हिंदी फिल्म - सिटीलाइट्स
निर्देशक -- हंसल मेहता
निर्माता -- मुकेश भट्ट
फिल्म मेट्रो मनीला पर आधारित
कलाकार -- राज कुमार रॉव , पत्रलेखा
संगीतकार -- जीत गांगुली
बैक ग्राउंड स्कोर -- राजू सिंह
निर्देशक -- हंसल मेहता
निर्माता -- मुकेश भट्ट
फिल्म मेट्रो मनीला पर आधारित
कलाकार -- राज कुमार रॉव , पत्रलेखा
संगीतकार -- जीत गांगुली
बैक ग्राउंड स्कोर -- राजू सिंह
इस फिल्म की चर्चा इस वजह से विशेष रूप से हो रही है क्योंकि एक बार फिर निर्देशक हंसल मेहता और राजकुमार राव की जोड़ी की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले इन दोनों ने फिल्म 'शाहिद' में अपना जलवा दिखाया था। इसी फिल्म के लिये राज कुमार को राष्ट्रीय पुरूस्कार मिला था.
फिल्म की कहानी एक राजस्थान के किसान के इर्द गिर्द घूमती है जो कि अपनी जीविका के लिए मुंबई आता है और कैसे उसके सपने टूट जाते हैं सपनो के इस शहर में
राज कुमार के अभिनय के प्रशंसक हैं तो यह फिल्म देखना तो बनता ही है. हंसल मेहता, राजकुमार राव और महेश भट्ट का जुड़ना कुछ तो दर्शकों के लिए अच्छा लाया है। जिंदगी की हकीकत से परिचय कराती है यह फिल्म। इस फिल्म के गीत भी काफी लोकप्रिय हैं "मुस्कुराने की वजह तुम हो" गीत विशेष रूप बहुत लोकप्रिय है.
No comments:
Post a Comment