
धीरज कुमार ने पहला एपिसोड अपने यूनिट और कलाकार के साथ सेट पर देखा और बाद में एक बड़ा केक भी काटा जिसमें चैनल सीरियल का नाम भी लिखा था। केक को तलवार से काटा गया। इस पर किसी ने धीरज कुमार से पूछा की ऐसा क्यों -तो धीरज जी ने मज़ाक में कहा की हमारे शो को किसी की बुरी नज़र न लगे। धीरज कुमार ने पी सिंह और अनुज कपूर का धन्यवाद भी किया।
No comments:
Post a Comment