हिंदी फिल्म -- लाली की शादी में लड्डू दीवाना
बैनर --- स्टार एंटरटेनमेंट वर्ल्ड वाइड प्रा लि.
रिलीज़ --- ७ अप्रैल
निर्माता --- टी पी अग्रवाल और राहुल अग्रवाल
लेखक और निर्देशक --- मनीष हरिशंकर
कलाकार --- विवान शाह , अक्षरा हासन , गुरमीत चौधरी , संजय मिश्रा , सौरभ शुक्ला , दर्शन ज़रीवाला और कविता वर्मा
संगीत --- विपिन पटवा ,रेवंत सिद्धार्थ और आरको।
हास्य और ड्रामे से भरपूर फिल्म "लाली की शादी में लड्डू दीवाना " की कहानी घूमती है लड्डू और लाली की शादी के इर्द गिर्द। लड्डू (विवान शाह ) और लाली ( अक्षरा हासन ) दोनों के लिये कॅरियर ही सब कुछ है यहाँ तक की प्यार भी उनके लिये कुछ भी मायने नही रखता। दोनों एक दूसरे को पैसे वाला समझते हैं और इसी पैसे के लालच में वो प्यार भी करते हैं यानि मतलब के लिये ही लाली और लड्डू आपस में रिश्ता कायम करते हैं और इसी तरह दोनों एक दिन भावनाओं में बह जाते हैं और लाली गर्भवती हो जाती है जैसे ही लड्डू को यह बात पता चलती है वो अपनी जिम्मेदारी से बच निकलना चाहता है क्योंकि उसे तो अभी अपना कॅरियर बनाना है जब लड्डू के पिता (दर्शन ज़रीवाला ) को लड्डू की यह बात पता चलती है वो लड्डू को अपनी जिंदगी से बेदख़ल कर देते हैं और लाली को अपनी बेटी बना कर अपने पास रखते हैं और उसकी शादी प्रिंस वीर ( गुरमीत चौधरी ) से तय कर देते हैं जब लड्डू को लाली की शादी की ख़बर मिलती है तब लड्डू लाली की शादी रोकने का प्रयास करता है.
क्या लड्डू लाली की शादी रोक पाता है ? क्या प्रिंस वीर यूं इस तरह आसानी से अपना अपमान होने देता है ?
क्या होता है फिल्म में , जानने के लिये देखिये फिल्म "लाली की शादी में लड्डू दीवाना" ।
No comments:
Post a Comment