सोनाक्षी सिन्हा को उर्दू भाषा बेहद पसंद है। वे इसे अदब और मोहब्ब्त की भाषा मानती हैं। उर्दू को कैसे बोला जाए और किस शब्द का कहां उपयोग किया जाए, जानने के लिए उत्सुक रहती हैं। उनकी कोशिश रहती है कि रोजाना बातचीत में वे ज्यादा से ज्यादा उर्दू शब्दों का प्रयोग करें। अक्सर वे गाना सुनते हुए या स्क्रिप्ट पढ़ते हुए उर्दू शब्द छांट लेती है। उनका अर्थ जानती हैं और उनका उपयोग करती हैं.
फिल्मों में दो बार उनका नाम उर्दू से लिया गया है। 'लुटेरा' में उनका नाम पाखी था और अब 'नूर' में नूर है। पाखी का मतलब उर्दू में चाकू होता है और नूर का मतलब प्रकाश। सोनाक्षी को ये नाम जिस तरह से बोले जाते हैं और इनका जो अर्थ है उसके कारण बेहद पसंद है।
No comments:
Post a Comment