सनी शाह जो इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के फाउंडर हैं, इन्होने दूसरा बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड जुहू के भाईदास हॉल में आयोजित किया जहाँ भारत के हर राज्य से लोगों को आमंत्रित किया गया. इस अवार्ड में फिल्म जगत,डॉक्टर,वकील,पत्रकार,न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर,संगीत, बिजनेसमैन, समाज सेवक, मंत्री ,सोशल वर्कर और कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इस साल धर्मेंद्र , कुमार सानू, महिमा चौधरी, पद्मिनी कोल्हापुरे, संचिति सकट, एकता जैन, काजल नंदू, ब्राईट के योगेश लखानी, नविन प्रभाकर ,उदित नारायण ,सोनल सोनकावडे इनकम टैक्स ,मुकेश ऋषि , अनिल शर्मा ,राजकुमार संतोषी और कई जानेमाने मेहमानो को सम्मानित किया गया इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल में २१००० से ज़्यादा लोग पूरे भारत से शामिल हुए। ये संस्था सोशल काम करती है। इनकम टैक्स कमिश्नर सुबचन राम मुख्य अतिथि थे । इस अवार्ड में सनी शाह ने अपना जन्मदिन भी एक बड़ा सा केक काटकर मनाया। मीडिया में जोईता ,संजय मिश्रा, रवि बुले, शांतिस्वरूप त्रिपाठी, चैतन्य पादुकोण, रुपेश कुमार, उषा मालसी, लिपिका वर्मा, एस के डे, राघवेंद्र नाथ द्विवेदी, वसीम अख्तर, आर जे अलोक और योगेन शाह को अवार्ड से सम्मानित किया गया।इंग्लिश पेपर ऐब्सोल्यूट इंडिया पेपर को बेस्ट इंग्लिश एंटरटेनमेंट एंड लाइफस्टाइल पेपर का अवार्ड मिला और वहीँ गुजराती पेपर सन्देश के सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजराती का अवार्ड मिला। इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर सोनल सोनकावडे को बेस्ट डेब्यू सिंगर का अवार्ड मिला उनकी पहली एल्बम मोरे सावरे के लिए ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
No comments:
Post a Comment