पिछले दिनों फिल्म "द ज़ोया फैक्टर " का ट्रेलर लांच हुआ हुआ है। ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह फिल्म अंधविश्वास पर आधारित है लेकिन अगर सच में हम सोचें तो यह फिल्म बहुत हद तक हम सभी की जिंदगी पर आधारित है क्योंकि हम सभी की जिंदगी में एक न एक तो लकी चार्म तो होता ही है। हमारी क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी इस तरह की बातों को मानते हैं। इस फिल्म की ट्रेलर की कहानी भी कुछ यही कहती है। २५ जून १९८३ को एक लड़की ज़ोया सोलंकी का जन्म होता है और उसी दिन हमारी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है। बड़ी होने पर ज़ोया एक एड एजेंसी में काम करती है और फिर किसी तरह से वो भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ जाती है और फिर कहानी शुरू होती है ज़ोया के लकी चार्म बनने की
सोनम कपूर हैं ज़ोया सोलंकी और क्रिकेट टीम के कप्तान हैं सलमान दुलकर ( निखिल खोड़ा ) . लेखिका अनुजा चौहान की किताब "द ज़ोया फैक्टर " पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक हैं अभिषेक शर्मा, निर्माता है फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ , पूजा शेट्टी , आरती शेट्टी।
No comments:
Post a Comment