

मजाज़ रोमानी और क्रांतिकारी शायर थे . मजाज़ का रिश्ता लोकप्रिय शायर और गीतकार जावेद अख्तर से बहुत करीबी था वो जावेद के मामा थे उनकी बहन सफ़िया की शादी लोकप्रिय शायर जाँ निसार अख्तर से हुई थी।
इस फिल्म में कुल १२ गीत , ग़ज़ल और नज़्म हैं जिन्हें सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक और खुद तलत अज़ीज़ ने गाया है। फिल्म को निर्देशित किया है रविन्दर सिंह ने और अभिनय करने वाले कलाकार हैं प्रियांशु चटर्जी , रश्मि शर्मा , नीलिमा अज़ीम, शाहाब खान और अनस खान आदि।
No comments:
Post a Comment