रिलीज़ --- ३ मार्च
बैनर --- सनशाइन पिक्चर्स और पेन मूवीज
निर्देशक --- देवेन भोजवानी
निर्माता --- विपुल अमृतलाल शाह
लेखक -- रितेश शाह
कलाकार -- विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, फ़्रेडी दारूवाला, ठाकुर अनूप सिंह, ईशा गुप्ता, आदिल हुसैन, शेफाली शाह और सुहैल नैय्यर।
संगीत --मन्नान शाह, गौरोव रोशिन, प्रसाद सष्टे।
गीतकार --- कुमार , आतिश कपाड़िया।
गायक - गायिका --- अरमान मलिक , रफ़्तार , रितिका , अमित मिश्रा , अदिति सिंह शर्मा और जुबिन नौटियाल।
फिल्म "कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल" सन २०१३ में आयी फिल्म "कमांडो - ए वन मैन आर्मी " की सीक्वल है. पहली फिल्म में भी विद्युत् जामवाल ही नायक थे उसमें उनके साथ नायिका थी पूजा चोपड़ा। पिछली फिल्म के निर्देशक थे दिलीप घोष जबकि इस फिल्म के निर्देशक हैं लोकप्रिय अभिनेता देवेन भोजवानी ( बा बहू बेबी ) गट्टू फेम। दोनों ही फिल्मों के निर्माता हैं विपुल अमृतलाल शाह।
निर्देशक देवेन भोजवानी ने अनेकों टी वी धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय किया है। वैसे तो उन्होंने गंभीर अभिनय भी किया है लेकिन दर्शक उन्हें हास्य अभिनेता के रूप में ज्यादा जानते हैं। उन्होंने जो जीता वो ही सिकंदर, आजा सनम , अंदाज़ , उफ़ ये मोहब्बत,चलो अमेरिका ,खिचड़ी द मूवी , चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस और अग्निपथ आदि फिल्मों में काम किया है। टी वी में मालगुड़ी डेज़ ,देख भाई देख , श्रीमान श्रीमती ,ऑफिस ऑफिस , साराभाई वर्सेज़ सारा भाई ,बा बहू बेबी आदि धारावाहिकों में उन्होंने काम किया है।
अभिनेता विद्युत् जामवाल ने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत २०११ में जॉन अब्राहम की फिल्म " फ़ोर्स" से की और उसी साल उनकी तेलुगु भाषा की फिल्म शक्ति भी रिलीज़ हुई थी। हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले विद्युत ने केरल की लोकप्रिय मार्शल आर्ट कलारीपयाट्टू की ट्रेंनिग भी ली है। ४ साल बाद उनकी यह फिल्म "कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल" आ रही है।
थ्रिलर, एक्शन और ड्रामा फिल्म "कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल" की कहानी घूमती है काले धन के इर्द गिर्द। कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा ९ पैरा ट्रूपर्स में कमांडो था। जहाँ से उसका कोर्ट मार्शल हो चुका है. बहुत ही ख़तरनाक है जब अपना काम करता है तो किसी भी नियम , कायदे ,कानून को नही मानता है. विकी चड्डा ( आदिल हुसैन ) इंडिया से काला धन ले जाने वाले लोगों का सबसे बड़ा दलाल है मलेशिया में अपनी पत्नी मारिया (ईशा गुप्ता ) के साथ रहता है. विकी और उसकी पत्नी मारिया ( ईशा गुप्ता ) को मलेशिया की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे वापस भारत लाने के लिये अभया शर्मा आई आर एस, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की जांच प्रभाग की निदेशक , ४ लोगों की अपनी एक टीम मलेशिया भेजती है। जिसमें शामिल हैं ए सी पी बख़्तावर( फ्रेडी दारूवाला ) टीम के प्रमुख हैं , बख़्तावर के बारें में कहा जाता है कि वो पुलिस में काम करता जरूर है लेकिन वो राजनेताओं का लाडला है। कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा भी इसी टीम का सदस्य है। तीसरी सदस्य हैदराबाद की भावना पाण्डेय ( अदा शर्मा ) एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है लेकिन थोड़ी सी पागल है, लड़को को बहुत बुरी तरह पीटती है और जरा - जरा सी बात पर एनकाउन्टर कर देती है। इस टीम का चौथा सदस्य है ज़फर जो कि साइबर सेल का सबसे क़ाबिल अधिकारी है। कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा की नज़र में काले धन को वापस लाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की जांच प्रभाग की निदेशक अभया शर्मा ने जानबूझ कर ऐसी घटिया टीम चुनी है क्योंकि उसके इरादे नेक नही हैं।
ऐसी घटिया टीम के साथ कैसे कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा काम कर पाता है ? क्या होता है जब कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा का संदेह यक़ीन में बदल जाता है ? क्या विकी चड्डा को आसानी से भारत लाने में कामयाबी मिलती है कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा को ? जानने के लिए देखिये एक्शन से भरपूर फिल्म "कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल".
No comments:
Post a Comment