Monday, September 29, 2014
ब्राइट के योगेश लखानी का जन्मदिन कोरा केंद्र डांडिया में मीका ने गीत गाकर मनाया
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक काटा। कोरा केंद्र के नवरात्रि में जब वो मिका के साथ पहुंचे तब उन्हें पता नहीं था की केक काटना है पर मिका ने घोषणा की ब्राइट के मालिक योगेश लखानी खुद सुपर स्टार हैं और डांडिया को बीच में रोककर दो केक कटवाया। ऐसा पहली बार हुआ होगा जब २५,००० से ज़्यादा लोग ऐसी किसी केक कटिंग में शामिल हुए। योगेश लखानी ऐसा देखकर भावुक हो गए थे और सभी को उनका जन्मदिन मनाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
एक्ट्रेस सिंगर टीना घई ने पहली बार गुजरती गीत ओ रे ज़वेरी शूट किया ज़ी स्टूडियो में
सिंगर, एक्ट्रेस टीना घई ने पहली बार गुजरती गीत 'ओ रे ज़वेरी' गाया और शूट किया। एलबम का संगीत दिया है इक़बाल दरबार ने और गीत लिखा है पार्थ शुक्ल ने। इस एलबम बनाया है दुआ फिल्म्स ने और म्यूजिक रिलीज़ करेगी ज़ी म्यूजिक। इस गीत को डायरेक्ट किया है विनिल वेणुगोपाल ने और कोरिओग्राफ किया है निगार जिग्नेश ने। एलबम
नवरात्री के दौरान रिलीज़ होगा।
नवरात्री के दौरान रिलीज़ होगा।
Sunday, September 28, 2014
सागरिका,आदित्य ओम सुप्रीत रेड्डी ने टाइम मीडिया की फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में की
टाइम मीडिया कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड दस साल के बाद फिल्मो में वापस आ रहा है ऐसा निर्माता राहुल शाह ने बताया। फिल्म का नाम अभी रखा नहीं है। फिल्म में साउथ की आरती अग्रवाल, मुकुल देव, एम सुप्रीत रेड्डी, सौरभ दुबे, आदित्य ओम और सागरिका काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक भरत परेपल्ली भी तेलगु फिल्मो के जानेमाने निर्देशक हैं।
मुंबई की फिल्मसिटी में तीन दिन तक इस आइटम सांग की शूटिंग चलेगी। फिल्म को दो भाषा हिंदी और तेलगु में बनाया जा रहा है और बाद में इसे चार भाषा उड़िया, तमिल, मलयालम और भोजपुरी
में डब किया जायेगा। फिल्म के निर्माता एन ए रहमान खान भी साउथ से हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग हैदराबाद में हुई है। फिल्म का संगीत दिया है राज सेन ने और गीत लिखे हैं कुकु प्रभास ने।
में डब किया जायेगा। फिल्म के निर्माता एन ए रहमान खान भी साउथ से हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग हैदराबाद में हुई है। फिल्म का संगीत दिया है राज सेन ने और गीत लिखे हैं कुकु प्रभास ने।
Saturday, September 27, 2014
संगीत का नया बादशाह
सैटरडे - सैटरडे और अभी तो पार्टी शुरू हुई है (खूबसूरत ) जैसे गीत आजकल खासे लोकप्रिय हैं श्रोताओं के बीच। श्रोता इन गीतों के दीवाने इसलिए है क्योंकि बादशाह (जी हाँ हम गायक बादशाह की बात कर रहे हैं ) के गाने और रैप करने का अंदाज़ उन्हें पसंद आ रहा है।
गायक हनी के साथ काम कर चुके बादशाह का यूं तो असली नाम आदित्य है लेकिन संगीत जगत में वो बादशाह के नाम से ही जाने जाते हैं। संगीत का नया बादशाह हमने उन्हंे इसलिए कहा है क्योंकि उनसे पहले इसी तरह के गीत यो यो गा रह हैं. इसके अलावा फ़िल्मी दुनिया में भी बादशाह हैं और वो हैं बादशाह खान यानि शाहरुख खान जिनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं खुद बादशाह यानि आदित्य। वैसे उन्हें यह नाम हनी सिंह ने दिया था इसके बारें में आदित्य कहते हैं क्योंकि वो एक बादशाह के जैसी जिंदगी जीते हैं इसलिये हनी सिंह ने उनका नाम बादशाह ही रख दिया।
बचपन से ही गीतों को लिखना, रैप करना और गीतों की धुनें बनाना पसंद था बादशाह को। वैसे तो हिंदी फिल्मों में अभी उन्होंने दो ही गीत गाये हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता बहुत है। हनी सिंह के साथ काम कर चुके बादशाह के रैप करने का तरीका भी बिलकुल यो यो जैसा ही है उनके गीतों को सुनकर कई बार ऐसा लगता है कि यह हनी की ही आवाज़ है।
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गीत "प्रॉपर पटोला " की सफलता के पीछे भी बादशाह का ही हाथ है इस गीत को लिखा व धुन बादशाह ने ही बनाई है। हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने कई गीत गाये हैं।
Thursday, September 25, 2014
हिंदी फिल्म --- बलविंदर सिंह फेमस हो गया
हिंदी फिल्म --- बलविंदर सिंह फेमस हो गया
रिलीज़ --- २६ सितम्बर
बैनर --- फाइव बैनर प्रोडक्शन
निर्माता --- सुनील अग्निहोत्री , मिका सिंह और वंदना जैन
निर्देशक -- सुनील अग्निहोत्री
कहानी --- राजन अग्रवाल और संजीव सोनी
संवाद -- तनवीर खान
पटकथा --- सुनील अग्निहोत्री , तनवीर खान और संजीव सोनी
कोरियोग्राफर --- चिन्नी प्रकाश, गणेश आचार्य , विष्णु देवा और नैमिष भट्ट
संगीतकार -- मिका सिंह
गीतकार --- मिका सिंह , शान , निखत खान , राशु खान और धन्ना सिरहिंदवाला
कलाकार --- मिका सिंह , शान , गैब्रिएला बरटेंट, अनुपम खेर , असरानी , राजपाल यादव , विंदू दारा सिंह और अतिथि भूमिका में सनी लियोनी।
संगीत -- टिप्स म्यूजिक
इस हास्य फिल्म को निर्देशित किया है सुनील अग्निहोत्री ने , जिन्हे छोटे परदे का राजा कहा जाता है सुनील ने चन्द्रकान्ता , युग , बेताल पचीसी , जय गणेशा जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों के साथ - साथ बड़े परदे पर मिसाल , दावा , लाट साहब और जय किशन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है और अब उनकी हास्य फिल्म "बलविंदर सिंह फेमस हो गया " दर्शकों के सामने है।
गायक शान की आवाज़ का तो हर कोई दीवाना है। उन्होंने अनेकों फिल्मों और एलबमों में गीतों को गाया है , शान ने इस फिल्म से पहले भी कई फिल्मों में अभिनय किया है उनकी कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं ---- तरकीब , दमन --ए विक्टिम ऑफ़ मैरिटल वायलेंस , हंगामा , जमीन , बोंग कनेक्शन , लायंस ऑफ़ पंजाब पेरेंट्स आदि।
इसी तरह गायक मिका सिंह की बात करे तो आज तो उनके ही चर्चे हैं वो जिस भी गीत को गाते हैं वो सुपर हिट हो जाता है इस फिल्म से पहले उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और पंजाबी फिल्मों में काम किया है.
ब्राजील की मॉडल गैब्रिएला बरटेंट की "बलविंदर सिंह फेमस हो गया " यूं तो पहली हिंदी फिल्म है लेकिन इससे पहले उसने तमिल और तेलुगु फिल्मों में विशेष भूमिका की है।
इस हास्य फिल्म की कहानी घूमती है दो युवकों बलविंदर सिंह ( शान और मिका सिंह ) के इर्द गिर्द जिनका नाम बिलकुल एक जैसा है यानि दोनों का नाम बलविंदर सिंह है। दोनों ही युवक पंजाब के पटियाला और लुधियाना से मुंबई आते हैं फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए और इसी दौरान उन दोनों की मुलाकात एक खूबसूरत लड़की से होती है। दोनों बलविंदर उसे अपना दिल दे बैठते हैं। इसी चक्कर में एक के एक बाद हास्य घटनायें घटित होती जाती हैं जब दोनों बलविंदर उस युवती का प्यार पाने के लिए ऐसी - ऐसी हरकतें करते हैं जिन्हें देख कर दर्शक हंस - हंस कर लोट पोट हो जायेगें।
फिल्म के गीत भी श्रोताओं में लोकप्रिय हो रहे हैं जैसे मैं तेरा हूँ , भोपू , शेक द बूटी।
वैसे तो इस फिल्म में शान भी नायक की भूमिका में हैं लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से मिका की कही जा सकती है क्योंकि वो इस फिल्म के निर्माता हैं , गीतकार हैं , गायक हैं साथ में वो इस फिल्म के नायक तो हैं ही। इस फिल्म में मिका की पसंदीदा सनी लियोनी भी उनके साथ ठुमके लगाती नज़र आयेगीं।
हिंदी फिल्म --- ३ ए एम
हिंदी फिल्म --- ३ ए एम
रिलीज़ -- २६ सितम्बर
निर्माता -- हैंड प्रिंट पिक्चर्स एंड एस्सेल विज़न प्रोडक्शंस लि
लेखक और निर्देशक -- विशाल महदकर
कलाकार -- रणविजय सिंह , अनिंदिता नायर, सलिल आचार्य और केविन दवे
संगीत -- मन्नान, रैथ बैंड, ब्रूनो और प्रणय रिज्जा
आई टी बिजनिस से जुड़े विशाल की स्वतंत्र निर्देशक के रूप में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म "कलयुग " में एक सहायक के रूप में काम किया। निर्देशक कुणाल देशमुख से भी फिल्म निर्देशन की बारीकियां सीखी। फिल्म वो लम्हे, आवारापन, राज़ - २ में सहायक की तरह काम किया। इसके अलावा फिल्म "ब्लड मनी " की स्क्रिप्ट भी लिखी और उसे निर्देशित भी किया।
इस हॉरर फिल्म की कहानी भी विशाल ने ही लिखी है जैसा कि हमारे दर्शन, धर्म, पुराण में कहा गया है कि शरीर की मृत्यु के बाद पुनर्जन्म भी होता है और यह एक व्यक्ति की चेतना का एक अनिवार्य हिस्सा होता है और पुनर्जन्म के विभिन्न विचारों के अनुसार यह विचार हर व्यक्ति के अंदर एक छोटे से दायरे में रहता है. यह भी कहा जाता है कि जब किसी की मृत्यु क्रूरता, हिंसा और अनैतिकता के कारण होती है तो उसकी आत्मा इधर - उधर भटकती रहती है और ये ही आत्मायें अकसर दूसरे लोगों को दिखाई दे जाती हैं हमारे शास्त्रों में आम तौर पर आधी रात यानि ३ बजे का समय भूतों का माना जाता है। यही वो समय होता है जब ये आत्मायें सबसे ज्यादा सक्रिय होती हैं। ३ बजे का समय शैतानी ताकतों का होता है।
सनी (रणविजय सिंह ) अपने एक टी वी रियलिटी शो के १०० एपिसोड के पूरा होने की ख़ुशी में अपने दोस्त राज (केविन दवे ) , सायरस ( सलिल आचार्य ) और अपनी गर्ल फ्रेंड साराह ( अनिंदिता नायर ) के साथ पार्टी कर रहा है। इसी पार्टी में वो सारा को प्रपोज़ करता है। सारा सनी एक पत्रकार है. पार्टी की रात ही वो सनी को बताती है कि वो भूतों की कहानी के लिए जाने जाने वाली मुंबई की एक जीर्ण रुद्र मिल्स में जा रही है क्योंकि वो भूतों पर एक कहानी लिख रही है। भूतों पर अपने अविश्वास को ज़ाहिर करते हुए सनी सारा की खिल्ली उड़ाता है। लेकिन सारा उसकी कोई भी बात नही सुनती और अपना काम करने चली जाती है।
उसी रात जब सनी सो रहा होता है तो वह अचानक एक महिला के रोने से जाग जाता है। गहरी नींद में से वह जैसे तैसे जब जागता है तो वह देखता है कि दीवार घड़ी में ३ बजे हैं वह देखता है कि सारा उसके कमरे में एक अंधेरे कोने में बैठ कर रो रही है. वह उससे बात करने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं कर पाता .
सारा सनी से वह माफी मांगती है और उससे कहती है वो उससे बहुत प्यार करती है यह कह कर उसे किस करके चली जाती है। सनी की एक झटके के साथ आँख खुलती है क्योंकि उसका फोन बज रहा होता है। वो फोन उठाता है सारा के पापा का उसे पता बताते हैं कि ३ बजे के समय सारा रूद्र मिल में लटकी हुई मिली है। सनी अपने प्यार के यूं अचानक चले जाने से बिलकुल ही टूट जाता है। तभी उसके दिमाग में यह बात आती है कि मृत्यु के बाद भी जिंदगी होती है और वो सोचता है की सच में क्या भूत होते हैं ऐसा होता है तो वो फिर से अपने प्यार से मिल सकेगा।
सनी अपने कैमरे और अन्य उपकरणो के साथ एक नए शो पर काम करने के लिए अपने दोस्तों राज और साइरस के साथ रूद्र मिल्स में जाता है जहाँ सारा की मृत्यु हुई थी । शो के प्रारूप के अनुसार वो तीनों ३ बजे जैसे ही आत्मायें आयेगी वो उन्हें शूट करेगें। तीनो अपने कैमरे लगा कर इंतज़ार करते है भूतों के आने का।
सनी, राज और साइरस कोशिश करते हैं कि किसी भी तरह भूत अपने अस्तित्व के होने के संकेत दे। तभी वो महसूस करते हैं कि किसी छाया को उन्होंने देखा। एक के बाद कई घटनायें उस मिल में होने लगती है वो इन घटनाओं को अपने कैमरों में दर्ज़ करने लगते हैं। डरा हुआ राज़ उन्हें सलाह देता है कि अब चलना चाहिये लेकिन
सनी और साइरस अधिक सबूत पर इकठ्ठा करने के चक्कर में नही जाते तभी रात के ३ बज जाते हैं।
क्या होता सनी , राज़ औए साइरस के साथ जब रात के ३ बजते हैं ? यह जानने के लिए देखिये फिल्म "३ ए एम ".
फिल्म के गीत भी ठीक - ठाक हैं --- रेत की तरह, तेरी अदाओं में, मेहरबान
, सब भुलाके और तेरा शुक्रिया आदि.
, सब भुलाके और तेरा शुक्रिया आदि.
Tuesday, September 23, 2014
मुकेश खन्ना और जिमी शेरगिल पंजाबी फ़िल्म मावां ठंडियां छावं के रिकॉर्डिंग में आये
मुकेश खन्ना और जिमी शेरगिल निर्माता वेद खन्ना की पंजाबी फिल्म मावां ठंडियां छावं के गाने की रिकॉर्डिंग के लिए आये। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं डॉक्टर राजेश बक्शी। संगीत दे रहे हैं सूर्य कमल,
गीत लिखे हैं गूफी पेंटल ने और गीत गा रहे हैं अरविंदर सिंह। फिल्म की शूटिंग नवरात्री के दौरान शुरू होगी। फिल्म को ऋषिराज प्रोडक्शन बैनर तले बनाया जा रहा है।
सुनील पाल की हिंदी फिल्म मनी बैक गैरन्टी का संगीत ज़ाकिर हुसैन और सेज़ल शर्मा ने लांच किया
हास्य कलाकार सुनील पाल अपनी नई फिल्म मनी बैक गैरंटी के प्रचार में ज़ोर शोर से जुड़े हुए हैं। हाल ही में एक इवेंट में इन्होने अपनी फिल्म का संगीत ज़ाकिर हुसैन, साजन अग्रवाल, सेजल शर्मा और दीपांश गर्ग के हाथों रिलीज़ कराया। उस इवेंट में ज़ाकिर अपनी फिल्म गेम पैसा लड़की को प्रमोट करने आये थे। सुनील पाल की इस फिल्म में ४० से ज़्यादा कलाकार हैं फिल्म अगले महीने रिलीज़ होनेवाली है।
कुणाल गांजावाला ने फिल्म गेम पैसा लड़की का प्रमोशनल गीत कृष्णा स्टूडियो में गाया
अतुल पटेल और साजन अग्रवाल की पहली फिल्म गेम पैसा लड़की के प्रमोशनल सांग के लिए सिंगर कुणाल गांजावाला कृष्णा स्टूडियो आये। फिल्म मॉडर्न मूवी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर टेल में बन रही है। संगीतकार देव सिकदर ने गाना तीन दिन में बना लिया। फिल्म के कलाकार दीपांश गर्ग और सेज़ल शर्मा भी रिकॉर्डिंग
पर आये थे। गाने के डांस मास्टर हैं रिचर्ड और फिल्म के निर्देशक हैं सचिन अग्रवाल। फिल्म नवंबर में रिलीज़ होगी।
Friday, September 19, 2014
हिंदी फिल्म --- खूबसूरत
रिलीज़ --- १९ सितम्बर
निर्माता --- रेहा कपूर, अनिल कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर
निर्देशक ---- शशांक घोष
कलाकार --- सोनम कपूर, फवाद अफज़ल खान, प्रसन्नजीत चटर्जी, अदिति राव हयादरी दरी , रत्ना पाठक और किरन खेर।
संगीत --- स्नेहा खानवलकर , बादशाह और अमल मलिक
गीतकार --- इकरम राजस्थानी , बादशाह , अमिताभ वर्मा , सुनील चौधरी, कुमार और स्नेहा खानवलकर।
सन २०१४ रिलीज़ होने वाली यह फिल्म "खूबसूरत " सन १९८० में निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म "खूबसूरत" का रीमेक है। पुरानी फिल्म "खूबसूरत" में बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रेखा मुख्य भूमिका में थी और उनके साथ थे राकेश रोशन। इस फिल्म के लिए रेखा को सन १९८१ का फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला था। इन दोनों फिल्मों के अलावा १९९९ में भी एक फिल्म "खूबसूरत" आयी थी। निर्देशक संजय छैल की इस फिल्म में संजय दत्त और उर्मिला मुख्य भूमिका में थे।
निर्देशक शशांक घोष ने इस फिल्म से पहले वैसा भी होता है (२००३ ) क्यूक गन मुरुगन ( २००९ ) न्याय अन्याय (२००९ ) आदि फ़िल्में निर्देशित की हैं
"खूबसूरत" फिल्म की कहानी है दिल्ली की मध्यम वर्गीय फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मिली चक्रवर्ती (सोनम कपूर ) की , जिसे दिल्ली से संबलगढ़ ( राजस्थान ) के राजा शेखर राठौर के इलाज़ के लिए भेजा जाता है. राजा के इलाज़ के दौरान संबलगढ़ के महल में रहते हुए राजकुमार विक्रम सिंह राठौर (फवाद खान ) से उसकी मुलाक़ात होती है। महल में रानी माँ यानि निर्मला देवी राठौर (रत्ना पाठक ) के सामने सबकी बोलती बंद हो जाती है।
ऐसे कड़क माहौल में भी एक अाधुनिक लड़की डॉ मिली अपनी खुश मिज़ाजी से किस तरह एक राज परिवार की जिंदगी पूरी तरह से बदल देती है। उनसे वो सब करा देती है जिसे वो करना तो चाहते हैं जो यह सोच कर नही कर पाते कि दूसरे क्या सोचेगें ? रानी माँ नाराज़ हो गयी तो ? बहुत बार मिली की भी निर्मला देवी राठौर (रत्ना पाठक ) के सामने बोलती बंद हो जाती है। मिली की माँ मंजू चक्रवर्ती की भूमिका में हैं किरण खेर।
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में कड़क भूमिका में रत्ना पाठक है जबकि पुरानी फिल्म में इसी तरह की भूमिका उनकी माँ दीना पाठक ने अभिनीत की थी।
अभिनेता फवाद खान को वैसे तो अधिकतर दर्शक उन्हें पाकिस्तानी धारावाहिक 'जिंदगी गुलज़ार है " के अभिनेता के रूप में जानते हैं उन्होंने "खुदा के लिए " ( २००७ ) जैसी लोकप्रिय फिल्म में भी काम किया था। वो पाकिस्तान के सबसे महंगे कलाकार माने जाते हैं वो अभिनेता, गायक और मॉडल भी हैं। 'खूबसूरत' उनकी पहली हिंदी फिल्म है।
फिल्म के गीत - संगीत के बारें में बात की जाये तो यह कहा जा सकता है कि लोकप्रिय हो रहा है इंजन की सीटी में , अभी तो पार्टी शुरू हुई है , माँ का फोन और रोमांटिक गीत "नैंना " आदि गीत श्रोता सुन रहे हैं।
Thursday, September 18, 2014
गायक शबाब साबरी का दावत -ए -इश्क़ फिल्म का गीत जादू टोनेवालिया धूम मचा रहा है
यशराज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म दावत -ए -इश्क़ जिसमे परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर हैं के गाने कमाल कर रहें हैं। शबाब साबरी का गाना 'जादू टोनेवालिया' भी खूब धूम मचा रहा है। इस बारे में खुद शबाब का कहना है," मैं इस गाने के हिट होने का श्रेय म्यूजिक कम्पोज़र साजिद वाजिद को देता हूँ और अपने पिता इक़बाल साबरी और चाचा अफज़ल साबरी को जिनकी बदौलत मैं गायक बना।"
शबाब साबरी ने कई बड़े - बड़े गाने जैसे की हमका पीनी है (दबंग) , दिल मेरा मुफ्त का (एजेंट विनोद )से तेरे नैना (जय हो ), पवन उड़ाए बतिया, खोचे पठान (ज़ंजीर ),चलाओ न नैनो से बाण (बोल बच्चन )। शबाब साबरी ने अपना पहला गाना सलमान खान की फिल्म
प्यार किया तो डरना क्या के तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है से शुरू किया था।
प्यार किया तो डरना क्या के तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है से शुरू किया था।
हिंदी फिल्म --- दावत - ए - इश्क़
रिलीज़ --- १९ सितम्बर
बैनर --- यश राज फिल्म्स
निर्माता -- आदित्य चोपड़ा
लेखक , निर्देशक -- हबीब फैज़ल
कलाकार -- परिणीति चोपड़ा , आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर और करन वाही
संगीत -- साज़िद - वाज़िद
गीतकार -- कौसर मुनीर
गायक - गायिका --- सुनिधि चौहान , जावेद अली , सोनू निगम , श्रेया घोषाल , शाल्मली घोड़गडे , शादाब साबरी और कीर्ति सगठिया
हैदराबाद के माहौल में रची गयी है इस फिल्म "दावत - ए - इश्क़ " की कहानी। जिसमें दर्शकों को रोमांस , ड्रामा और भरपूर हास्य देखने को मिलेगा। और साथ में देखने को मिलेगी परिणीति और आदित्य की आकर्षक जोड़ी। ये दोनों पहली ही बार एक साथ परदे पर दिखाई देंगे। लेकिन अलग - अलग दोनों ही दर्शकों में बहुत लोकप्रिय हैं.
परिणीति की पहली फिल्म "इशकज़ादे " भी हबीब ने ही निर्देशित की थी। प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत "लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल " (२०११ ) से की। इसके बाद २०१२ में इश्कज़ादे, २०१३ में शुद्ध देसी रोमांस , २०१४ हंसी तो फंसी और अब यह "दावत -ए - इश्क़ " है।
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई और अभिनेत्री विद्या बालन के देवर हैं। आदित्य ने चैनल वी के वी जे अपने कैरियर की शुरुआत की। उनकी सबसे पहली फिल्म थी "लंदन ड्रीम्स " (२००९ ) इसके बाद एक्शन रीप्ले (२०१० ) गुज़ारिश (२०१० ) और फिर आयी सुपर हिट फिल्म आशिकी - २ (२०१३ ) में। इस फिल्म में आदित्य ने पहली बार मुख्य भूमिका अभिनीत की। अब आपके सामने हैं उनकी दूसरी मुख्य भूमिका वाली फिल्म "दावत - ए - इश्क़ ".
निर्देशक हबीब फैजल ने कई फिल्मों के संवाद और कहानी लिखी जिनमें ता रम पम पम, दो दूनी चार , बैंड बाजा बारात , लेडीज़ वर्सेज़ विकी बहल , बेवकूफ़ियाँ और दावत - ए - इश्क़ प्रमुख हैं। एक निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म थी दो दूनी चार , इसके बाद इश्कज़ादे और यह फिल्म उनकी तीसरी फिल्म कही जा सकती है।
इस फिल्म की कहानी इस प्रकार है ----
तारिक़ तरु हैदर ( आदित्य रॉय कपूर ) लखनऊ का कुक है जो की अपनी बनाई हुई बिरयानी और कबाब की खशबू और लज़्ज़तदार स्वाद से हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। जबकि दूसरी ओर गुलरेज़ गुल्लू (परिणीति ) जो की हैदराबाद की रहने वाली और जूतों की दूकान में सेल्स गर्ल का काम करती है और थक चुकी है शादी के लिए दहेज़ लेने वाले पुरुषों से मिल कर। शादी और प्यार से उसका मोह भंग हो चुका है.
क्या होता है जब ये दोनों आपस में मिलते हैं ? क्या इन दोनों की दावत - ए - इश्क़ पूरी हो पाती है ? क्या तारिक़ अपने लज़ीज़ व्यंजनों से गुलरेज़ को प्रभावित कर पाता है ? क्या गुलरेज़ को इश्क़ की दावत रास आती है ? क्या उसे तारिक के बेहतरीन पकवानों की तरह उसकी मोहब्बत भी पसंद आती है ?
हैदराबाद और लखनऊ के रहने वाले ये दोनों जब आपस में मिलते हैं तो क्या इश्क़ के कौन से गुल खिलते हैं ये जानने के लिए आप भी आइये दावत - ए - इश्क़ में और लुत्फ़ उठाइये।
इश्क़ की दावत हो और गीत - संगीत न हो ऐसा तो ही नही सकता। इस फिल्म के गीत भी पूरी तरह से चटपटे मसालों में भीगे हुए हैं। दावत - ए - इश्क़, मेरी मन्नत तू ,रंगरेली , शायराना हुई सभी गाने रोमांस की चाशनी में डूबे हुए हैं।
अरिजीत सिंह की आवाज़ का जादू
अरिजीत सिंह की आवाज़ का जादू आज हर किसी पर छाया हुआ है। वो जो भी गीत गाते हैं श्रोताओं के दिलों दिमाग पर अपना जादू चला देता है. फेम गुरुकुल (२००५ ) के प्रतियोगी अरिजीत पर संगीतकार प्रीतम की नज़र पड़ी और उनकी तकदीर ही बदल गयी। शुरू में में उन्होंने प्रीतम के साथ एक सहयोगी के रूप में काम किया.
वैसे फिल्मों में उनकी गायकी की शुरुआत मर्डर - २ के गीत "फिर मोहब्बत करने चला " से हुई लेकिन उनकी आवाज़ का जादू या यों कहे उनकी पहचान २०१३ में आयी आशिकी - २ के गीत " तुम ही हो " से हुई। उन्हें इस गीत के लिए बहुत सारे अवार्ड भी मिले। ऐसा लगा फ़िल्मी दुनिया को एक ऐसा गायक मिल गया जो हर तरह का गीत गा सकता है रोमांस से भरपूर, मस्ती मज़ा, छेड़ छाड़ से भरपूर वो जो भी गीत गाते हैं लोकप्रियता के चार्ट पर पंहुच जाता है।
अभी पिछले दिनों ही उनका नया गीत फिल्म "हैप्पी न्यू ईयर " का रिलीज़ हुआ है "मनवा लागे " और इस गीत ने इस कदर को श्रोताओं के दिलों का छूया है. लोग बार बार इसे सुनना पसंद करते हैं। इससे पहले "क्रीचर ३ डी " का "सावन आया है " समझावां (हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ) आज फिर तुम पर (हेट स्टोरी - २ ) हमदर्द (एक विलेन ) सुकून मिला (मैरी कॉम ) आदि और भी अनेकों गीत ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आवाज़ में गाया है।
आज जिस तरह उनकी आवाज़ सुनाई देती है वैसे ही २ साल पहले तक गायक मोहित चौहान की सुनाई देती थी वो भी जिस गीत को गाते थे वो लोकप्रिय हो जाता था लेकिन आज उनकी आवाज़ कहाँ है कुछ पता नही। कहीं अरिजीत के साथ भी ऐसा न हो. साल दो साल के बाद म्यूजिक कंपनी और संगीतकार किसी नए गायक को ले आये। यह सही है की समय के साथ नयी आवाज़, नए नायक, नई नायिकायें हमें पसंद आती हैं लेकिन किसी एक गायक के पीछे पड़ जाना और फिर उसे अचानक गायब कर देना यह भी अच्छी बात नहीं।
Tuesday, September 16, 2014
रेडियो जॉकी करन सिंह हिंदी फ़िल्म मैरी कॉम के राइटर बने
ऐसा कहा जाता है की सफलता उसे ही मिलती है जो मेहनत करते हैं और अपने सपनो को पूरा करने में कमी नहीं छोड़ते - रेडियो जॉकी करन सिंह ऐसे ही लेखक हैं। कई सालों से रेडियो में काम करनेवाले करन को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मैरी कॉम' मिल गयी संवाद लिखने के लिए।
करन ने बताया कि "संजय लीला भंसाली सर ने सोचा की मैं इस फिल्म के संवाद लिख सकता हूँ यह मेरे ऊपर उनका विश्वास था और मैंने उनके विश्वास को बनाये रखा। मैंने मैरी कॉम की कहानी लिखी और मेरे लिए नया सवेरा आया है। मैं हर तरह की फिल्म लिखना चाहता हूँ। मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूँ की मुझे ऐसी फिल्म मिली अपने करियर की शुरुआत करने के लिए। मैं रेडियो के शो में कवितायेँ सुनाता हूँ जो रात को आता है।"
Monday, September 15, 2014
दोस्ती का नया गाना तक धूम
पहले हमारी हिंदी फिल्मों में कई
गीत दोस्ती पर बने थे
और वो गीत श्रोताओं में खासे लोकप्रिय हुए थे यहाँ तक
आज भी जब
दोस्ती के गीतों की बात होती है तो लोग
उन्हें ही गुनगुनाना पसंद करते हैं। ऐसा ही दोस्ती का नया गीत 'तक
धूम " फिल्म "देसी कट्टे " का पिछले दिनों सुनने में
आया है जिसे दर्शकों ने भी यू
टयूब पर बहुत बार देखा है
और पसंद किया है।
दोस्ती के इस
गीत "तक
धूम " को
गाया है दो
बहुत ही लोकप्रिय गायकों ने, जिन्होंने अपनी आवाज़ से
श्रोताओं के दिलों पर राज़ कर
रखा है इनमें से एक तो
हैं हमारे कैलाश खेर और
दूसरे हैं सीमा पार के गायक राहत फतेह अली
खान। ये दोनों ही गायक ऐसे
हैं जब भी
इनका कोई भी
नया गीत रिलीज़ होता है तो
संगीत के दीवाने उनके दीवाने हो जाते हैं और
सोचिये जब ये
दोनों एक ही
गाने को साथ
में गाये तो
क्या होगा ?
कैलाश खेर ने
अपने इस गीत
के बारें में
कहा कि ," हाँ
काफी अरसे के
बाद इस तरह
का दोस्ती का गीत आया है।
यह गीत मेरे लिए इस वजह
से भी
मायने रखता है
क्योंकि यह गीत
सिर्फ फिल्म में
ही दोस्ती का गीत नही है
बल्कि यह मेरे और राहत की
दोस्ती का गीत
भी है। "
"तक
धूम" गीत
को लिखा, संगीत बद्ध और गाया है खुद कैलाश खेर ने। दोस्ती के इस
नये तराने को
सुनिये और अपने दोस्तों के साथ
गुनगुनाइये "तक
धूम तक धूम"
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...