मिस इंडिया रह चुकी पूजा चोपड़ा जिन्हें हम कमांडो फिल्म में देख चुके हैं ,वो अब आने वाली हिंदी फिल्म ये तो टू मच हो गया में जिमी शेरगिल के साथ नज़र आएँगी। फिल्म के निर्माता हैं अली उनवाला और निर्देशक हैं अनवर खान। पूजा चोपड़ा ने बताया की कमांडो के बाद उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उन्हें ६ महीने तक बेड रेस्ट करना पड़ा और बाद में अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार करने लगी। जब ये कहानी सुनी तो मुझे लगा की ये मुझे करना चाहिए और मैंने फिल्म साईन करली। इस फिल्म में अरबाज़ खान ,ज़रीना वहाब , ब्रूना अब्दुल्लाह, मुरली शर्मा और विजय पाटकर भी हैं। फिल्म की ज़्यादा शूटिंग थाईलैंड में हुई है। इ ४ यू के अयूब खान इस फिल्म को दो सितम्बर को रिलीज़ कर रहे हैं। इस फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है।
No comments:
Post a Comment