Friday, September 20, 2019

सई रा की कहानी आजादी की लड़ाई के पहले योद्धा उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी पर आधारित है

२ अक्तूबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म "सई रा " के  ट्रेलर को देखकर जोश भर जाता है।   
आजादी के लिए लड़ी गई पहली लड़ाई को लड़ते हुए सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी के किरदार में  चिरंजीवी सांसों को थामने वाला एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं । १९५५ में जन्मे चिरंजीवी को इस उम्र एक्शन करते देखना वास्तव में अच्छा लग रहा है. 
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं। २५०  करोड़ के बजट में बनी सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी ५  भाषाओं हिन्दी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु में रिलीज होगी। । ट्रेलर में चिरंजीवी, अमिताभ के अलावा विजय सेतुपति, किच्चा सुदीप, रवि किशन, जगपति बाबू, निहारिका, नयनतारा, तमन्ना भाटिया नजर आ रहे हैं। सई रा की कहानी आजादी की लड़ाई के पहले योद्धा उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी पर आधारित है।दक्षिण भारत में नरसिम्हा रेड्डी को स्वतंत्रता संग्राम का पहला क्रांतिकारी मानते हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है और राम चरण इसके प्रोड्यूसर हैं।

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...