शबनम मौसी बानो सार्वजनिक क्षेत्र के लिए चुने जाने वाले पहली किन्नर भारतीय हैं। वह १९९८ से २००३ तक मध्य प्रदेश राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य थी। शबनम मौसी ने इस फिल्म के पहले ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘कुंवारा बाप’ और ‘जनता का हवालदार’ जैसी फिल्मों में छोटी सी भूमिका की थी। वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक भी हैं। हंसा एक संयोग फिल्म में शबनम मौसी ने अखिलेंद्र मिश्रा, शरत सक्सेना, सयाजी शिंदे , वैष्णवी मैकडोना, आयुष श्रीवास्तव और मंत्र पटेल के साथ बढ़ाई गीत की शूटिंग की.
चित्रग्रही फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा है और लेखक व निर्देशक संतोष कश्यप और धीरज वर्मा है। फिल्म का म्यूजिक ललित मिश्रा ने दिया है और गीतकार संतोष कश्यप, धीरज वर्मा, सुरेश शर्मा और धीरज कुमार है। अरविंद के कैमरामैन हैं और तेजस दत्तानी फिल्म के कोरियोग्राफर हैं। बॉबी राजपूत कार्यकारी निर्माता हैं और सुनील जैन आर्ट डायरेक्टर हैं . इस गीत की शूटिंग मुंबई में लगाए गए हवेली के सेट पर चार दिन में पूरी की गयी और वो भी असली किन्नरों के साथ। ये फिल्म एक किन्नर की सच्ची कहानी पर बन रही है।
No comments:
Post a Comment