

२ अक्टूबर को फिल्म "वॉर " रिलीज़ होने वाली है और फिल्म के गीत घुँगरू और जय जय शिव शंकर रिलीज़ हो चुके हैं लेकिन गीतों में कोई भी नया पन नहीं हैं। "घुँगरू " का संगीत किसी पुरानी फिल्म का सा लगता है। पंकज उदास के गीत "मुझे जग से आयी न लाज " से लिया गया है। जबकि जय जय शिव शंकर गीत राजेश खन्ना की फिल्म "आपकी कसम"से लिया गया है। "जय जय शिव शंकर मूड है भंयकर" गीत होली के रंगों से भरपूर है। इसमें भी मुझे कोई नयी बात नहीं लगी हाँ दोनों अभिनेताओं का एक साथ डांस करना अच्छा लग रहा है।
No comments:
Post a Comment