लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूज़िक फेस्टिवल २० साल में एक सांस्कृतिक लैंडमार्क भारत और दुनिया भर में बन गया है। २० साल पुरे होने पर डॉक्टर एल सुबर्मण्यम और कविता कृष्णमूर्ती ने राष्ट्रपति प्रनब मुख़र्जी को कॉफ़ी टेबल बुक भेंट की।
इस क़िताब में फ़ोटोज़, इंटरव्यूज, आर्टिकल और ३०० कलाकारों के बारे में लिखा है जिन्होंने इस लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लिया है।
ये लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूज़िक फेस्टिवल की शुरुआत डॉक्टर एल सुबर्मण्यम और विजी सुब्रमण्यम ने १९९२ में की थी। इसे अपने पिता और गुरु प्रोफेसर वी लक्ष्मीनारायना को ट्रिब्यूट किया। और तभी से ये फेस्टिवल का कॉन्सर्ट पूरी दुनिया में होता आ रहा है जहाँ एक साथ २ लाख़ से ज़्यादा लोग आते हैं।
No comments:
Post a Comment