Friday, September 7, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म -- पलटन

कहानी -हिंदी फिल्म -- पलटन
रिलीज़ -- ७ सितम्बर
बैनर -- जे पी फिल्म्स
निर्माता --ज़ी स्टुडिओज , जे पी फिल्म्स
लेखक और निर्देशक -- जे पी दत्ता
नाथू ला और चो ला युद्ध पर आधारित
कलाकार -- जैकी श्रॉफ,अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, अभिलाष चौधरी, ईशा गुप्ता,सोनल चौहान,
दीपिका कक्कड़,मोनिका गिल, बिजौ थांगजाम
संगीत --- अन्नू मलिक
बैक ग्रॉउंड संगीत -- संजोय चौधरी
गीत -- जावेद अख़्तर
आवाज़ -- दिव्या कुमार, सोनू निगम,इरफ़ान, आदर्श, खुदा बख़्श।

सरहद , गुलामी , यतीम, हथियार, बंटवारा , रिफ्यूजी, बॉर्डर , एल ओ सी - कारगिल और उमराव जान जैसी फिल्मों के निर्माता -
निर्देशक जे पी दत्ता एक बार फिर अपने दर्शकों के लिये फिल्म "पलटन " लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म १९६७ में नाथू ला और चो ला
दर्रों को लेकर भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में कलाकारों की पूरी फ़ौज हैं। पुराने
अभिनेताओं में बस जैकी श्रॉफ ही ऐसे हैं जो कि निर्देशक जे पी दत्ता के साथ फिल्म "बॉर्डर" में भी काम कर चुके हैं , बाकी तो सभी
कलाकार ऐसे हैं जो दत्ता साहब के साथ पहली ही बार काम कर रहे हैं। इस फिल्म से पहले निर्देशक जे पी दत्ता युद्ध पर ही आधारित
दो फ़िल्में और भी बना चुके हैं.

अभिनेता जैकी श्रॉफ के बारें में तो सभी जानते हैं उन्होंने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है। अभी वो चरित्र अभिनेता के रूप में
फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। अर्जुन रामपाल एक सुपर मॉडल रह चुके हैं उन्होंने प्यार इश्क़ और मोहब्बत, दीवानापन, दिल है
तुम्हारा,दिल का रिश्ता,डी डे, डैडी,रॉक ऑन, हॉउस फुल, इंकार, आँखे, वी आर फैमिली, हीरोइन, डॉन, रा वन,चक्रव्यूह , राजनीति,
रॉय आदि फिल्मों में काम किया है. हिंदी, तमिल , तेलुगु , कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में अभिनय करने वाले सोनू सूद ने हिंदी की शीशा,
आशिक बनाया आपने, दबंग, युवा, जोधा अकबर, सिंह इज किंग , एक विवाह ऐसा भी, शूट ऑउट वडाला,रमैय्या वस्तावैया, आर
राजकुमार, एंटरटेनमेन्ट , हैप्पी न्यू ईयर आदि फिल्मों में काम किया है। अनेकों टी वी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके गुरमीत सिंह
ने खामोशियाँ ,वजह तुम हो, लाली की शादी में लड्डू दीवाना आदि फिल्में की हैं। तेलुगु की अनेकों फिल्मों में अभिनय कर चुके हर्षवर्धन
राणे ने हिंदी की एक फिल्म "सनम तेरी कसम " में काम किया है।यह फूंकी दूसरी फिल्म है।
फिल्म "पलटन" की कहानी १९६७ में भारत और चीन के बीच हुए नाथू ला और चो ला सीमा विवाद पर आधारित है। यह फिल्म ५०
साल पहले १९६७ की नाथू ला और चो ला सैन्य संघर्ष की कहानी बताती है जो सिक्किम सीमा पर चीन के साथ हुई थी. इस सैन्य
संघर्ष में भारत के ७० सैनिक शहीद हुए जबकि चीन ने अपने ५०० सैनिकों को खोया। १९६२ में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध में
भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके ठीक ५ साल बाद दोनों देशों के बीच तिब्बत और सिक्किम सीमा पर नाथू ला में फिर
एक युद्ध हुआ जिसमें भारतीय सेना ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।
भारत के सिक्किम - तिब्बत सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर चीन ने विरोध किया। इसके चलते पीएलए राजनीतिक कमीश्नर और 
भारतीय सेना में  पैदल सेना के कमांडिंग अधिकारी कर्नल राय सिंह ( अर्जुन रामपाल ) के बीच वाद-विवाद हो जाता है और  
फिर चीनी सैनिक अपनी मध्यम मशीन गन (एमएमजी) से पैदल सेना के कमांडिंग अधिकारी कर्नल राय सिंह फायर करना शुरू कर देते हैं, 
अपने घायल कमांडिंग ऑफिसर को जमीन पर गिरता देख दो बहादुर अधिकारियों (२  ग्रेनेडियर के कप्तान डागर ( गुरमीत चौधरी ) 
और १८  राजपूत के मेजर हरभजन सिंह( हर्षवर्धन राणे )  ने भारतीय सैनिकों की कमान संभाल ली  और चीनी एमएमजी पोस्ट पर हमला 
कर दिया । भारतीय सेना ने तोप के हमलों से चीनी सेना को जबाव दिया और आस-पास की हर चीनी पोस्ट पर हमला किया। पर्वतारोहियों, 
ग्रेनेडियर और राजपूतों द्वारा भयंकर हमलों के चलते अगले तीन दिनों में हर एक चीनी पोस्ट को तहस-नहस कर दिया गया । भारत की 
इस प्रतिक्रिया की ताकत और साहस से अचंभित होकर चीन ने युद्धपोतों को लाने की धमकी दी। लेकिन फिर दोनों देश आपस में बात 
करके युद्धविराम के लिए सहमत हो गये.
कैसे भारतीय सेना ने चीनी सेना को परास्त किया ? कैसे सूझ -बूझ से हमारे सैनिकों ने जी जान की बाजी लगा कर १९६२ की हार का 
बदला १९६७ के युद्ध में लिया। यही सब फिल्म "पलटन " में दिखाया गया है। 



No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...