Friday, May 30, 2014

शौकत खान जो मेहबूब खान के बेटे हैं ,इन्होने १० लाख वर्कर्स के वेलफेयर के लिए ऍफ़ डब्लू आई सी ई को दिये


शौकत खान और इक़बाल खान जो स्वर्गीय मेहबूब खान के बेटे हैं, इन्होने मज़दूर के वेलफेयर के लिए फेडरेशन को १० लाख रुपये डोनेट किये क्यूंकि उनके पिता मरहबूब खान ने अपनी ज़िन्दगी वर्कर के तौर पर मुंबई में १९२७ में शुरू की थी। इस इवेंट में निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला और एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा भी आये थे। शौकत खान ने चेक धर्मेश तिवारी को दिया जो फेडरेशन के प्रेसीडेंट हैं। शौकत खान ने बताया की मेहबूब स्टूडियो की शुरुआत १९५४ में की गयी थी। मेहबूब खान की फिल्म मदर इंडिया भारत की पहली फिल्म थी जो ऑस्कर में गयी थी। मेहबूब खान का निधन १९६४ में हुआ था।

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...