Sunday, November 30, 2014

शीतल उपारे मिस हेरिटेज इंटरनेशनल के वर्ल्ड फाइनल में


 नागपुर की रहनेवाली शीतल उपारे आज काठमांडू जा रही हैं जहाँ मिस हेरिटेज इंटरनेशनल का वर्ल्ड फाइनल होगा। इस फाइनल में ६० देशों ने हिस्सा लिया है। शीतल भारत को रिप्रेजेंट करेंगीं। शीतल की पहली फिल्म इंडियन प्रेमाचा लफड़ा २६ दिसंबर को रिलीज़ होगा जिसका निर्माण किया है मोहन पुरोहित ने। फिल्म और मिस हेरिटेज के बारे में सोचकर शीतल काफी खुश और नर्वस हैं। हम शीतल को बहुत बहुत शुभकामनायें देतें हैं ताकि हो नेपाल में मिस हेरिटेज का खिताब जीतें। 

ऊँची वाली हील पहन कर डांस बसंती

"डांस बसंती" आज कल यह  गाना श्रोताओं में बहुत लोकप्रिय हो  रहा है।  एक समय वो था जब सन  १९७५ में आयी फिल्म "शोले' में वीरू  बसंती से कहता है  "बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना " और आज यह समय है जब फिल्म "ऊँगली " में   बसंती से यह कहा जा रहा है कि "ऊँची वाली हील पहन कर डांस बसंती ". हालांकि बसंती ने उस समय  वीरू की बात नही मानी थी और वो कुत्तों यानि डाकू गब्बर (जिस पर ५० हज़ार का  ईनाम  सरकार ने रखा था ) और उसके  साथियों  के सामने नंगे पैर कांच के  ऊपर नाची थी जिससे  उसके पैर में कांच  चुभ जाता है  इसके बावजूद भी वो भरी धूप और  गर्मी में पूरे गाने पर  डांस करती है.


जमाना कितना बदल गया  है  और लोगों की डिमांड भी।  उस समय गब्बर का  साथी खाली दारू की  बोतल फेंकता है उस पर बसंती  नाचने  कहता  है और बसंती को नाचना पड़ता है।  आज फिल्म का नायक बसंती को ऊँची वाली हील पहन कर नाचने को कहता है और बसंती ख़ुशी - ख़ुशी डांस भी करती है।

हो सकता है आज  के नायक ने पुरानी बसंती का दर्द देख कर ही  आज की बसंती को चप्पल पहन कर नाचने के लिए ही कहा हो।  


     

Friday, November 28, 2014

इंटरनेशनल डायरेक्टर परम गिल ने अपनी हिंदी और इंग्लिश फिल्म के लिए ढेर सारे अवार्ड जीत लिए


परम गिल आजकल बहुत  खुश हैं क्योंकि उनकी हिंदी फिल्म 'डेथ ऑफ़ अमर' और इंग्लिश फिल्म 'द लास्ट सपर' को ढेर सारे अवार्ड मिले। लॉस एंजेल्स अंडरग्राउंड फिल्म फेस्टिवल में पाँच अवार्ड मिले। फिल्म को प्लैटिनम अवार्ड भी मिला ओरेगॉन फिल्म फेस्टिवल में.परम गिल को  बेस्ट अवार्ड सैनफ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में मिला था। इंग्लिश फिल्म 'द लास्ट सपर' का पूरा राइट्स क्रिस्टल स्काई ने अमेरिकन फिल्म मार्किट में खरीद लिया है। राजीव खण्डेलवाल और ज़रीन खान की फिल्म डेथ ऑफ़ अमर जिसे रेमो डिसूज़ा ने निर्माण किया है जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। परम गिल अपनी फिल्म की शूटिंग जनवरी से करेंगे और साथ ही इन्होने सिद्धि विनायक फिल्म के नरेंद्र बजाज की फिल्म भी निर्देशक के रूप में साईन की है। 

Thursday, November 27, 2014

ब्राईट के योगेश लखानी रणबीर कपूर के साथ फुटबॉल मैच देखने पहुंचे

ब्राईट आउटडोर मीडिया  योगेश लखानी बहुत खुश हुए जब उन्हें हिंदी सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ फुटबॉल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया। मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। मैच के बीच में योगेश लखानी फिल्म जगत और बिज़नेस के बारे में बात करते नज़र आये। 

हिंदी फिल्म -- ज़ेड प्लस

हिंदी फिल्म -- ज़ेड प्लस 
रिलीज़ -- २८ नवम्बर 
बैनर -- मुकुंद पुरोहित प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और विजडम प्रोडेक्शंस प्राइवेट लिमिटेड 
निर्माता -- मुकुंद पुरोहित और मंदिरा कश्यप 
निर्देशक --- चन्द्र प्रकाश द्विवेदी  
कहानी -- राज कुमार सिंह 
स्क्रीन प्ले --- चन्द्र प्रकाश द्विवेदी और  राज कुमार सिंह 
कलाकार -- आदिल हुसैन, मोना सिंह , मुकेश तिवारी, कुलभूषण खरबंदा, संजय मिश्रा, राहुल सिंह, के के रैना , डॉ अनिल रस्तोगी, एकावली खन्ना और शिवानी टंकसाले।       


संगीत -- सुखविंदर सिंह और नायाब 

सन १९९१ में लोकप्रिय धारावाहिक "चाणक्य" से दर्शकों में लोकप्रिय हुए डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने न केवल इस धारावाहिक में अभिनय किया बल्कि इसे लिखा और निर्देशित भी किया। इसके बाद २००३ में अमृता प्रीतम के उपन्यास "पिंजर " पर फिल्म बनायी।  १९४७ में हुए भारत और पाकिस्तान के  बंटवारे को लेकर बनायी गयी इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा था। इसके बाद इन्होंने २०१२ में "उपनिषद गंगा " नामक धारावाहिक निर्देशित  वेद और पुराणों की शिक्षाओं पर आधारित था।  इनकी फिल्म "मोहल्ला अस्सी " की भी बहुत चर्चा है क्योंकि यह फिल्म डॉ काशीनाथ सिंह के उपन्यास पर आधारित है.

थियेटर , टी वी और फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता आदिल हुसैन अभी तक अनेकों फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें कमीने , एजेंट विनोद , इंग्लिश विंग्लिश , लाइफ ऑफ़ पाई, लुटेरा आदि प्रमुख हैं। 

२००३ में सोनी चैनल के धारावाहिक "जस्सी जैसा कोई नहीं"   से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री मोना  सिंह  छोटे परदे  लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। " जस्सी जैसा कोई नही " ने उन्हें घर घर में लोकप्रिय बना दिया था।  इस धारावाहिक के अलावा मोना ने राधा की बेटियाँ कुछ कर दिखायेगीं और क्या हुआ तेरा वादा जैसे धारावाहिको में काम किया।  इसके अलावा "झलक दिखला जा " (२००६ ) की विजेता रही।  इसके साथ कई रीयल्टी शो को होस्ट भी किया जिनमें  झलक दिखला जा , इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा , शादी ३ करोड़ की , रतन का रिश्ता और स्टार और रॉक स्टार प्रमुख हैं। मोना ने ३ इडियट्स (२००९ ) उट पटांग (२०११ ) आदि फिल्मों में भी अभिनय किया है। 


यह फिल्म " जेड प्लस " मूलत: एक राजनितिक व्यंग्य है।  यह  फिल्म एक आदमी के नजरिए से लोकतंत्र पर कटाक्ष करती है। दरअसल फिल्म में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपनी सरकार की डगमगाती हालत से परेशान हैं और वो अपनी सरकार को बचाने के लिए क्या - क्या करते हैं. 

भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से परेशान एक गठबंधन सरकार, गठबंधन भागीदारों के झगड़े में होने के कारण सरकार ढहने के कगार पर है। सभी मंत्री सरकार को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन फिर भी ...रह रह कर लगता है कि यह सरकार अब  गिरी तब गिरी। सरकार के इस राजनीतिक संकट के समय प्रधानमंत्री (कुलभूषण खरबंदा ) को  उनकी सरकार के एक गठबंधन का सहयोगी कहता है कि अगर प्रधानमंत्री राजस्थान के छोटे से कस्बे फतेहपुर में पीपल वाले पीर की एक दरगाह जाकर चादर चढ़ाये तो उनकी सरकार बच सकती है। बस फिर क्या होता है दिल्ली से प्रधानमंत्री और अपने लाव - लश्कर के साथ दरगाह में माथा टेकने पंहुच जाते हैं और उनकी गिरती हुई सरकार बच जाती है। 

प्रधानमंत्री की फतेहपुर यात्रा के दौरान उसी कस्बे के रहने वाला असलम (आदिल हुसैन ) जो कि पंचर जोड़ने का काम करता है।  किसी तरह उनसे मुलाक़ात कर लेता है और उन्हें अपनी एक छोटी सी समस्या बताता है उसकी समस्या सुनकर प्रधानमंत्री उसे जेड प्लस सुरक्षा देने के निर्देश देते हैं और यही से कहानी में नया मोड़ आता है। एक मामूली सा पंचर जोड़ने वाला एक जाना माना व्यक्ति बन जाता है। 

असलम को मिली जेड प्लस सुरक्षा की वजह से सारा देश आश्चर्य में है कि ऐसा क्या हुआ जो एक पंचर का काम करने वाले को प्रधानमंत्री ने  जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कही है. 

बस इसी जेड प्लस सुरक्षा की वजह से असलम, उसकी पत्नी हमीदा (मोना सिंह ) उसकी प्रेमिका सईदा (  एकावली खन्ना ) की रोज़मर्रा की जिंदगी में जो - जो भी इसी घटता से उसी से हास्य पैदा होता है।  

राजनितिक व्यंग्य को दिखाती यह फिल्म दर्शकों को निश्चित रूप से हंसाने में कामयाब होगी। 

हिंदी फिल्म -- ऊँगली

हिंदी फिल्म  -- ऊँगली 
रिलीज़ --- २८ नवम्बर 
बैनर --- धर्मा प्रोडक्शन 
निर्माता -- हीरू यश जौहर, करन जौहर और अपूर्व मेहता   
निर्देशक -- रेंसिल डिसिल्वा 
कलाकार -- संजय दत्त , रणदीप हुडा, इमरान हाशमी, कंगना राणावत, अंगद बेदी, नील भूपलम और नेहा धूपिया।  
श्रद्धा कपूर अतिथि भूमिका में। 
संगीत ---- सलीम - सुलेमान , सचिन - जिगर , गुलराज सिंह, असलम केयी   
गीतकार --- अमिताभ भट्टाचार्य , कुमार और मनोज यादव। 

निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा ने एक लेखक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया २००१ में फिल्म "अक्स"  से. इसके बाद २००६ में रंग दे बसंती , २००६ में शू बाईट , २००९ में कुर्बान,२०१२ में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, २०१३ में सीरीज़ २४ और अब यह फिल्म "ऊँगली ". इसके साथ - साथ एक निर्देशक के रूप में इन्होने २००९ में कुर्बान ,२४ सीरीज़ का एक एपिसोड निर्देशित किया था। 

अभिनेता संजय दत्त इस समय जेल में हैं उनके जेल में ही रहते हुए उनकी यह फिल्म रिलीज़ हो रही है। 

रणदीप हुडा ने फिल्मों में अपनी शुरुआत की सन २००१ आयी फिल्म "मानसून वेडिंग" से , इसके बाद २००५ में डी ,  २००६ में डरना जरुरी है, २००७ में रिस्क ,२००८ में रूबरू , २००९ में मेरे ख़्वाबों में जो आये , कर्मा और होली  और लव खिचड़ी, २०१० में वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई ,२०११ में साहेब बीवी और गैंगस्टर , २०१२ में जन्नत - २, कॉकटेल ,जिस्म- २ , हीरोइन , २०१३ में मर्डर - ३ , बॉम्बे टॉकीज़ , जॉन डे , २०१४ में हाई वे , किक और रंग रसिया आदि  फ़िल्में रणदीप की आ चुकी हैं। 

फिल्मों में सीरियल किसर के रूप के अपनी  छवि बनाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी  ने अनेकों फिल्मों में काम किया है। २००३ में फिल्म  "फुटपाथ " से अपना अभिनय सफर शुरू करने वाले इमरान की पिछली फिल्म "राजा नटवरलाल " को ज्यादा सफलता नहीं मिली।   दर्शक हमेशा फ़िल्में देखना पसंद करते हैं। वैसे इमरान की फिल्मों के गीत हमेशा लोकप्रिय होते हैं श्रोताओं में , फिल्म के गीत ज्यादा लोकप्रिय नही हुए.     

पिछले दिनों आयी फिल्म 'क्वीन' से अभिनेत्री कंगना राणावत  ने अभिनय की नई ऊंचाइयों को छूया है।  इस फिल्म के बाद एक अभिनेत्री के रूप अपना ग्रेड को बहुत आगे बढ़ा दिया है।  इस फिल्म को देखने के बाद हर किसी ने उनकी प्रशंसा की।  कंगना फिल्मों में आयी थी तब उनके अभिनय की चर्चा नही होती थी बल्कि उनके रिश्तों और उनके अंग्रेजी नही जानने की ज्यादा होती थी। अपने परिवार वालों की मर्जी के बिना फिल्मों में अभिनय  वाली कंगना ने २००४ में महेश भट्ट की फिल्म "गैंगस्टर " से शुरू किया। फिल्म को सफलता मिली और दर्शकों ने भी उन्हें पसंद किया। उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड मिला। फिर "वो लम्हे " शाका लाका बूम बूम , लाइफ इन ए  मेट्रो आदि फ़िल्में उन्होंने की।  फिर उनकी फिल्म आयी "फैशन" हालांकि इस फिल्म में भी वो  अपनी पिछली फिल्मों की तरह  नशे में डूबी लड़की बनी थी लेकिन उन्हें उनके अभिनय  के लिए सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय अवार्ड मिला। कंगना ने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई , तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में भी काम किया है।            

  1. फिल्म "ऊँगली" की कहानी है ऐसे ५ दोस्तों की है जो कि  समाज में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लड़ाई शुरू करते हैं।  ये ५ दोस्त हैं क्राइम रिपोर्टर अभय (रणदीप हुडा )  माया (कंगना )  जो एक चिकित्सा प्रशिक्षु है,  गोटी ( नील भूपलम ) एक कंप्यूटर हार्डवेयर विशेषज्ञ  और कलीम (अंगद बेदी ) एक गैराज का मालिक और निखिल (इमरान हाशमी ). इन पाँचों की दोस्ती रिकी (अरुणोदय सिंह ) के  जिम में शुरू होती है और इस तरह से इन पाँचों का गैंग ऊँगली गैंग बन जाता है। एक दिन रिकी के ऊपर अंशुमान नाम का युवक गाडी चढ़ा देता है क्योंकि अंशुमान दयाल शराब के नशे में गाडी चला रहा था. लेकिन फिर भी वो सज़ा से बच जाता है क्योंकि उसके पिता पुलिस को रिश्वत खिला देते हैं। 

  2. ये पांचों दोस्त रिकी की घटना से बहुत दुखी होते हैं और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ने का फैसला करते हैं। इसके बाद वो एक -एक करके सरकारी बाबुओं, आर टी ओ, बी एम  सी को सबक सिखाने का फैसला करते हैं. 

  3. लेकिन पुलिस कमिश्नर इस सबसे खुश नही है उस पर मुख्यमंत्री और सरकार की ओर से बहुत दवाब है कि वो जल्दी ही "ऊँगली गैंग " का अंत करे , कमिश्नर इस गैंग का अंत करने के लिए ए सी पी काले (संजय दत्त ) को नियुक्त करते हैं।  

  4. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एक आयटम नंबर करती हुई दर्शकों को नज़र आयेगीं।

Wednesday, November 26, 2014

बहुत ही बेहतरीन किरदार है मेरा ---- किशोरी शहाणे


 मराठी और हिंदी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री किशोरी शहाणे के नाम और चेहरे से आप सब परिचित है।  किशोरी ने अब तक ६५ मराठी फिल्मों , अनेकों हिंदी फिल्मों  और धारावाहिकों में अभिनय किया है।  इस समय किशोरी फिर से चर्चा में हैं क्योंकि एक तो स्टार प्लस पर उनका धारावाहिक "एवरेस्ट"  प्रसारित हो  रहा है जिसमें वो  माँ के  किरदार में हैं।  इसके अलावा जल्दी ही उनकी फिल्म "बदलापुर बॉयज" रिलीज़ होने वाली है।  इस फिल्म में भी वो नायक की  माँ  बनी हैंकर्म मूवीज़ द्वारा निर्मित फ़िल्म  बदलापुर बॉयज  कबड्डी के खेल पर बनी है. पिछले दिनों किशोरी से बात हुई उनकी इसी फिल्म के बारे में ---

फिल्म "बदलापुर बॉयज" बारें में  बताइये ? 
यह फिल्म कबड्डी के खेल पर आधारित है.  हमारे देश का  बहुत ही पुराना खेल है यह, लेकिन अब हम सब लोग जाग  रहे हैं. अब बड़े- बड़े टूर्नामेंट भी हो  रहे हैं और फ़िल्में भी बन रही हैं. कर्म मूवीज़ के बैनर में बनी है फ़िल्म  बदलापुर बॉयज ” निर्देशक हैं शैलेश वर्मा।  मेरे साथ इस  फिल्म में अभिनेता  निशान, सरन्या मोहन, पूजा गुप्ता, अन्नू कपूर,  बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर खान, अंकित शर्मा और विनीत  आदि कलाकार हैं। 

आपकी क्या भूमिका है ?   
 मैं फिल्म के नायक निशान की माँ बनी हूँ।बहुत ही सशक्त भूमिका है मेरी, पति की मृत्यु के बाद किस तरह अकेले बच्चे को पालती है और उसे सही राह दिखाती है. इस तरह की भूमिका बहुत दिनों के बाद मैंने किसी हिंदी फिल्म में अभिनीत की है.      

क्या आपको लगता है दर्शक इस फिल्म को पसंद करेगें ?
 हाँ मुझे लगता तो है क्योंकि अभी पिछले दिनों जितनी भी  स्पोर्ट्स पर आधारित फ़िल्में आयी हैं दर्शकों ने उन्हें पसंद  किया है चाहे वो "भाग मिल्खा भाग" हो या मैरी कॉम हो. और फिर इस खेल को तो हम सबने एक बार जरूर ही खेला होगा।  तो यह फिल्म भी दर्शक पसंद करेगें।

आपका धारावाहिक 'एवरेस्ट' भी दर्शक पसंद कर रहे  हैं ?
 हाँ अच्छा लगता है जब दर्शक आपके काम को पसंद करते हैं. अच्छा धारावाहिक बनाया है आशुतोष गावरीकर ने.  

आपने मिसेज़ ग्लैडरेग्स प्रतियोगिता हिस्सा लिया था ?
 हाँ २००३ में मैंने इसमें हिस्सा लिया और रनर अप  भी रही. मैंने अपने कालेज के दिनों में मिस मीठी बाई ब्यूटी पैजेंट का क्राउन जीता था.

आप फ़िल्में करती हैं थियेटर और टी वी भी करती हैं कैसे कर पाती हैं इतना सब ? 
 आप डांसर  भी हैं ? जहाँ चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है।  तो हो जाता है सब मैनेज।
     

Tuesday, November 25, 2014

केक मिक्सिंग के लिए फ़िल्मी कलाकार पेनिनसुला ग्रैंड होटल आये


पेनिनसुला ग्रैंड होटल ने केक मिक्सिंग के लिए फ़िल्मी कलाकारों को  आमंत्रित किया। शेफ क्रिस्टल मेंडोन्सा और प्रकाश ने एक्टर्स का स्वागत किया। मरिसा वर्मा और टीना घई सबसे पहले आये। बाद में साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह, मेघना पटेल,एकता जैन और सुनील पाल आये। सभी ने मिलकर केक मिक्स किया। सुनील पाल और टीना घई ने केक मिक्स करते वक़्त गाने भी गाये।  

गोवा के अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बांग्लादेश के फिल्म निर्माता मुस्तफा फारुकी की फिल्म " नो लैंड्स मैन " को एन एफ डी सी डेवलपमेंट अवार्ड मिला।

गोवा के  अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में  बांग्लादेश के फिल्म निर्माता मुस्तफा फारुकी की फिल्म " नो लैंड्स मैन " को एन एफ डी सी डेवलपमेंट अवार्ड  मिला।  

रवीना टंडन ने लालित्य मुँशाव का एलबम "रब पिया" रिलीज़ किया

 रवीना टंडन ने लालित्य मुँशाव का एलबम "रब पिया" रिलीज़ किया  

महिलाओं में लोकप्रिय अपूर्व

टी वी और फिल्मों के सारे दर्शक वैसे तो अपूर्व अग्निहोत्री को पहचानते ही होंगे। १९९७ में आयी  सुभाष घई की फिल्म "परदेस " से उन्होंने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया।  यह फिल्म सफल हुई और दर्शकों ने उन्हें भी पसंद किया। इस फिल्म के बाद उन्होंने प्यार कोई खेल नही, क्रोध, हम हो गए आपके, कसूर , प्यार दीवाना होता है ,धुंध और लकीर जैसी कुछ फिल्मों में काम किया।  उनकी इन फिल्मों को कुछ ख़ास सफलता नही मिली। 

फिर २००३ में उन्होंने  छोटे परदे की ओर अपना रुख किया धारावाहिक "जस्सी जैसी कोई नहीं " से. बस देखते - देखते अपूर्व अरमान सूरी के रूप में दर्शकों पर छा गये. इसी धारावाहिक के साथ - साथ उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा सकलानी के साथ "नच बलिये " किया।  इसके अलावा कुछ अन्य धारावाहिकों में भी काम किया।  जिनमें काजल, राधा की बेटियाँ कुछ कर दिखायेंगी, सपना बाबुल का बिदाई, एक हज़ारों में मेरी बहना है आदि। 
 बिग बॉस - ७ में भी वो अपनी पत्नी के साथ इस शो हिस्सा बने और अब  अपूर्व चैनल "लाइफ ओ के"  धारावाहिक "अजीब दास्ताँ है ये" में विक्रम आहूजा के किरदार में नज़र आ रहे हैं।  हालांकि इस धारावाहिक में उनका किरदार विक्रम कुछ चिड़चिड़ा , अपने अतीत से दुखी, महिलाओं से दूर रहने वाला है लेकिन फिर भी वो सभी उम्र की महिलाओं में लोकप्रिय हो रहा है यानि यह कह सकते हैं कि अपूर्व की प्रशंसक हर उम्र  की महिलायें हैं।  जबकि जब  यह धारावाहिक शुरु हुआ था तब ऐसा लग रहा था कि  अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ही परदे पर छाई रहेगीं।  क्योंकि वो मुख्य भूमिका में हैं उनका किरदार भी बेहद प्रभावशाली और सकारात्मक है जबकि अपूर्व का किरदार गुस्से से भरा हुआ और खुद से ही नाराज़ है. सोनाली इस धारावाहिक से  छोटे परदे की सबसे मंहगी अभिनेत्री भी बन गयी हैं। लेकिन इस सबके बावजूद अपूर्व की लोकप्रियता बढ़ रही है। 



मैडम स्टाइल वीक में फ़िल्मी हस्तियों ने जलवे बिखेरे


मैडम स्टाइल वीक ने अपने पहले साल के इवेंट में कमाल का शो किया जिसे राजेश और अखिल जैन ने कराया। इस शो में विक्रम फडनिस, मोएट बरार, निराली मेहता, ईशा अमीन, केन फर्न्स, देव सूद, क्षितिज कांकरिया, शालिनी मेहता और कई लोगों ने अपने स्टाइल पेश किये। मलाइका अरोरा ख़ान, इलीना डिक्रूज, ऋचा चड्डा, पूजा चोपड़ा, श्रेया सरीन, किआरा आडवाणी, हार्ड कौर, ब्रूना अब्दुल्लाह, ईशा देओल, दर्शन कुमार और एजाज़ खान शो स्टॉपर बने। मेहमानो में अरमान कोहली, आर्या बब्बर, टीना घई, मरिसा वर्मा, इश्क़ बेक्टर और कई लोग आये।  

Friday, November 21, 2014

हिंदी फिल्म -- हैप्पी एंडिंग


हिंदी फिल्म  -- हैप्पी एंडिंग 
रिलीज़ --- २१ नवम्बर 
बैनर -- इरोज़ इंटरनेशनल और इलुमिनाती फिल्म्स 
निर्माता --- सैफ अली खान, दिनेश विजन और सुनील लुल्ला  
निर्देशक --- राज निदिमोरू और कृष्णा डी के ने।
कलाकार --- गोविन्दा, सैफ अली खान, इलिआना डीक्रूज़, कल्कि कोचिलिन,रनवीर शौरी, अतिथि भूमिका में प्रीति जिंटा और करीना कपूर।     
संगीत ---  सचिन -- जिगर   
गायक - गायिका --- अरिजीत सिंह, अमिताभ भट्टाचार्य, दिव्य कुमार , शेफाली अलवरिस, प्रिया सरैया, रेखा भारद्वाज ,प्रिया ऐन्ड्रू विधि मेहता , स्मिता जैन,पापोन , जिगर  सरैया, सिद्धार्थ बसरूर , राहुल पाण्डेय और श्रुति पाठक।     

निर्माता दिनेश विज़न  ने अब तक बीइंग सायरस , लव आज कल, एजेंट विनोद, कॉकटेल , गो गोवा गॉन, लेकर हम दिवाना दिल, फाइंडिंग फैनी जैसी अनेकों फ़िल्में बनाई हैं     

फिल्म "हैप्पी एंडिंग" रोमांस और हास्य से भरपूर फिल्म है। जिसे निर्देशित किया है राज निदिमोरू और कृष्णा डी के ने।
 निर्देशक  राज निदिमोरू और कृष्णा डी के की जोड़ी ने फिल्म "९९"  और भारत की पहली जोम्बी फिल्म "गो गोवा गॉन " निर्देशित की थी.

एक निर्माता के रूप में सैफ अली की यह फिल्म छठी फिल्म कही जा सकती है सबसे पहले उन्होंने लव आज कल (२००९ ) में ,एजेंट विनोद और कॉकटेल (२०१० ) में गो गोवा गॉन (२०१३ ) में बनाई । एक अभिनेता के रूप में उन्होंने अनेकों फ़िल्में की हैं लेकिन उनकी सही पहचान हुई फिल्म दिल चाहता है, कल हो न हो और हम तुम से। इसके बाद तो उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी जैसे ओंकारा , परिणीता, रेस , लव आज कल , कॉकटेल आदि ।  अपनी इस फिल्म "हैप्पी एंडिंग " में भी वो दो किरदारों में नज़र आयेगें।  जिसमें से एक तो मुख्य किरदार युदि है जबकि दूसरा किरदार योगी का है.   

पिछले ही सप्ताह  अभिनेता गोविंदा की फिल्म "किल दिल" रिलीज़ हुई है. एक के बाद दूसरे सप्ताह भी उनकी यह फिल्म रिलीज़ हो रही है जो की उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। वैसे  इन दिनों गोविंदा बहुत ही कम फिल्मों में नज़र आ रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म  "हॉलीडे " में  गोविंदा मेहमान कलाकार की भूमिका में थे उसके बाद "किल दिल " पूरी तरह से उनकी  फिल्म थी जिसमें वो नकारात्मक भूमिका में थे . फिल्म "किल दिल " की  तरह इस फिल्म में भी दर्शक पुराने अंदाज़ में ही गोविंदा को ठुमके लगाते हुए देख सकते हैं। 

फिल्म "देव डी" (२००९ ) से अपना फ़िल्मी सफर शुरू करने वाली कल्कि ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी अलग  ही पहचान बनाई है।   इस फिल्म के बाद शैतान (२०११ ) जिंदगी न मिलेगी दोबारा (२०११ ) द गर्ल इन यलो बूट्स (२०११ ) माय फ्रेंड पिंटो (२०११ ) तृष्णा (२०१२ ) शंगाई (२०१२ ) एक थी डायन (२०१३ ) ये जवानी है दीवानी (२०१३ ) आदि फ़िल्में उनकी रिलीज़ हो चुकी हैं। 

 तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री इलियाना ने २००६ में तेलुगु फिल्म 'देवदासु' से अपना अभिनय सफर आरम्भ किया। इसके बाद पोखिरी , केडी , खतरनाक , किक जैसे अनेको तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया और फिर निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म  'बर्फी ' (२०१२ ) से हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया।  इसके बाद फटा पोस्टर निकला हीरो और मैं तेरा हीरो दो फ़िल्में उनकी आ चुकी है और इन दोनों ही फिल्मों से वो दर्शको के दिलो दिमाग पर छा गयी हैं। 

 युदि (सैफ अली खान ) जो की एक लेखक है उसके इर्द - गिर्द ही घूमती है इस फिल्म "हैप्पी एंडिंग " की कहानी। युदि किसी भी बंधन में खुद को बांधना नही चाहता।  उसे किसी भी लड़की से आई लव यू कहने में कोई भी ऐतराज़ नही है लेकिन  इसके बाद की जो भी  जिम्मेदारी होती हैं जिंदगी में.उनसे वो बचना चाहता है यानि रिश्तों के बंधन से दूर भागता है। ३० साल का यह लेखक अपनी इस तरह की जिंदगी से बहुत खुश हैं।  युदि ने कई सालों से कुछ भी लिखा नही है।  उसका कहना है कि मेरे पास जब सब कुछ यानि पैसा, प्रसिद्धि और लड़की है तो मुझे लिखने की क्या जरूरत है. वो अपने दोस्त मोंटू को भी पसंद नही करता जब वो एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है उससे शादी कर लेता है और एक बच्चे का बाप बन जाता है। बिशाखा (कल्कि कोचिलिन ) युदि की एक्स गर्ल फ्रेंड है वो एक्स है लेकिन वो फिर भी युदि के लिए पागल है। इलिआना डीक्रूज़ युदि की प्रेमिका की भूमिका में है जो कि बिलकुल भी भावुक नही है।  रोमांटिक उपन्यास लिखती है लेकिन उसे प्यार में जरा भी विश्वास नही है. दूसरी ओर अरमान (गोविन्दा ) है जो कि बॉलीवुड अभिनेता है अपने डूबते करियर को बचाने के लिये होलीवुड पंहुचता है जहाँ वो बॉलीवुड स्टाइल की स्क्रिप्ट युदि से लिखवाना चाहता है. 

फिल्म में  कुल ६ गीत हैं लेकिन उनमें से  नाचो सारे जी फाड़ के, पाजी तुसी सच ऐ पुसी कैट, जैसे मेरा तू आदि  लोकप्रिय हुए हैं श्रोताओं में.
इस फिल्म में प्रीति जिंटा और करीना कपूर भी अतिथि भूमिका में दिखाई देंगी।  

Wednesday, November 19, 2014

दक्षिण के दो स्टार हिंदी फिल्म 'बदलापुर बॉयज' में



जल्दी ही रिलीज़ होने वाली फिल्म है 'बदलापुर बॉयज'.कबड्डी के खेल पर आधारित  इस फिल्म में दक्षिण की फिल्मों के दो स्टार एक साथ काम कर  रहे हैं. ये दोनों स्टार इस फिल्म में रोमांटिक भूमिका में हैं  अभिनेत्री शरण्या मोहन और अभिनेता निशान की जोड़ी देखने में भी बहुत ही अच्छी लग रही है  इस कमाल जोड़ी में से शरण्या की तो यह पहली ही हिंदी फिल्म है जबकि निशान इससे पहले सुभाष घई की फिल्म "साइकिल किक " और बिजॉय नाम्बियार की फिल्म "डेविड" में भी काम कर चुके हैं 

 शरण्या मोहन ने १९९७ में अपना अभिनय कैरियर शुरू किया मलयालम फिल्म "अनियाथि परवु " में बाल कलाकार से शरण्या ने मलयालम के साथ - साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें तमिल फिल्म "यारदी नी मोहिनी " में अपने अभिनय  के लिये फिल्म फेयर  अवार्ड भी मिला था

  पूना फिल्म संस्थान अभिनय का कोर्स कर चुके अभिनेता निशान ने सन २००९ में अपना अभिनय सफर शुरू किया फिल्म "साइकिल किक " से  लेकिन उनकी यह पहली हिंदी फिल्म किन्ही कारणों से रिलीज़ नही हो पायी इसी साल उनकी मलयालम फिल्म  आयी "ऋतू" . मलयालम ,हिंदी , तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं 


अब देखना यह है कि दक्षिण की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ये दोनों कलाकार हिंदी फिल्म "बदलापुर बॉयज " में क्या कमाल  दिखाते हैं  कर्म मूवीज के बैनर में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं सतीश पिल्लंगवाड़ और निर्देशक हैं शैलेश वर्मा।

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...