ऐसा कहा जाता है की सफलता उसे ही मिलती है जो मेहनत करते हैं और अपने सपनो को पूरा करने में कमी नहीं छोड़ते - रेडियो जॉकी करन सिंह ऐसे ही लेखक हैं। कई सालों से रेडियो में काम करनेवाले करन को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मैरी कॉम' मिल गयी संवाद लिखने के लिए।
करन ने बताया कि "संजय लीला भंसाली सर ने सोचा की मैं इस फिल्म के संवाद लिख सकता हूँ यह मेरे ऊपर उनका विश्वास था और मैंने उनके विश्वास को बनाये रखा। मैंने मैरी कॉम की कहानी लिखी और मेरे लिए नया सवेरा आया है। मैं हर तरह की फिल्म लिखना चाहता हूँ। मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूँ की मुझे ऐसी फिल्म मिली अपने करियर की शुरुआत करने के लिए। मैं रेडियो के शो में कवितायेँ सुनाता हूँ जो रात को आता है।"
No comments:
Post a Comment