
अब उन्होंने दो बँगला फिल्मों “कालिंग बेल” और “गेम” में
गीत गाये हैं. फिल्म “कालिंग बेल” जिसका गीत “बाजे रे कालिंग बेल” और दूसरी फिल्म “गेम”
है जिसका गीत “बम चिकी चिकनी चिकी” है दोनों ही गीत श्रोताओं में लोकप्रिय हो रहे हैं
क्योंकि जहाँ इन गीतों में संगीत बहुत ही अच्छा है वहीँ नकाश की आवाज़ भी सुनने में
अच्छी लग रही है. ये दोनों गीत भी नकाश के
पिछले गीतों की तरह छेड़ छाड़ और मस्ती से भरपूर हैं.
No comments:
Post a Comment