Monday, September 30, 2019

मिसेस /मिस /मिस्टर भारत आइकॉन पेजेंट

 अखिल बंसल जो भारत आइकॉन के सी एम डी हैं ,इन्होने मिसेस /मिस /मिस्टर भारत आइकॉन पेजेंट का आयोजन सांताक्रूज़ के सहारा स्टार होटल में आयोजित किया जहाँ परिवार , कॉर्पोरेट जगत ,फ़िल्म और टीवी जगत के लोगों को आमंत्रित किया। ये पहला ऐसा पेजेंट हैं जहाँ मिसेस / मिस / मिस्टर वर्ग में एक साथ मॉडल को प्लेटफार्म मिला। डिज़ाइनर रियाज़ गांगजी ,अर्चना कोचर ,तसलेम मर्चेंट , जाग्रति विक्रम ,संजना जॉन ,अनुष्का रमेश ,मानसी धोवल ,रेखा राणा ,मिथाली नाग ,स्मिता ठाकरे ,अनूप जलोटा ,जसलीन मथारू ,जॉर्जिया एंड्रिआना ,मिकी मेहता ,मुकेश ऋषि ,पंकज बेरी ,लकी मोरानी ,कृषका लुल्ला ,शगुन गुप्ता ,सुनील पाल और कई कई मेहमान इस पेजेंट में शरीक हुए। अक्षय सिंह ठाकुर ने मिस्टर भारत आइकॉन का ख़िताब जीता , वहीँ 
 लवनेश सोबती फर्स्ट रनर अप रहे और कलाईसेल्वम सेकंड रनर अप रहे। मिस वर्ग में अर्चना भावसार ने ख़िताब जीता वहीँ नम्रता नाहर फर्स्ट रनर अप रही और पारुल शर्मा सेकंड रनर अप रही। मिसेस वर्ग में पहली बार दो दो विनर रही - सोनाली गुप्ता और नंदिनी गुप्ता। ऋतू कटारिया और सुनीता आचार्या फर्स्ट रनर रही वहीँ परी मेहता और रश्मि हरिहिहामो सेकंड रनर रहीं।  सिंगर प्रीति भल्ला और विशाल कोठारी ने लाइव परफॉर्म किया वहीँ सूरत की ताल डांस ग्रुप ने भी कमाल की परफॉरमेंस की। लोवेल प्रभु इस पेजेंट के शो डायरेक्टर थे।



Thursday, September 26, 2019

कहानी - हिंदी फिल्म --- झलकी

कहानी - हिंदी फिल्म  --- झलकी 
रिलीज़ -- २७ सितम्बर 
बैनर -- मोबियस फिल्म्स 
निर्माता -- आनंद चवण 
निर्देशक -- ब्रह्मानंद एस सिंह 
लेखक -- तन्वी जैन 
स्क्रीन प्ले -- जगदीप सिद्धू , ब्रह्मानंद एस सिंह 
कलाकार -- बोमन ईरानी , संजय सूरी , दिव्या दत्ता , तन्निष्ठा चटर्जी , अखिलेन्द्र मिश्रा , जॉय सेनगुप्ता 
संगीत -- सन्देश शांडिल्य 

  निर्माता ,निर्देशक , लेखक ब्रह्मानंद एस सिंह ने लोकप्रिय ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की बॉयोपिक "कागज़ की कश्ती " और संगीतकार आर डी बर्मन के ऊपर वृत्तचित्र "मुझे चलते जाना है " का भी निर्देशन है। अभिनेता बोमन ईरानी ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी मुख्य फ़िल्में हैं -- मुन्ना भाई एम बी बी एस , हॉउस फुल सीरीज़ की सभी फ़िल्में , जॉली एल एल बी , भूतनाथ रिटर्न्स ,३ ईडियट्स , डॉन - २  , पी के , हैप्पी नई ईयर ,संजू , टोटल धमाल आदि।   अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने हिंदी फिल्मों के साथ - साथ अंग्रेजी, पंजाबी और मलयालम भाषा की अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में हैं -- ट्रेन टू पाकिस्तान ,वीर ज़ारा , दिल्ली - ६ ,शहीदे मोहब्बत बूटा सिंह ,बागबान , एल ओ सी ,उमराव जान , अपने स्टेनली का डब्बा ,हीरोइन , स्पेशल २६ ,भाग मिल्खा भाग , बदलापुर ,ट्रेफिक , फन्ने खान , ब्लैकमेल आदि। 

फिल्म "झलकी " की कहानी घूमती है एक ९ वर्षीय बच्ची के चारों ओर।  जिसका छोटा भाई ७ वर्षीय बाबू एक दिन अचानक लापता हो जाता है।  झलकी किसी भी तरह अपने भाई को खोज निकालने की हिम्मत रखती है । झलकी शहर की पुलिस और डी एम के पास भी जाती है लेकिन नतीजा जीरो ही निकलता है। सब यह कह कर अपने  रास्ते से   निकल जाते हैं कि हमारा काम नहीं है बाबू को ढूँढना । ऐसे ही बाबू को ढूँढते हुए झलकी को पता चलता है कि उसका भाई कालीन बनाने वाले के कारखाने में मजदूरी कर रहा है। 

ऐसे में झलकी किस तरह अपने भाई को ऐसे लोगों के चंगुल से निकालती है जो उसके भाई का शोषण कर रहे हैं। यही इस फ़िल्म में दिखाया गया गया है।

ऐसे घुँगरू का टूटना ही अच्छा

२ अक्टूबर को  फिल्म "वॉर " रिलीज़ होने वाली है और फिल्म के गीत घुँगरू और जय जय शिव शंकर रिलीज़ हो चुके हैं लेकिन   गीतों में कोई भी नया पन नहीं हैं।  "घुँगरू " का संगीत किसी पुरानी फिल्म का सा लगता है।  पंकज उदास के गीत "मुझे जग से आयी न लाज " से लिया गया है।  जबकि जय जय शिव शंकर गीत राजेश खन्ना की फिल्म "आपकी कसम"से लिया गया है। "जय जय शिव शंकर मूड है भंयकर" गीत होली के रंगों से भरपूर है। इसमें भी मुझे कोई नयी बात नहीं लगी हाँ दोनों अभिनेताओं का एक साथ डांस करना अच्छा लग रहा है।

  

Monday, September 23, 2019

कुमार सानू ने हॉरर कॉमेडी फ़िल्म खली बली के लिए रोमांटिक गीत गाया



बॉलीवुड के जाने माने गायक कुमार सानू आजकल काफी व्यस्त हैं। इन्होने आनेवाली हॉरर कॉमेडी फ़िल्म खली बली के लिए एक रोमांटिक गीत गाया है जिसका संगीत दिया है पूनम ठक्कर और सुरेश रहेजा ने और गीत लिखे हैं शब्बीर अहमद ने। गीत की रिकॉर्डिंग अँधेरी के ऐ एम वि स्टूडियो में हुआ जहाँ एक्ट्रेस मधु , हेमंत पांडे और रोहन मेहरा आये जो फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता हैं कमल किशोर मिश्रा और लेखक निर्देशक हैं मनोज शर्मा। फ़िल्म को वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा है। फ़िल्म ६५ प्रतिशत शूट हो चुकी है और अगला शूट लखनऊ में होगा। फ़िल्म के कलाकार हैं धर्मेंद्र , मधु , रजनीश दुग्गल , कायनात अरोरा ,रोहन मेहरा ,विजय राज ,राजपाल यादव ,हेमंत पांडे ,यासमीन ख़ान ,असरानी और एकता जैन। फ़िल्म अप्रैल २०२० में रिलीज़ होगी। 

फिल्म "साँड की आँख " का ट्रेलर लाजवाब है।


शूटर दादी के नाम से लोकप्रिय शूटर की जिन्दगी पर आधारित इस फिल्म "साँड की आँख " का ट्रेलर लाजवाब है।  तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर भी लाजवाब  हैं साथ में प्रकाश झा  और विनीत कुमार भी अच्छे लग रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेन्ट और अनुराग कश्यप प्रेजेंट फिल्म को निर्देशित किया है तुषार हीरानंदानी ने। दीवाली पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का सामना राज कुमार राव की फिल्म "मेड इन चाइना " से होगा। ५० साल की उम्र अपनी बेटियों की खातिर बंदूक उठाने वाली शूटर दादी की इस फिल्म में संवाद भी अच्छे हैं।  दर्शकों को ट्रेलर पसंद आयेगा। 

सेक्स कॉमेडी है फिल्म "मेड इन चाइना "

सेक्स कॉमेडी है फिल्म "मेड इन चाइना " को 
निर्देशित किया है फिल्म रॉन्ग साइड राजू के लिए 
नेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुके निर्देशन
 मिखिल मुसैल ने।  ट्रेलर में राजकुमार राव का 
गुजराती
 अंदाज एकदम दमदार है. फिल्म में अपने लुक के लिए राजकुमार राव ने अपना 8 किलो वजन 
बढाया था।  उनका पेट निकला है और वो एकदम फिट नहीं लग रहे हैं. फिल्म के निर्माता हैं  दिनेश 
विजान।  मेड इन चाइना एक ऐसे गुजराती बिजनेसमैन रघु मेहता की कहानी है जिसे अपने व्यापार
 में घाटा हो जाता है. इसी बीच रघु की शादी मुंबई की लड़की  से हो जाती है. दोनों की 
शादीशुदा जिंदगी बेहद अच्छी चल रही होती है तभी रघु को चाइना में बिजनेस करने का मौका 
मिलता है।  चाइना जहां पर उन्हें एक ऐसा तेल मिलता है जो लोगों की सेक्स लाइफ में काफी अच्छा
 बना देता है.बनते हैं बोमन ईरानी जो कि फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका में हैं। दिवाळी के मौके
 पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म में मौनी रॉय ,अमायरा दस्तूर ,परेश रावल , सुमित व्यास आदि 
कलाकार हैं। 

Friday, September 20, 2019

सई रा की कहानी आजादी की लड़ाई के पहले योद्धा उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी पर आधारित है

२ अक्तूबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म "सई रा " के  ट्रेलर को देखकर जोश भर जाता है।   
आजादी के लिए लड़ी गई पहली लड़ाई को लड़ते हुए सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी के किरदार में  चिरंजीवी सांसों को थामने वाला एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं । १९५५ में जन्मे चिरंजीवी को इस उम्र एक्शन करते देखना वास्तव में अच्छा लग रहा है. 
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं। २५०  करोड़ के बजट में बनी सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी ५  भाषाओं हिन्दी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु में रिलीज होगी। । ट्रेलर में चिरंजीवी, अमिताभ के अलावा विजय सेतुपति, किच्चा सुदीप, रवि किशन, जगपति बाबू, निहारिका, नयनतारा, तमन्ना भाटिया नजर आ रहे हैं। सई रा की कहानी आजादी की लड़ाई के पहले योद्धा उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी पर आधारित है।दक्षिण भारत में नरसिम्हा रेड्डी को स्वतंत्रता संग्राम का पहला क्रांतिकारी मानते हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है और राम चरण इसके प्रोड्यूसर हैं।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को एक साथ परदे पर देखना दर्शकों को पसंद आयेगा



२ अक्टूबर को यह फिल्म "वॉर "रिलीज़ हो रही है. निर्देशक हैं वही "बैंग बैंग" फेम सिद्धार्थ आनंद।  तभी फिल्म के ट्रेलर को देखकर एक बार तो मुझे लगा कि यह फिल्म "बैंग बैंग" जैसी लग रही है। कहीं रेगिस्तान में कहीं बर्फ में समझ ही नहीं आ रहा निर्देशक क्या दिखाना चाह रहा है।   ट्रेलर कैसा भी हो फिल्म कैसी भी हो ऋतिक रोशन और उसके डुप्लीकेट यानि टाइगर श्रॉफ को एक साथ परदे पर देखना दर्शकों को पसंद आयेगा। यशराज़ की फिल्म है तो फिल्म में वाणी कपूर भी हैं।  वाणी को देखकर ऐसा लग रहा सीधे बेफिक्रे से इस फिल्म में चली आयी हों।  ७ देशों में शूट हुई इस बड़े बजट की फिल्म का भविष्य कुछ समझ नहीं आ रहा है    

Tuesday, September 17, 2019

द ज़ोया फैक्टर -- लकी चार्म


पिछले दिनों फिल्म "द ज़ोया फैक्टर " का ट्रेलर लांच हुआ हुआ है।  ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह फिल्म अंधविश्वास पर आधारित है लेकिन अगर सच में हम सोचें तो यह फिल्म बहुत हद तक हम सभी की जिंदगी पर आधारित है क्योंकि हम सभी की जिंदगी में एक न एक तो लकी चार्म तो होता ही है।  हमारी क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी इस तरह की बातों को मानते हैं।  इस फिल्म की ट्रेलर की कहानी भी कुछ यही कहती है।  २५ जून १९८३ को एक लड़की ज़ोया सोलंकी का जन्म होता है और उसी दिन हमारी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है। बड़ी होने पर ज़ोया एक एड एजेंसी में काम करती है और फिर किसी तरह से वो भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ जाती है और फिर कहानी शुरू होती है ज़ोया के लकी चार्म बनने की 
सोनम कपूर हैं ज़ोया सोलंकी और क्रिकेट टीम के कप्तान हैं सलमान दुलकर ( निखिल खोड़ा ) . लेखिका अनुजा चौहान की किताब "द ज़ोया फैक्टर " पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक हैं अभिषेक शर्मा, निर्माता है फॉक्स स्टार स्टूडियोज़  , पूजा शेट्टी , आरती शेट्टी।

विक्रम संधू और प्रब सिमरन संधू ने दो फ़िल्म माहि और सीज़र का पोस्टर लांच किया हितेन तेजवानी और विवान भतेना के साथ

दिव्या फ़िल्म्स क्रिएटिव्स की प्रब सिमरन संधू और निर्देशक विक्रम संधू ने मेहमान और मीडिया को अपने दो फ़िल्म माहि और सीज़र के पोस्टर लांच के लिए जुहू के जे डब्लू मैरिएट में आमंत्रित किया । विक्रम संधू ने बताया की माहि एक रोमांटिक फ़िल्म है और सीज़र एक हॉरर फ़िल्म है। इस इवेंट में पंजाबी एक्टर गगन संधू ,हितेन तेजवानी ,विवान भतेना ,नासिर ख़ान ,अनस ख़ान  ख़ास आये। हंगरी के कांसुलर जनरल और डिप्टी हेड ऑफ़ मिशन कौंसल इस इवेंट के मुख्य अतिथि थे।   विक्रम संधू और प्रब सिमरन संधू ने मीडिया को बताया की दोनों फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग हंगरी और इंडिया में होगी। कास्ट और क्रू के बारे में बहुत जल्द बताया जायेगा।

Saturday, September 14, 2019

कृष्णा अभिषेक और हेमंत पाण्डे ने अपनी कॉमेडी फ़िल्म लाइफ में टाइम नहीं है का पोस्टर लांच किया


कृष्णा अभिषेक और हेमंत पाण्डे ख़ास अँधेरी के जानेमाने गणपति अँधेरी चा राजा पंडाल आये ,अपनी कॉमेडी फ़िल्म लाइफ में टाइम नहीं है का पोस्टर लांच करने। इस फ़िल्म में एक नहीं बल्कि पांच निर्माता हैं - मनीष रांदेर , श्यामसुन्दर मालानी , राजेश रांदेर ,विष्णु सारदा और संजय गर्ग।  फ़िल्म का निर्माण पूजा मूवीज और फन के बैनर से हुआ है। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं। सनी अगरवाल ने प्रोजेक्ट डिज़ाइन किया है वहीँ प्रवीण भारद्वाज ने फ़िल्म का संगीत दिया है। इस फ़िल्म में ढेर सारे कलाकार हैं - कृष्णा अभिषेक ,युविका चौधरी ,रजनीश दुग्गल ,शक्ति कपूर , राजपाल यादव , हेमंत पांडे , अंजन श्रीवास्तव ,गोविन्द नामदेव ,टीकू तलसानिया और कई कलाकार। ये फ़िल्म पूरे भारत में १८ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

दिल को छू लेने वाला ट्रेलर -- "द स्काई इज पिंक" का

फिल्म "द स्काई इज पिंक" का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।  फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। कहानी है एक १४ साल की लड़की की , जब वो ६ महीने की होती है तब उसे इम्यून डेफिशियेंसी डिस ऑर्डर होता है तो उसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराना पड़ता . जिसके साइड इफेक्ट के रूप में, उन्होंने फेफड़े के फाइब्रोसिस नामक एक गंभीर बीमारी हो जाती है।  आर एस वी पी , रॉय कपूर फिल्म्स , पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर में निर्मित इस फिल्म की निर्देशिका हैं शोनाली बोस. प्रियंका चोपड़ा , फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिकाओं में हैं।  यह वही फिल्म है जिसके लिये प्रियंका ने सलमान की फिल्म "भारत "छोड़ दी थी। दिल को छू लेने वाला ट्रेलर है। 

Thursday, September 12, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ड्रीम गर्ल

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ड्रीम गर्ल 
रिलीज़ --  १३ सितम्बर 
बैनर --- बालाजी मोशन पिक्चर्स , ऑल्ट एंटरटेनमेन्ट , ज़ी स्टुडियोज 
निर्माता -- एकता कपूर , शोभा कपूर, नचिकेत पंतवैद्या 
निर्देशक -- राज शांडिल्य 
संवाद --  राज शांडिल्य 
स्क्रीनप्ले -- निर्माण डी सिंह , राज शांडिल्य 
कलाकार -- आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा, अन्नू कपूर, मंजोत सिंह , विजयराज, राजेश शर्मा 
बैक ग्रॉउंड स्कोर -- अभिषेक अरोरा 
संगीत -- मीत ब्रदर्स 
गीत -- कुमार , शब्बीर अहमद 
आवाज़ --- मीत ब्रदर्स, नकाश अज़ीज़ ,जोनिता गाँधी ,अमित गुप्ता , ज्योतिका टंगरी,मिका सिंह ,अल्तमश फ़रीदी , पलक मुच्छल      

१९७७ में भी ड्रीम गर्ल "  नाम से एक फिल्म आयी थी।  इस फिल्म में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी थी , निर्देशक थे प्रमोद चक्रवर्ती। इस फिल्म में  अभिनेता रितेश देशमुख भी एक गीत में दिखाई देंगें। लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य ने  लोकप्रिय हास्य धारावाहिक "कॉमेडी सर्कस" को लिखा है। राज शांडिल्य ने २०१३ में ६२५ स्क्रिप्ट लिख कर लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। राज शांडिल्य ने इस्सक ( २०१३ ) हैप्पी न्यू ईयर ( २०१४ ) वैलकम बैक ( २०१५ ) फ्रीकी अली ( २०१६ ) भूमि ( २०१७ ) जबरिया जोड़ी ( २०१९ ) आदि फिल्मों को भी लिखा है. 
 अभिनेता, कवि, गायक आयुष्मान खुराना ने अपने अभिनय की शुरुआत की फिल्म "विकी डोनर " ( २०१२ ) से।  इसके बाद आयुष्मान ने २०१३ में नौटंकीसाला २०१४ में बेवक़ूफ़ियाँ २०१५ में हवाईज़ादा, दम लगा के हईशा २०१७ में मेरी प्यारी बिंदु , बरेली की बर्फी , शुभ मंगल सावधान ,अंधाधुन , बधाई हो , आर्टिकल १५ आदि फिल्मों में अभिनय किया है । फिल्म "विकी डोनर" से लेकर "अंधाधुन" तक आयी सभी फिल्मों में आयुष्मान ने अभिनय तो किया ही है साथ ही सभी फिल्मों में गीतों को गाया भी है  आयुष्मान को फिल्म "अंधाधुन" के लिए राष्ट्रीय पुरूस्कार भी मिला है। नुसरत भरुचा ने लव सेक्स और धोखा ( २०१० ) प्यार का पंचनामा ( २०११ ) आकाश वानी ( २०१३ ) प्यार का पंचनामा - २ ( २०१५ ) सोनू के  टीटू की स्वीटी ( २०१८ )  फिल्मों में अभिनय किया है।  'विक्की डोनर' में डॉक्टर बलदेव चड्ढा की भूमिका को जीवंत बनाने वाले अन्नू कपूर इस फिल्म में आयुष्मान के पिता की भूमिका में दिखेंगे। 

फिल्म "ड्रीम गर्ल" फिल्म की कहानी है एक छोटे शहर की। जहाँ लोकेश बिष्ट ( आयुष्मान खुराना ) को हुनर है लड़कियों की आवाज़ में बात करने का।  लोकेश की माँ ने चाह की , कि उनके घर में लड़का पैदा हो और हुआ भी लेकिन उसमें कुछ गुण लड़कियों वाले भी आ गये।  लोकेश शहर में होने वाली राम लीला में सीता और कृष्ण लीला में हमेशा राधा का किरदार अभिनीत करते हैं। लोकेश  एक फीमेल फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में जॉब करना  शुरू कर देते  हैं.  इस कॉल सेंटर में लोकेश "पूजा" बनकर कॉलर्स से बात करने लगते हैं और देखते ही देखते वे इस कॉल सेंटर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला टेलिकॉलर बन जाते हैं. पुरुषों से बात करते करते --  करते  उन्हें पता ही नहीं  चलता कि वो कितने पुरुषों की  "ड्रीम गर्ल " बन जाते हैं।  परिस्थितियाँ ऐसी हो जाती हैं कि शहर में बस चर्चा है तो पूजा की  क्योंकि हर कोई पूजा से शादी करना चाहता है। 

  कैसे लोकेश इस चक्कर से निकलते हैं ? क्या होता है जब सबको पता चलता है कि उनकी ड्रीम गर्ल कोई लड़की नहीं बल्कि एक लड़का है जो लड़की की आवाज़ में उनसे मीठी मीठी बातें किया करता था। यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Monday, September 9, 2019

गो सेलेब के नवरात्रि के भूमि पूजन में भूमि त्रिवेदी , रिमी सेन , सलमान अली ,अमन त्रिखा ,जसलीन मथारू आये



गो सेलेब भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कमाल कर रहे हैं। गो सेलेब के चिराग शाह और विनोद ढाकरे ने मेहमान और कलाकारों को भूमि पूजन के लिए गोरेगांव के बांगुर नगर में आमंत्रित किया जहाँ चार शहरों में होनेवाले डांडिया के बारे में बताया। भूमि त्रिवेदी ,रिमी सेन ,अरविन्द वेगड़ा ,सलमान अली ,संगीतकार मिलिंद ,संगीतकार जतिन पंडित , राहुल पंडित ,जसलीन मथारू ,निशा उपाध्याय ,निराली फौजदार ,विधायक और पूर्व मेयर श्री सुनील प्रभु , ब्राईट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी ,सुनील पाल , चांदनी ,धर्मेश चौहान ,अमन त्रिखा ,आकाश अग्रवाल ,सिंगर जश , उर्वशी सोलंकी ,विपिन कौशिक और कई जानेमाने मेहमान इस इवेंट में आये। सारे सिंगर ने खूब कमाल की परफॉरमेंस दी जिसकी वजह से सूरत ,बरोदा से आये खेलइया ने खूब जमकर डांस किया। इस नवरात्री में क्लब महिंद्रा ,तिरुपति , ख़ुशी एम्बिएंट ,एसडी पेंट ,मिड डे ,व्यो ,ऑक्टिवा एंटरटेनमेंट ,ओहना हेल्थ ,ऐ जी एस ,इंडिया ऐब्सोल्यूट मैगज़ीन ,बॉक्स सिनेमा ,ब्राईट आउटडोर और कई ब्रांड इस नवरात्रि  के पार्टनर हैं। 
इस साल गो सेलेब एक साथ चार नवरात्रि  का आयोजन कर रहा है -मुंबई ,सूरत, बरोदा और अहमदाबाद में।

Thursday, September 5, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- छिछोरे

कहानी -- हिंदी फिल्म -- छिछोरे 
रिलीज़ -- ६ सितम्बर 
बैनर --  फॉक्स स्टार स्टुडियोज , नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
निर्माता -- फॉक्स स्टार स्टुडियोज , साजिद नाडियाडवाला 
निर्देशक -- नितेश तिवारी 
लेखक -- नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता, निखिल मल्होत्रा
कलाकार -- सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा      
, प्रतीक बब्बर,ताहिर राज भसीन, तुषार पांडेय   
, नवीन पॉलीशेट्टी ,नलनीश नील , सहर्ष शुक्ला 
संगीत -- प्रीतम 
गीत -- अमिताभ भट्टाचार्य 
आवाज़ -- नकाश अज़ीज़, देव नेगी ,तुषार जोशी , अंतरा मित्रा,अमित मिश्रा ,श्रीराम चंद्र, अमिताभ भट्टाचार्य    

लेखक और निर्देशक नितेश तिवारी ने अब तक चिल्लर पार्टी ( २०११ ) भूतनाथ रिटर्न्स ( २०१४ ) दंगल ( २०१६ ) आदि फिल्मों के साथ कई अन्य फिल्मों में संवाद , पठकथा और कहानी लिखी है।  टी वी  से बड़े परदे की ओर रुख करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  ने फिल्मों में अपनी शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म "काई पो चे " से ही की थी। इसके बाद इन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पी के, डिटेक्टटिव व्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ,राब्ता, केदारनाथ आदि फ़िल्में की हैं। श्रद्धा ने आशिकी - २ , एक विलेन ,ए  बी सी -२ , हॉफ गर्ल फ्रेंड, रॉक ऑन - २ ,बाग़ी , स्त्री , बत्ती गुल मीटर चालू, साहो  आदि फिल्मों में काम किया है।   
फिल्म 'छिछोरे' की कहानी घूमती है कालेज के  ७ दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द गिर्द। ये दोस्त अन्नी ( सुशांत सिंह राजपूत ) माया ( श्रद्धा कपूर ) सेक्सा ( वरुण शर्मा )डेरेक ( ताहिर राज़ भसीन ) मम्मी ( तुषार पांडेय )  
एसिड ( नवीन पॉलीशेट्टी)   बेवड़ा ( सहर्ष शुक्ला ) आदि हैं जो कालेज में पढ़ते हुए एक दूसरे के साथ शरारत तो करते हैं ही साथ में एक दूसरे के सुख और दुःख में साथ भी देते हैं। ये सभी दोस्त कालेज से निकल अपनी - अपनी जिंदगियों में व्यस्त हो जाते  हैं लेकिन एक बार फिर ये सारे दोस्त एक दूसरे से मिलते हैं जब अन्नी और माया के बेटा अस्पताल में भर्ती होता है।  

कैसे ये सारे कालेज के दोस्त अन्नी और माया के बेटे की जिंदगी बचाते हैं ?
यही फिल्म में दिखाया गया है।  

गुजराती फ़िल्म चील झड़प का ट्रेलर लांच

 

निर्माता राजू रायसिंघानी और निर्देशक धर्मेश मेहता ने अपनी गुजराती फिल्म चील झड़प के कलाकार और मेहमान को अँधेरी के रहेजा क्लासिक क्लब में ट्रेलर लांच के लिए आमंत्रित किया। मीडिया और मेहमान को ट्रेलर और गीत दिखाया गया जो सभी ने पसंद किया। फ़िल्म के मुख्या कलाकार दर्शन जरीवाला,सुशांत सिंह,सोनिया शाह,जिमित त्रिवेदी हैं जो ख़ास इस इवेंट के लिए आये। आये मेहमान में थे चिता याजनेश शेट्टी , सुनील पाल ,अरुण बक्शी और उर्वशी सोलंकी। ये फ़िल्म जानेमाने नाटक पे बनाया गया है।  सुशांत सिंह पहली बार गुजराती फ़िल्म में काम करेंगे वहीँ उषा उत्थुप पहली बार गुजराती भाषा में गीत जाएंगी। फ़िल्म की कहानी लिखी है विहंग मेहता ने और संगीत दिया है पियूष कनोजिया ने। इस फ़िल्म का निर्माण किया है जी.टी.पी.एल और विज़न मूवी मेकर्स ने।  ये कॉमेडी ,सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है जो ६ सितम्बर को रिलीज़ होगी। 

Sunday, September 1, 2019

अनूप जलोटा, पापोन और संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट के सौरभ दफ्तरी ने रेहमतें ७ के बारे में बात की



"संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट", जो पिछले छे सालों से संगीत क्षेत्र से जुडे कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है, सातवें  रेहमतें म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। पदमश्री अनुप जलोटा और पपोन इस शो के बारे में मीडिया से बात करने एक साथ आये। इस वर्ष २0 से अधिक जरूरतमंद और योग्य संगीतकारों को रेहमतें ७  की आय से सहायता मिलेगी। यह संगीतमय कार्यक्रम २५ सितम्बर को किंग सर्कल स्थित षणमुखानंद ऑडिटोरियम में होगा। इस साल शान, पापोन और अंकित तिवारी रेहमतें ७ में परफॉर्म करेंगे। इस इवेंट में एक नए बैंड अर्बन जोगी को लांच किया जायेगा। इस शानदार इवेंट में पूरी संगीत इंडस्ट्री, संगीत के चाहनेवाले और जानेमाने लोग आएंगे। जिन लोगों को  आर्थिक मदद मिलेगी उनका चयन हरिहरन, अंकित तिवारी, अनुप जलोटा, सौरभ दफ्तरी जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के पैनल द्वारा तय किया जाता है। रेहमतें -७  एक बार फिर संगीत के लिए अपने वित्तीय समर्थन का विस्तार करेगा।  इ बिज़ एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को होस्ट कर रहे हैं।   

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...