Friday, August 19, 2016

एन जी ओ के बच्चियों से राखी बंधवाई दिल साला सनकी फिल्म के हीरो योगेश कुमार ने


योगेश कुमार वैसे तो एक डॉक्टर हैं और ब्लैक बेल्ट कराटे चैंपियन हैं और अब वो एक्टर भी हैं। वो ९ सितम्बर को रिलीज़ होनेवाली हिंदी फिल्म दिल साला सनकी हीरो के रूप में नज़र आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में जिमी शेरगिल ,मदालसा शर्मा ,हृषिता भट्ट ,शक्ति कपूर हैं। योगेश कुमार मुम्बई में सुशीकैलाश एन जी ओ के बच्चियों के साथ खूब धमाल किया। राखी बंधवाई ,डांस किया खूब मिठाई खाई और सभी को गिफ्ट दिया। 


No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...