अखिल बंसल ने तीसरा भारत आइकॉन अवार्ड जुहू के इस्कॉन में आयोजित किया जहाँ फ़िल्म ,टीवी जगत ,सामाजिक ,और बिज़नेस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया। डॉक्टर अनिल मुरारका ,धीरज कुमार , कुमार स्वामी जी ,शुभ मल्होत्रा ख़ास मेहमान थे अवार्ड में जिन्होंने सभी लोगों को अवार्ड देकर उनका सम्मान बढ़ाया। फ़िल्म और टीवी जगत से नकुल मेहता ,करण मेहरा ,वी आई पी ,सुनील पाल ,धीरज कुमार ,प्राची शाह, ज़ाकिर हुसैन ,अल्ताफ राजा ,ब्राईट के योगेश लखानी ,अवनीत कौर ,लिज़ा मलिक और अन्य कई कलाकारों को सम्मानित किया गया। वहीँ सामाजिक वर्ग में रीतू अंसारी और ओवैस को अवार्ड दिया गया बेस्ट इन जी ओ का। अखिल बंसल ने इस अवार्ड में ग्लोबल हेराल्ड पेपर का विमोचन भी किया। सिमरन आहूजा ने अवार्ड में एंकरिंग करके चार चाँद लगा दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
No comments:
Post a Comment