मों के
लोकप्रिय अभिनेता सुदीप भी इस फिल्म में अभिनय कर रह हैं। इस फिल्म से पहले सुदीप ने २००८ में रामगोपाल वर्मा की हिंदी
फिल्म "फूँक " में काम किया था। इसके बाद २००९ में रन २०१० में फूँक २, रक्त चरित्र १ और २ आदि इन हिंदी फिल्मों में काम
किया है। अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी साईं मांजरेकर भी "दबँग - ३ " से फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं। प्रभुदेवा की बतौर निर्देशक सलमान खान के साथ दबँग ३ दूसरी फिल्म है। सलमान ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है। २०१८ में रेस ३ और २०१९ में भारत आदि दो फ़िल्में सलमान की आयी हैं। सलमान ने इस फिल्म की कहानी लिखी है , अभिनय किया है , निर्माता हैं और एक गीत में अपनी आवाज़ भी दी है।
फिल्म "दबँग ३" की कहानी है चुलबुल पांडेय ( सलमान खान ) के इन्स्पेक्टर और रॉबिनहुड पांडेय बनने की । जब चुलबुल
जवान था पुलिस में भर्ती नहीं था तब उसके जीवन में ऐसा कुछ हुआ जिसकी वजह से अपने विरोधियों से बदला लेने के लिये वो
पुलिस में भर्ती हुआ। बल्ली सिंह एक अपराधी है हर एक उस व्यक्ति का, जिसकी जमीन उसने हड़प ली साथ ही वो अपराधी है
चुलबुल पांडेय का, जिसकी वजह से एक आम आदमी चुलबुल दबँग बनने को मजबूर हुआ।
ऐसी क्या वजह हुई कि चुलबुल पांडेय दबँग बनने को मजबूर हुआ ? चुलबुल ने बल्ली सिंह जीना क्यों दूभर कर दिया ?
|
Friday, December 20, 2019
कहानी --हिंदी फिल्म -- दबँग ३
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
-
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। मजाज़ की दोस्ती...
No comments:
Post a Comment